मुमुक्षु श्री पवन जी कासवा रतलाम, श्री प्रांशुक जी काठेड़ हाटपिपलिया, श्री प्रियांश जी लोढ़ा थांदला हुए वितरागी
दीक्षा महोत्सव हुआ संपन्न हाटपीपल्या (निप्र) - महान राष्ट्र भारत के गौरव आचार्य भगवंत पूज्य गुरुदेव श्री उमेश मुनि जी महाराज साहब की कृपा, आगम विशारद, बुद्धपुत्र, प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेंद्र मुनि जी महाराज साहब, श्री गुलाब मुनि जी महाराज साहब, संयत मुनि मसा, धर्मेंद्र मुनि म सा, संदीप मुनि मसा, आदि थाना 18 सौम्या मूर्ति मधुबाला महाराज साहब ,सरलमना मुक्तिप्रभा महाराज साहब ,संयम रुचिका स्वयंप्रभा महाराज साहब ,पुण्यशीला महा सा, आदि थाना 35 के सानिध्य में सोमवार सुबह तीनों मुमुक्षु ओं को दीक्षा दिलाई गई दीक्षा से पहले विधि विधान के अनुसार तीनों तीनों मुमुक्षुओ के केश लोचन किए गए तत्पश्चात दीक्षार्थी के वस्त्र धारण कर दीक्षा पंडाल में पहुंचे यहां पर करीबन 3 घंटे चली प्रक्रिया के दौरान दीक्षा समारोह सूत्र वाचन के साथ पारंपरिक प्रक्रिया हुई उसके बाद शिक्षार्थियों को दीक्षा के वस्त्र धारण करवाए गए इस आयोजन में देश भर से कई जगह के जैन समाज के लोग उपस्थित हुए करीब 4से5 हजार लोगों की उपस्थ...