जल जीवन मिशन के तहत नल-जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन
बड़वाह (निप्र) - बड़वाह,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को इंदौर रोड स्थित शासकीय अस्पताल में पौधारोपण कर करीब 155 यूनिट रक्तदान हुआ। यह कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और भाजपा नगर मंडल व भाजयुमो के संयुक्त तत्वाधान में किया। जिसमें सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक सचिन बिरला,भाजपा जिला महामंत्री महीम ठाकुर,नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपालसिंह तोमर,नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, आदि शामिल हुए। मंडल मीडिया प्रभारी अंतिम केवट ने बताया कि कार्यक्रम को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी का जन्मदिन केक काटने वाला नहींं है। बल्कि सेवा कार्य करने का संकल्प है। जरूरतमंद व गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य है। विधायक बिरला ने कहा कि आज खुशी का अवसर है। पूरे विश्व में भारत देश की धाक जमानेे वाले पीएम मोदीजी का जन्मदिवस है। और उनकी दीर्घायु के लिए कामना करते है। नगर पालिका अध्यक्ष राकेेश गुप्ता नेेेे अपने उद्बोधन में अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापित करनेे की मांग की। जिस पर सांसद पाटिल और विधायक बिरला ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर शीघ्र ब्लड बैंक लाने की बात कही। स्वागत-भाषण के बाद अतिथियों द्वारा रक्तदान स्थल का जायजा लिया और रक्तदान करने वाले लोगों का हालचाल पूछा। इस दौरान मंडल महामंत्री रवि ऐरन,मंडल उपाध्यक्ष महेन्द्र अमई,भाजयुमो नगर अध्यक्ष यश चौरसिया,संजय जैन,महेश वर्मा,बंटी लोड,रवि कौशल सहित स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉक्टर सुनील वर्मा,अस्पताल स्टॉफ आदि उपस्थित रहा। इस शिविर में सीआईएसएफ केे जवानों रक्तदान किया गया।
शाम 4:30 बजे सांसद ज्ञानेश्वर पाटील व विधायक सचिन बिरला ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जयमलपुरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान विश्वकर्मा का पूजन-अर्चन किया। व विश्वकर्मा समाज के सामुदायिक भवन के लिए सांसद पाटिल ने दो लाख व विधायक बिरला ने पांच लाख रूपये देने की घोषणा की। वही नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने विश्वकर्मा समाज के बच्चो को प्रातः उठकर माता पिता के चरण स्पर्श करने की प्रेरणा दी। विधायक और सांसद ने इन "श्रवण कुमारो" के प्रोत्साहन हेतु 5-5 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। शाम 5 बजे सांसद व विधायक ने ग्राम सिरलाय में स्थित पीएचई कार्यालय में 378 लाख रुपए की लागत से होने वाले जल जीवन मिशन के तहत नल-जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया।
Comments
Post a Comment