Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

गर्भवती महिला से गैंगरेप का आरोपी अफजल बोला 'इस्लाम में सब चलता है

 इंदौर (ब्यूरो) -   ''हिंदू लड़की से संबंध बनाने से हमें जन्नत मिलती है'' ये कहकर इंदौर में एक दलित गर्भवती युवती गैंगरेप हुआ है. युवती रेपिस्ट के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन इस्लाम में ये सब चलता है कहकर उसका बारी-बारी के रेप किया गया. पुलिस ने गर्भवती से गैंगरेप करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों के नाम प्रिंस, अफजल, अरबाज, और शाहिद उर्फ सैय्यद है.  समोसे खिलाकर कमरे पर ले गए मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि अफजल ने उसे प्रपोज किया और कहां कि वो उसे पसंद करता है. इसके लिए वो नौकरी के साथ उसे अलग से भी पैसे देने को तैयार है. हालांकि युवती ने इसके बाद अफजल से दूरी बना ली.  फिर अगस्त में फिर प्रिंस सैयद ने महिला को नौकरी देने का ऑफर किया और मिलने बुलाया. वहां जब युवती पहुंची तो कार में सैयद, अरबाज, और अफजल थे. वहां उन्होंने मुझे समोसे खिलाए और मैं बेहोश हो गई. फिर विजयनगर के एक सूने कमरे में ले जाकर वहां इन्होंने सेक्स की डिमांड की. हमारे समाज में सब चलता है युवती ने बताया कि समोसे खाने के बाद उसे होश नहीं था, उसे बहुत चक्कर ...

उमा भारती ने किया स्पष्ट मुख्यमंत्री दौड़ में नहीं, शराबंदी को लेकर जारी रहेगा संघर्ष

  भोपाल/रायसेन (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. उनका यही अंदाज आज एक बार फिर देखने को मिला, रायसेन पहुंची उमा भारती ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया. जिसकी चर्चा प्रदेश किया सियासी गलियारों में शुरू हो गई है. उमा भारती से जब मुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर बताया. उन्होंने सीएम बनने के कयासों पर तल्ख लहजे में जवाब देते हुए कहा कि जो लोग यह सोचते हैं कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगी वह छोटे दिमाग के लोग हैं, उमा भारती ने कहा कि वह केवल पार्टी के लिए काम करती है. पार्टी जो भी आदेश देती है वह उस पर काम करती हैं.'' उमा भारती ने कहा कि ''वह कभी भी मुख्यमंत्री की रेस में नहीं रही, मेने उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का भी मना कर दिया था, मेरा मुख्यमंत्री बनना या न बनने की बात नहीं है प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना चाहिए. इसलिए प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनी. इसलिए प्रदेश में बीजेपी की सरकार बननी चाहिए.''  शराबबंदी के लिए पथ संचलन क...

गरबा पंडाल में जबरन घुसे 3 मुस्लिम युवक, बजरंग दल का आरोप "पुलिस ने ध्यान नहीं दिया"

 उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - इंदौर में गरबा पंडाल में मुस्लिम युवकों की एंट्री को लेकर हुए बवाल के बाद ऐसा ही एक मामला धार्मिक नगरी उज्जैन से आया है. जहां बीती रात करीब 11 बजे शहर के VIP कोठी रोड स्थित कालिदास अकादमी परिसर में गरबा आयोजन चल रहा था. इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली की गरबा पंडाल में मुस्लिम युवक प्रवेश कर गए हैं, जिसके बाद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पंडाल में घुस कर चेक करना शुरू किया इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने तीन मुस्लिम युवकों को पकड़ कर पिटाई कर दी. तीन मुस्लिम युवकों को घेर कर पीटा गरबा पंडाल में मुस्लिम युवकों की जानकारी होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भीड़ में घुस कर चेक करना शुरू किया और मंच से भी सार्वजनिक रूप से कहा कि कोई मुस्लिम युवक पंडाल में है तो सामने आ जाए. इसी दौरान एक युवक उनके हाथ लग गया और हिंदू संगठनों ने पिटाई कर कपड़े फाड़ दिए. वहीं दो युवक भाग रहे थे, जिसको बाहर घेर लिया और जमकर पीटा. बहुत मुश्किल से गरबा आयोजकों ने मंच पर चढ़ाकर बचाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रात में ही तीनों युवकों को...

छठी बार स्वच्छता का सरताज बना इंदौर, जश्न में झूम उठा हर इंदौरी

 इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश का इंदौर स्वच्छता के मामले में एक बार फिर से सिरमौर बना है. इंदौर देश के एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की रेस में नंबर वन रहा. यह अवार्ड लेने इंदौर से 22 लोगों की टीम पहुंची थी, जिसमें सांसद शंकर लालवानी के साथ पार्षद पुष्यमित्र भार्गव के अलावा नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल मौजूद थी. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने यह सम्मान इंदौर को दिया. शहर में जश्न का माहौल है. लोग घरों के आगे पटाखे जला रहे हैं, वही एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दी जा रही है. सड़कों पर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना भी हो रहा है. जश्न के माहौल में सफाई मित्र और सफाई दीदियां भी पीछे नहीं है. सफाई दीदी अपने हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों पर नाचती हुई दिखाई दी. 11 स्थानों पर हुआ लाइव प्रसारण शहर के 11 अलग-अलग स्थानों पर दिल्ली में हो रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. जैसे ही इंदौर को नंबर वन का खिताब मिला सभी इंदौरी झूम उठे और एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां देने लगे. इंदौर सफाई को त्यौहार की तरह मनाता है यही एक वजह है कि हम लगातार छठवीं बार नंबर 1 का खिताब अपने नाम कर पाए हैं. शह...

भोपाल में बैठकर अलकायदा के लिए काम कर रहे थे जेएमबी के आतंकवादी

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो सागर मेहता) - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के तार अलकायदा से जुड़ रहे थे. यह कनेक्शन इसलिए सामने आ रहा है क्योंकि कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ भोपाल सेंट्रल जेल में बंद जमात ए मुजाहिदीन बांग्लादेश आतंकी संगठन के दो आतंकियों को प्रोडक्शन वारंट पर अपने साथ ले गई थी. इन आरोपियों पर वहां यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इन्हें इसलिए प्रोटेक्शन वारंट पर लिया गया क्योंकि बंगाल में पकड़े गए अलकायदा के आतंकियों ने इन दोनों आतंकियों के नाम बताए हैं. कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश एटीएस ने भोपाल के ऐशबाग इलाके से जेएमबी के कई आतंकियों को गिरफ्तार किया था. यह मामला अंतर्राष्ट्रीय होने की वजह से एनआईए ने जांच अपने हाथ में ले ली थी. एनआईए अब इस मामले की जांच कर रही है. गिरफ्तार किए गए आतंकी इस वक्त भोपाल सेंट्रल जेल में बंद हैं. उन्हीं जेएमबी आतंकवादियों में से 2 आतंकी ऐसे भी हैं जिनका कनेक्शन अलकायदा आतंकी संगठन से है. जेएमबी आतंकवादियों का अलकायदा से कनेक्शन भोपाल के जेएमबी आतंकवादियों का अलकायदा से कनेक्शन है इस बात का खुलासा पश्चिम बंगाल एसटीएफ की जांच पड़ताल में हुआ....