इंदौर (ब्यूरो) - ''हिंदू लड़की से संबंध बनाने से हमें जन्नत मिलती है'' ये कहकर इंदौर में एक दलित गर्भवती युवती गैंगरेप हुआ है. युवती रेपिस्ट के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन इस्लाम में ये सब चलता है कहकर उसका बारी-बारी के रेप किया गया. पुलिस ने गर्भवती से गैंगरेप करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों के नाम प्रिंस, अफजल, अरबाज, और शाहिद उर्फ सैय्यद है. समोसे खिलाकर कमरे पर ले गए मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि अफजल ने उसे प्रपोज किया और कहां कि वो उसे पसंद करता है. इसके लिए वो नौकरी के साथ उसे अलग से भी पैसे देने को तैयार है. हालांकि युवती ने इसके बाद अफजल से दूरी बना ली. फिर अगस्त में फिर प्रिंस सैयद ने महिला को नौकरी देने का ऑफर किया और मिलने बुलाया. वहां जब युवती पहुंची तो कार में सैयद, अरबाज, और अफजल थे. वहां उन्होंने मुझे समोसे खिलाए और मैं बेहोश हो गई. फिर विजयनगर के एक सूने कमरे में ले जाकर वहां इन्होंने सेक्स की डिमांड की. हमारे समाज में सब चलता है युवती ने बताया कि समोसे खाने के बाद उसे होश नहीं था, उसे बहुत चक्कर ...