ग्राम मुरल्ला से लेकर रतनपुर फाटे तक सड़क का हुआ घटिया निर्माण
बड़वाह (निप्र) - सरकार विकास कार्य कराने के लिए चाहे कितनी भी प्रयत्नशील रहे। लेकिन भ्रष्टाचारी उनकी मंशा पर पानी फेरने में बिलकुल भी पीछे नहीं हटते है। समीपस्थ ग्राम मुराल्ला में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। जहां ग्राम वासियों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मुराल्ला से लेकर रतनपुर फाटे तक करीब 5 किलोमीटर का नवीन डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था। इसका टेंडर पुणे की अयान कंट्रक्शन कंपनी ने लिया और गत 4 माह पूर्व कंपनी के ठेकेदार द्वारा इस सड़क पर लगभग 3 मीटर का डामरीकरण किया गया था। कुछ ही दिनों में सड़क के कई हिस्से दबने लगे तो,कही पर डामर उखड़ गया। नवीन सड़क की यह स्थिति देख निर्माणकर्ता एजेंसी ठेकेदार के खिलाफ ग्रामवासियों में आक्रोश पनप गया। और इसकी शिकायत इन्होंने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को कर दी। जिसके बाद जिले में विकास समन्वय और निगरानी दिशा बैठक हुई। जिसमें सांसद पाटिल ने सड़क के घटिया निर्माण को लेकर जिम्मेदार विभाग के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। वही मौजूद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से मामले की जांच कर उक्त निर्माणकर्ता एजेंसी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही बैठक में मौजूद प्रधानमंत्री सड़क योजना विभाग के असिस्टेंट मैनेजर एसपी चौरसिया को जांच के लिए निर्देशित करते हुए निर्माण कार्य में अनियमितता पाई जाने पर उनकी मॉनिटरिंग पर सवाल कर लताड़ लगाई। मामले की निष्पक्ष जांच करने के दिशा-निर्देश दिए।
बारिश खत्म होने के बाद कराएंगे मरम्मत
प्रतिनिधि से हुई बातचीत में प्रधानमंत्री सड़क योजना के विभाग के मैनेजर चौरसिया ने बताया कि निर्माणकर्ता एजेंसी के ठेकेदार द्वारा जहां-जहां सड़क का घटियापूर्ण निर्माण कार्य किया गया है बारिश खत्म होने के बाद उस स्थान पर मरम्मत कराएंगे। सड़क में जो भी अनियमितता पाई गई है,उसको लेकर भी संबंधित निर्माण कंपनी के ठेकेदार से जवाब-तलब कर कार्रवाई हेतु पत्राचार किया जाएगा। बैठक में खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल, सांसद समंवयक जितेंद्र सुराणा, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला सीईओ आदि अधिकारी उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment