भोपाल/रायसेन (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. उनका यही अंदाज आज एक बार फिर देखने को मिला, रायसेन पहुंची उमा भारती ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया. जिसकी चर्चा प्रदेश किया सियासी गलियारों में शुरू हो गई है. उमा भारती से जब मुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर बताया. उन्होंने सीएम बनने के कयासों पर तल्ख लहजे में जवाब देते हुए कहा कि जो लोग यह सोचते हैं कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगी वह छोटे दिमाग के लोग हैं, उमा भारती ने कहा कि वह केवल पार्टी के लिए काम करती है. पार्टी जो भी आदेश देती है वह उस पर काम करती हैं.'' उमा भारती ने कहा कि ''वह कभी भी मुख्यमंत्री की रेस में नहीं रही, मेने उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का भी मना कर दिया था, मेरा मुख्यमंत्री बनना या न बनने की बात नहीं है प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना चाहिए. इसलिए प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनी. इसलिए प्रदेश में बीजेपी की सरकार बननी चाहिए.''
शराबबंदी के लिए पथ संचलन करेंगी उमा भारती
एमपी में पूर्व सीएम उमा भारती शराबबंदी के लिए आज भोपाल में पथ संचलन करेंगी. नशा मुक्ति के लिए सरकार के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भी होंगी शामिल. कर्फ़्यू वाली माता और काली मंदिर में आरती के बाद नीलम पार्क तक पथ संचालन करेगी. शराब बंदी और नशा के ख़िलाफ़ गांधी प्रतिमा के सामने रखा जाएगा दो मिनट का मौन.
Comments
Post a Comment