Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

मुमुक्षु श्री पवन जी कासवा रतलाम, श्री प्रांशुक जी काठेड़ हाटपिपलिया, श्री प्रियांश जी लोढ़ा थांदला हुए वितरागी

                       दीक्षा महोत्सव हुआ संपन्न   हाटपीपल्या (निप्र)  - महान राष्ट्र भारत के गौरव आचार्य भगवंत पूज्य गुरुदेव श्री उमेश मुनि जी महाराज साहब की कृपा, आगम विशारद, बुद्धपुत्र, प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेंद्र मुनि जी महाराज साहब, श्री गुलाब मुनि जी महाराज साहब, संयत मुनि मसा, धर्मेंद्र मुनि म सा, संदीप मुनि मसा, आदि थाना 18 सौम्या मूर्ति मधुबाला महाराज साहब ,सरलमना मुक्तिप्रभा महाराज साहब ,संयम रुचिका स्वयंप्रभा महाराज साहब ,पुण्यशीला महा सा, आदि थाना 35 के सानिध्य में सोमवार सुबह तीनों मुमुक्षु ओं को दीक्षा दिलाई गई दीक्षा से पहले विधि विधान के अनुसार तीनों तीनों मुमुक्षुओ के केश लोचन किए गए तत्पश्चात दीक्षार्थी के वस्त्र धारण कर दीक्षा पंडाल में पहुंचे यहां पर करीबन 3 घंटे चली प्रक्रिया के दौरान दीक्षा समारोह सूत्र वाचन के साथ पारंपरिक प्रक्रिया हुई उसके बाद शिक्षार्थियों को दीक्षा के वस्त्र धारण करवाए गए इस आयोजन में देश भर से कई जगह के जैन समाज के लोग उपस्थित हुए करीब 4से5 हजार लोगों की उपस्थ...

राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिलाध्यक्ष श्री मंसूरी सपत्निक पवित्र उमराह यात्रा पर

हाटपीपल्या (निप्र) - उमराह यात्रा पवित्र काबा (मालिक के पवित्र घर) के लिए 'एक यात्रा' हैं । जिसे करने के लिए राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिलाध्यक्ष मदीना मस्जिद सदर एहसान भाई मंसूरी सपत्निक यात्रा के लिए समारोह पूर्व आयोजन के साथ रवाना हुए । उपरोक्त अवसर पर नगर एवं क्षेत्र से आए विशिष्ट, प्रबुद्ध, गणमान्य लोगों ने उनका पुष्पमाला से अभिनंदन कर उनकी पवित्र यात्रा के लिए मंगल शुभकामनाएं अर्पित की । उपरोक्त अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि राजेश तंवर, हारून मंसूरी, बंसीलाल तंवर, ज्योतिषाचार्य कन्हैया लाल सोनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री, शफी मंसूरी, कान्हा मिस्त्री, इरशाद मंसूरी, मनोहर भाटिया, बंटी गरोठिया, पप्पू श्रीनाथ, शाकिर मंसूरी, नौशाद पटेल, सलीम मंसूरी, करीम खान आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे । _____________________________________________------------------------------------------------------------------------ पार्षद पिंटू जमोड़िया ने बाबा रामदेव मंदिर निर्माण हेतु दान की ₹10 हजार की राशि. हाटपीपल्या - दान धर्म का मूल हैं, पाप मूल अभिमान ! उक्त पंक्ति क...

जिलाध्यक्ष संतोष वर्मा एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष मुकेश परमार घोषित

अखिल भारतीय युवा सर्व सेन समाज की जिला कार्यकारिणी हुई घोषित हाटपीपल्या (निप्र) - अखिल भारतीय युवा सर्व सेन समाज की बैठक नगर के विश्वकर्मा धाम में आयोजित की गई ! बैठक के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय युवा सर्व सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष परमार के मुख्य अतिथि में बैठक आयोजित की गई ! विशेष अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर भाटिया के विशेष आतिथ्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष परमार द्वारा देवास जिले की जिला कार्यकारिणी घोषणा की गई!जिसमें अखिल भारतीय युवा सर्व सेन समाज का जिलाध्यक्ष संतोष वर्मा, उपाध्यक्ष पवन परमार बरखेड़ा सोमा, महेश वर्मा भटोनी, सुनील वर्मा अगुर्ली, रमेश वर्मा गोला बनाया गया! महासचिव अनिल वर्मा छतरपुरा एवं संगठन मंत्री मुकेश वर्मा को बनाया गया प्रदेश कार्य समिति में देवीलाल वर्मा व राजेंद्र परमार को शामिल किया गया ! साथ ही प्रतिवर्षानुसार देवास जिले के हाटपिपल्या मे होने वाले रामनवमी के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का अध्यक्ष मुकेश परमार को बनाया गया। साथ ही बैठक में सर्व सम्मति से राम नवमी के अवसर पर आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। इस अव...

घर में शराब के लिए परमिट के नियम पर कांग्रेस-बीजेपी में रार, हर घर में बार बनाने का सरकार पर आरोप

 सरकार की शराब नीति पर भिड़े कांग्रेस और बीजेपी कांग्रेस का आरोप, युवाओं को नौकरी के बदले शराब दे रही सरकार बीजेपी का पलटवार- कांग्रेस सरकार में भी था यही नियम भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में घर में बड़े जश्न के आयोजन के दौरान शराब पीने-पिलाने के लिए 500 रुपये में परमिट जारी किए जाने के नियम को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर तंज कसा है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा राज्य में ‘हर घर को बार बनाना चाहती है।’ दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि यह नियम नया नहीं है। राज्य में कांग्रेस सरकार के दौरान भी यही नियम था। आबकारी विभाग का भी कहना है कि यह नियम पहले से है। सरकार इस पर जोर दे रही है कि लोग इसका उल्लंघन न करें। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार 500 रुपये के शुल्क पर घरों में पार्टियों के दौरान शराब पीने का परमिट जारी कर युवाओं को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी बेरोजगारी से युवाओं का ध्यान हटाने के लिए उन्हें बर...

बड़े भाई-छोटे भाई' के शीतयुद्ध से परेशान कांग्रेस आलाकमान, संतुलन साधने की मजबूरी

 राहुल गांधी के सामने सतह पर आई एमपी कांग्रेस की गुटबाजी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच शीतयुद्ध से आलाकमान बेचैन संतुलन साधने की कोशिश में दूसरे नेताओं को दी जा रहीं अहम जिम्मेदारियां भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में कांग्रेस के भीतर तेजी से समीकरण बदलने लगे हैं। बड़े भाई-छोटे भाई की जोड़ी के रूप में मशहूर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की अंदरूनी खेमेबाजी अब सतह पर आने लगी है। इसके साथ पार्टी के दूसरे नेता भी मुखर हो गए हैं। अगले साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी हाईकमान संतुलन बिठाने की रणनीति पर काम कर रहा है। सिंधिया की विदाई के बाद भी नहीं रुकी गुटबाजी एमपी कांग्रेस में गुटबाजी किसी से छिपी नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की पार्टी से विदाई के बाद गुटबाजी खत्म होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन यह मृग मरीचिका ही साबित हुई। सिंधिया की विदाई में अहम भूमिका निभाने वाली कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी शुरुआत में मिलकर काम करती रही, लेकिन चुनाव नजदीक आते ही दोनों के बीच शीतयुद्ध शुरू हो गया। इस बीच, इन दोनों से अलग नेताओं के भी अपने गुट बन गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्...

नेपानगर नागरिक सहकारी बैंक में 8.85 करोड़ का घोटाला, 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बुरहानपुर (निप्र) - नेपानगर नागरिक सहकारी बैंक में करीब 8.85 करोड़ के आसपास घोटाला उजागर हुआ था। इसकी जांच कुछ माह पहले अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कलेक्टर को सौंपी थी। मामले में सहकारिता विभाग ने बैंक प्रबंधन को दो माह का समय दिया था कि वह बैंक के जमाकर्ताओं का पैसा वापस लौटाए, लेकिन प्रबंधन द्वारा केवल कुछ ग्राहकों को ही ब्याज की राशि लौटाई जा रही थी जबकि मूलधन नहीं दिया जा रहा था। यहां करीब 650 से अधिक जमाकर्ताओं का करोड़ रूपया अटका है। समय सीमा देने के बाद भी करीब 4 माह तक राशि अदा न करने की स्थिति में सहकारिता विभाग का जांच दल बुधवार रात नेपानगर पहुंचा। रात करीब 2 बजे तक दस्तावेज खंगाले गए। इसके बाद नेपानगर थाने पहुंचकर 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। इस दौरान सहकारिता उप पंजीयक भी अफसर, कर्मचारियों के साथ थाने पहुंची थीं सहकारी निरीक्षक की शिकायत पर दर्ज हुआ केस सहकारिता निरीक्षक पांडुरंग सोनवणे की शिकायत पर 16 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया। जिसमें कैशियर सुरेश वानखेड़े, प्रबंधक सुभाष यादव, लेखापाल मुकेश तायड़े, तत्कालीन प्रबंधक शैलेष मांडले, उपाध्यक्ष सुभाष पाटिल, संचा...

प्रदेश में आठ फर्माें पर एटीएस में एफआइआर

लोहा स्क्रैप नाम से पंजीकृत थी फर्म,पांच फर्म इंदौर की और दो भोपाल की जीएसटी ने टेरर फंडिंग की आशंका में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड में दर्ज कराया है मामला ग्वालियर (ब्यूरो) - स्टेट जीएसटी विभाग ने प्रदेश की आठ फर्माें पर एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड में मामला दर्ज कराया है। इन सभी फर्माें पर टेरर फंडिंग किए जाने की आशंका है, जिसके चलते जीएसटी ने यह बड़ी कवायद की है। एटीएस ने इन फर्माें की जांच शुरू कर दी है। इनमें पांच फर्म इंदौर, दो भोपाल और एक फर्म ग्वालियर की है। ग्वालियर की जो फर्म ट्रैक हुई है, उसने अपने पते में यादव बाजार ग्वालियर का पता लिखवाया था, जो फर्जी है। यह फर्म किसी साजिद के नाम पर रजिस्टर्ड की गई थी और कारोबार लोहा स्क्रैप प्रदर्शित किया गया था। इसपर 2019 में कार्रवाई हुई थी और यह बोगस फर्म के रूप में ट्रैक की गई थी। प्रदेश में अब जीएसटी विभाग ने सर्कुलर ट्रेडिंग करने की जानकारी मिलते ही एटीएस को मामले की जानकारी सौंपी। ग्वालियर जीएसटी कार्यालय से इस फर्म की पूरी जानकारी भी भेज दी गई थी। यहां बता दें कि स्टेट जीएसटी विभाग ने पांच इंदौर,भोपाल की दो और एक ग्वालियर की फर्म सहित आठ...

23 मार्च से शासकीय व निजी स्कूलों में होगी पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं

भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश के स्कूलों में पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा 23 मार्च से शुरू होगी। सभी प्रश्नपत्र राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से भेजे जाएंगे। परीक्षा में विद्यार्थियों को 60 अंकों के प्रश्नों का उत्तर देना होगा। इसमें 10 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न, 30 अंक के लघुउत्तरीय और 20 अंक के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही प्रोजेक्ट व अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर 40 अंक मिलेंगे। बता दें कि 13 वर्षों बाद पांचवीं-आठवीं की परीक्षा बोर्ड की तर्ज पर कराई जा रही है। 2013 में एमपी बोर्ड ने दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा कराना बंद कर दिया था। इसके बाद से स्थानीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित की जाती थी। इसे अब दोबारा लागू किया गया है। एमपी बोर्ड के पाठ्यक्रम पर आधारित निजी स्कूलों में भी परीक्षा ली जाएगी। पिछले वर्ष सिर्फ सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। इस बार शहर में सरकारी स्कूलों के करीब 26592 छात्र परीक्षा देंगे, जिसमें पांचवीं के 12841 व आठवीं के 13752 छात्र शामिल हैं। इसके अलावा प्राइवेट स्कूल में पांचवीं के 27611 और आठवीं के 26096 छात्र ...

माक ड्रिल में बंद मिले 34 आक्सीजन प्लांट, 32 में 90 प्रतिशत से कम मिली शुद्धता

 भोपाल (राज्य ब्यूरो) -   अभी तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दावा कर रहे थे कि सभी आक्सीजन जनरेशन प्लांट क्रियाशील हैं, लेकिन मंगलवार को प्रदेश भर में हुई माकड्रिल में सच्चाई सामने आ गई है। कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर माकड्रिल में प्रदेश के 195 में से 34 प्लांट बंद मिले हैं। 32 प्लांटों में आक्सीजन की शुद्धता 90 प्रतिशत से कम मिली है। इसके अलावा कुछ अस्पतालों में आक्सीजन आपूर्ति का दबाव मापदंड के अनुरूप नहीं मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर प्रदेश भर में माकड्रिल की गई थी। अब यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जा रही है। बता दें कि ज्यादातर अस्पतालों में आक्सीजन जनरेशन प्लांट पीएम केयर फंड से लगाए गए हैं। संचालन के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था करने का काम राज्य सरकार का है। हर तीन महीने में माकड्रिल कर यह देखना है कि यह क्रियाशील हैं या नहीं, लेकिन कई जिलों में इस पर ध्यान नहीं दिया गया। जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के कारण अधिकारियों ने अनदेखी की। उधर, स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि माकड्रिल में छोटी-मोटी कमियां मिली हैं जिन्...

19 नगरीय निकायों में मतदान 20 जनवरी को, क्षेत्र में आदर्श संहिता प्रभावशील

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 19 नगरीय निकायों का चुनाव कार्यक्रम बुधवार को घोषित कर दिया है। इसके साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। मतदान 20 जनवरी को सुबह सात से शाम पांच बजे तक ईवीएम से कराया जाएगा। इन निकायों का कार्यकाल इसी माह पूरा हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर से चुनाव की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा और नाम निर्देशन-पत्र लेने का क्रम शुरू होगा, जो छह जनवरी 2023 (दोपहर तीन बजे) तक लिए जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जांच सात जनवरी को होगी और नौ जनवरी तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी किया जाएगा। मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 23 जनवरी को सुबह नौ बजे से की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केंद्र हैं। जिन पर पांच लाख सात हजार 308 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें से दो लाख 60 हजार 301 पुरुष, दो लाख 46 हजार 969 महिला और 38 अन्य मतदाता हैं। यहां होने हैं चुनाव राज्य नि...

नये साल से पहले आबकारी विभाग के स्टोर से ही चोरी हो गई शराब,

 नर्मदापुरम (ब्यूरो) - नर्मदापुरम आबकारी कार्यलय के मालखाने में शराब तस्करों ने ही सेंधमारी कर हजारों रुपये की देशी एवं विदेशी शराब चोरी कर ली. इससे आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया. अनान-फानन में विभाग द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया और उनके पास से 4 पेटी अंग्रेजी शराब और 2 पेटी बियर की जब्त की. इस मामले का खुलासा होते ही आबकारी विभाग की नींद उड़ गई. 8 दिन पहले अवैध शराब बेचने के मामले में जिन तस्करों को आबकारी ने पकड़ा था. उन्हीं तस्करों ने मालखाने में रखी शराब पर हाथ साफ कर दिया.  आबकारी विभाग से साफ की पेटी दरअसल जिला आबकारी कार्यालय के मालखाने में मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात कार्यालय की बाउंड्रीवाल कूदकर अज्ञात चोर कार्यालय के अंदर घुस गए और मालखाने के रूम का ताला तोड़कर शराब की पेटियां चुराकर ले गए. बुधवार को सुबह जब कॉन्स्टेबल नर्मदा प्रसाद मेहरा कार्यालय खोलने के लिए पहुंचे तो कंट्रोल रूम का ताला टूटा मिला. इसके बाद कॉन्स्टेबल द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की मामले की ग...

सरकारी दफ्तरों से गायब हो रहे हैं दस्तावेज, राज्य सूचना आयोग के पब्लिक रिकॉर्ड एक्ट बनाने का निर्देश

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - सरकारी दफ्तरों से कागज और फाइलें गायब हो रही है। इससे चिंतित मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को मध्यप्रदेश का पब्लिक रिकॉर्ड एक्ट बनवाने के निर्देश दिए हैं। जब तक एक्ट बनकर लागू नहीं होता, तब तक केंद्र के पब्लिक रिकॉर्ड एक्ट के अनुरूप गाइडलाइन बनाने को कहा है। इससे फाइलों के प्रबंधन और उनके गायब होने पर दोषी कर्मचारियों या अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हो सकेगी। इसमें पांच साल तक का कारावास और दस हजार रुपये तक का जुर्माना शामिल है। सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने अपने आदेश में कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम में दस्तावेजों के प्रबंधन एवं नष्ट करने संबंधित पद्धतियों में बदलाव करने के अधिकार आयोग के पास है। राज्य सूचना आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव से 23 जनवरी 2023 तक रिपोर्ट तलब की है। सिंह ने यह भी कहा कि कागजों के गायब होने पर अधिकारियों के उदासीन रवैये के पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि इस तरह के मामलों में कार्रवाई की मुकम्मल विधिक व्यवस्था नहीं है। केंद्र और अन्य राज्यों में इसके लिए पब्लिक रिकॉर्ड...

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर रा.सु.का. के तहत हो कार्रवाई, शिवराज सरकार ने सभी डीएम को दिए निर्देश

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार इन दिनों कानून व्यवस्था में कोई भी ढिलाई नहीं बरतना चाहती। पिछले कुछ समय में राज्य में कई सांप्रदायिक घटनाएं सामने आई हैं। वहीं इंटेलिजेंस ने गृह विभाग को इनपुट दिया है कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट को शिवराज सरकार ने काफी गंभीरतापूर्वक लिया है और प्रदेश के सभी डीएम को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। सभी जिलाधिकारियों को एनएसए लगाने का आदेश मध्यप्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र जारी किया। जिसमें सरकार ने बुधवार को सभी जिलाधिकारियों को संदिग्धों के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करने का आदेश जारी किया। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शांति भंग करने वाले गिरोह एक जनवरी से 31 मार्च, 2023 के बीच राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ सकते हैं।  राज्य में सामाजिक तत्व सक्रिय 26 दिसंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार के पास ऐसी रिपोर्टें हैं कि कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय हैं और राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में ...

नए साल में मध्य प्रदेश में होगी बड़ी पुलिस सर्जरी, 23 एसपी समेत डीआईजी-आईजी के तबादले की सूची तैयार

पीएचक्यू ने तबादला सूची तैयार कर ली है. मुख्यमंत्री की सहमती के बाद जल्द ही ऑर्डर जारी हो जाएंगे जिन अफसरों के फील्ड में तीन साल पूरे हो चुके हैं उन्हें चुनाव की वजह से दूसरी जगह पदस्थ किया जाएगा. प्रमोशन और परफॉर्मेंस रिपोर्ट की वजह से भी तबादले और नई पदस्थापना की जाएगी. जनवरी में 23 जिलों के एसपी के साथ ही 50 से ज्यादा एएसपी, डीएसपी और कई आईजी-डीआईजी का तबादला हो सकता है. भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - नए साल में मध्य प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल होने वाला है. जनवरी में ही सरकार जंबो सूची जारी कर सकती है जिसमें डीएसपी, एएसपी, एसपी के साथ ही डीआईजी और आईजी रैंक के अफसर इधर से उधर होंगे. वर्ष 2023 चुनावी साल भी है. ऐसे में सरकार अपने हिसाब से नई जमावट करना चाहती है. अक्टूबर-नवंबर में आईएएस अफसरों के तबादले सरकार कर चुकी है. तब प्रमोशन की वजह से आईपीएस की लिस्ट होल्ड कर ली थी. सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट पर गृह विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय में चर्चा हो चुकी है. अब 12 से 15 जनवरी के बीच लिस्ट जारी होने के कयास लगाए जा रहे है. सूत्र बताते हैं कि इस लिस्ट में 23 जिलों के एसपी बदले जाएंगे. इसके स...

कोर्ट में फर्जी पावती पर जमानत, जज ने किया भंडाफोड, घर से 150 फर्जी पावती बरामद, दो गिरफ्तार

  खंडवा (ब्यूरो) - अपराधियों को जेल से छुड़ाने के लिए फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर जमानत लेने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 150 से ज्यादा फर्जी ऋण पुस्तिका मिली है। 20 सालों से कोर्ट में फर्जी जमानत लेने का गौरखधंधा चल रहा था। जज ने इस मामले में खुद जांच की, उसके बाद फर्जीवाड़ा पाया तो कोतवाली में केस दर्ज करवाकर आरोपियों को गिरफ्तार करवाया। कोतवाली टीआई बलराम सिंह राठौर के अनुसार धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी महेश निनोरिया निवासी खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने और आनंदराम पिता गड़बड़ निवासी छिरवेल, छैगांव माखन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के घरों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से पुलिस ने 150 से ज्यादा ऋणपुस्तिका बरामद की है। प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी महेश हिस्ट्रीशीटर रहा है। उस पर सैकड़ों मामले दर्ज है। महेश व आनंदराम का गिरोह पिछले 20 सालों से फर्जी ऋण पुस्तिका बनाने का धंधा कर रहा था। खुलासा तब हुआ जब उनकी ऋणपुस्तिका रेलवे मजिस्ट्रेट विष्णु प्रसाद सोलंकी की कोर्ट में पहुंची तो उन्...

सहकारी बैंक का सीइओ 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

जबलपुर (ब्यूरो) - जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। कार्यपालन अधिकारी वीरेश कुमार जैन को समिति प्रबंधक को दोबारा बहाली के लिए यह रिश्वत ले रहे थे। लोकायुक्त ने जैसे ही रिश्वत की रकम आरोपित ने कोट के जेब में रखी उसी वक्त रंगे हाथ पकड़ा। उसका कोट उतरवाया और रिश्वत की राशि जब्त की। लोकायुक्त पुलिस में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े ने बताया कि राधेलाल यादव निवासी ग्राम तलाड़ तहसील मझौली निवर्तमान समिति प्रबंधक कृषि साख सहकारी समिति तलाड में कार्यरत था। उसे अनियमितता के मामले में बर्खास्त किया गया था। इस आदेश के खिलाफ आवेदक न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया था। राधेलाल यादव दोबारा समिति प्रबंधक के पद पर बहाली के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेश कुमार जैन के संपर्क में आया। उससे वीरेश कुमार जैन ने बहाली की प्रक्रिया के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी। इसकी जानकारी राधेलाल ने लोकायुक्त पुलिस को दी। जिसके बाद उसने सोमवार को रिश्वत की राशि लेकर मालवीय चौक स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी...

150 से 300 यूनिट मासिक बिजली खपत पर 19 पैसे प्रति यूनिट बढ़ी बिजली दर

 जबलपुर (ब्यूरो) - बिजली कंपनियां प्रदेश के मध्यम वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डालने की तैयारी कर रही है। बिजली कंपनी ने बिजली के दाम बढ़ाने का जो प्रस्ताव मप्र विद्युत नियामक आयोग को दिया है उसमें 150 से 300 यूनिट के भीतर मासिक खपत वालों के दाम बढ़ाए हैं। सीधे तौर पर 19 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा नियत प्रभार के नाम पर एक रुपये और बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। यदि इस प्रस्ताव को अमल में लिया गया तो प्रदेश के इस श्रेणी में आने वाले 10 लाख उपभोक्ता सीधे तौर पर इससे प्रभावित होने का अनुमान है। क्यों पड़ रहा असर बिजली कंपनी ने इस साल 150 से ऊपर का स्लैब खत्म कर दिया है। वर्तमान में 151 से 300 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं को 6.55 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली के दाम देने पड़ रहे हैं। नई याचिका में बिजली कंपनी ने 151 यूनिट के ऊपर एक दाम तय किया है। बिजली कंपनी ने इससे ऊपर खपत करने वाले उपभोक्ता से 6.74 रुपये दाम लेने का प्रस्ताव दिया है। इस वजह से जहां 300 यूनिट से ज्यादा मासिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को इसका कोई खास असर नहीं होगा लेकिन 151 से 300 की खपत करने वाले उपभोक्ताओं...

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 12 जनवरी से होंगे आवेदन

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती की नई प्रक्रिया नए साल से शुरू हो रही है। इस बार शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को दो बार परीक्षा देनी होगी। पात्रता परीक्षा के बाद चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी सिलसिले में स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने नियमपुस्तिका जारी कर दी है। उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा-2023 के लिए 12 जनवरी से आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी तक है। वहीं आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 12 जनवरी से एक फरवरी तक रहेगी। पात्रता परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है। इस बार खास बात यह है कि पात्रता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। दो बार होगी परीक्षा नियमपुस्तिका में कितने पदों पर भर्ती की जाएगी, इस बारे में कोई उल्लेख नहीं है। इसमें लिखा है कि शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर शिक्षक चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिक्षक पात्रत...

रेलवे स्टेशन से बच्चा हुआ चोरी, शिकायत करने पहुंची मां को टीआई ने मारा चांटा

उज्जैन(ब्यूरो) - रेलवे स्टेशन पर बुकिंग खिड़की के पास से 24 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे दो साल का बालक चोरी हो गया। घटना के दौरान मां अपने बच्चे को बैंच पर लेटाकर दूध लेने गई थी। वारदात के बाद महिला ने जीआरपी थाने में शिकायत की तो टीआइ ने एफआइआर दर्ज करने के बजाए महिला पर ही बच्चा उठाने का आरोप लगाते हुए उसे वहां से भगा दिया। महिला का आरोप है कि उसे चांटा भी मारा गया। अगले दिन रोगी कल्याण समिति सदस्य के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने फिर से फुटेज चेक किए तो उसमें बच्चे चोरी होने की बात सामने आई। इसके बाद केस दर्ज किया गया। बागपुरा निवासी वैष्णवी उम्र 22 वर्ष 23 दिसंबर की रात को पति श्रवण से झगड़ा होने के बाद अपने 2 साल के पुत्र वंश को लेकर भोपाल में अपनी बड़ी मां के यहां जाने के लिए रेलवे स्टेशन चली गई थी। वहां रात भर रही 24 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे वह दूध की बोतल लेने के लिए अपने पुत्र वंश को बुकिंग खिड़की के समीप बैंच पर लेटा कर गई थी। वापस लौटी तो बच्चा नदारद मिला। इस पर वह घबरा गई और जीआरपी थाने पहुंची तो टीआइ आर एस महाजन ने उसकी शिकायत सुनने के बजाय उससे अभद्रता की और उस पर ही बच्चा ...

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का मेगा प्लान तैयार, मंत्रियों को मिली ये बड़ी जिम्मेदारियां

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी पूरी तरह से तैयारियों में लगी हुई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर आज कैबिनेट की बड़ी बैठक हुई. ये बैठक 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर थी. बात हो रही थी आने वाले विधानसभा चुनाव की. बता दें कि शिवराज कैबिनेट ने बैठक में 1 मेगा प्लान तैयार किया है. 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को धूल चटाने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी की कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. विधानसभा चुनाव को लेकर शिवराज कैबिनेट ने एक मेगा प्लान तैयार किया है.  बता दें कि आज मुख्यमंत्री निवास में मंत्रियों की वर्कशॉप में कई फैसले लिए है.  हर जिले में मुख्यमंत्री सेल  बैठक में तय किया गया है कि हर जिले में मुख्यमंत्री सेल होगा. साथ ही हर जिले में 15 जनसेवा मित्र तैनात किए है. जनसेवा मित्र सरकार को योजनाओं और जमीनी हकीकत से रूबरू कराएंगे.  मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी  बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के लिए ...

मध्य प्रदेश सरकार का न्यू ईयर ऑफर, सिर्फ 500 रुपए में खूब पियो शराब, पुलिस नहीं पकड़ेगी

 मध्य प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने नए साल से पहले ही सुराप्रेमियों को गदगद कर दिया है. उन्हें सिर्फ 500 रुपए देकर घर में दारू पार्टी का लाइसेंस दिया जाएगा. आबकारी विभाग ने शराब पीने के लिए 3 तरह के लाइसेंस की प्रोसेस ऑनलाइन शुरू की है. घर के अलावा शादी, जन्मदिन और एनिवर्सरी के लिए भी शराब पार्टी का लाइसेंस मिल जाएगा. कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- उमा दीदी, सरकार आपको चुनौती दे रही है. भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - नए साल से पहले ही मध्यप्रदेश की सरकार ने सुराप्रेमियों को जाम से जाम टकराने का खुला ऑफर दिया है. आबकारी विभाग ने महज 500 रुपए में घर में शराब पार्टी का लाइसेंस लेने की सुविधा प्रदान की है. ठिठुरन भरे में मौसम में इस फरमान के आते ही राजनीति भी गर्मा गई है. कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए उमा भारती से कहा है कि सरकार आपको चुनौती दे रही है. जबकि संतों ने फैसले के खिलाफ बिगुल बजा दिया है.  मध्यप्रदेश के आबकारी विभाग ने सोमवार को नई शराब नीति के तहत घर में शराब पीने के लिए ऑनलाइन लाइसेंस देने का प्रावधान किया है. इसके तहत लाइसेंस के लिए एफएल 5 का नया प्रकार जोड़ा गया है. इसमें प्रतिद...

6 दिवसीय टेनिस बाल टी10 क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ, विजेता को 75 हजार व उपविजेता को 35 हजार का पुरस्कार

बड़वाह (निप्र) - 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक  6 दिवसीय राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा संगम क्रिकेट क्लब सिरलाय एव समाजसेवी त्रिलोक राठौड़ के तत्वावधान में टी 10 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ त्रिलोक राठौड़ पूर्व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल राय, रवि शुक्ला पूर्व सरपंच भीमा पटेल प्रिंस गौड़ ने फीता काटकर किया। अतिथियों ने टीमों का परिचय लेकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलकूद व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता है। जिसके कारण उनकी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।सभी जगहों पर सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है। यह व्यक्ति को मजबूत आत्मविश्वासी और कुशल बनाता हैं तथा उसके मानसिक एवं शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खेलो के लिए प्रत्येक दिन कुछ समय निकालना चाहिए। अनिल राय, रवि शुक्ला आदि ने कहा आज बेहद सफल और प्रसिद्ध खिलाड़ियों ने भी अपने जुनून को हासिल करने के लिए खुद को अपने रुचि खेल की ओर समर्पित कर दिया। आप सभी को खेलने के लिए प्रत्येक दिन कुछ समय निकालना चाहिए। खेल आपको स्वस्थ शरीर औऱ दिमाग के साथ बेहतर ध...

केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल आवासीय परिसर में व्यंजन मेले का आयोजन,

बड़वाह (निप्र) - CISF परिवार ने जयंती माता रोड स्थित न्यू फैमिली आवास परिसर में व्यंजन मेले का आयोजन किया गया। आयोजन में CISF के बल सदस्यों व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार व अलग-अलग राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों के लगभग 11 मीनी स्टाॅल लगाए गए थे। व्यंजन मेले का शुभारंभ वाहिनी में पदस्थ वरिष्ठ कमांडेंट रुचि आन्नद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर वरिष्ठ कमांडेंट रुचि आनंद ने बताया कि इस मेले का आयोजन का उद्वेश्य यह है कि हमारे बल सदस्य और उनके परिवार के सदस्यों के बीच प्यार स्नेह बना रहे। जिससे वह तनावपूर्ण रहकर कर देश के प्रति अपना कर्तव्य निवर्हन कर सके। उक्त फूड मेला का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। जिसमें सीआइएसएफ परिवार के सभी बल सदस्य व बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त लेते हैं। इस मौके पर सीआइएसएफ के बल सदस्यों के बच्चों ने विगत किए गए कई कार्यक्रमों के लिए अतिथियों ने पुरुस्कृत कर प्रोत्साहित किया है। इस मौके पर वाहिनी के कमांडेंट वीरेंद्र प्रताप सिंह, उप कमांडेंट एसके भट्ट एवं आरटीसी बड़वाह के कमांडेंट इलाचंद पांडे, सीआइएसएफ...

रुपयों के विवाद में दोस्तों ने दिया धक्का, एक्वाडक्ट पुल से नर्मदा में गिरा युवक, नाविकों ने बचाया

बड़वाह (निप्र) - एक्वाडक्ट पुल से इंदौर का युवक नर्मदा में गिर गया। नावघाटखेड़ी के तट पर मौजूद नाविकों ने बड़ी मशक्कत के बाद उस युवक को नर्मदा नदी से बाहर निकाला। युवक की हालत अब ठीक है। उसे किसी तरह की गंभीर चोट भी नहीं आई है। इस घटना की जानकारी बड़वाह पुलिस को दी गई। कोटवार प्रदीप केवट ने बताया रविवार शाम करीब 4:00 बजे एक्वाडक्ट से एक युवक नीचे गिरा। जिसके बाद उसे बचाने के लिए तट पर नहा रहे लोगों ने उसे बचाने की पुकार लगाना शुरू कर दी। तट पर नाविक जितेश केवट, सुरेश पिता गजु, पप्पू कुशवाह, अनिल मंगले मौजूद थे। वे तुरंत नाव लेकर उसकी तरफ निकले। पानी अधिक होने से पुल से बहते हुए काफी दूर तक आ गया। जिसके बाद पास नाविकों ने छलांग लगाकर नर्मदा में डूब रहे युवक को बाहर निकाला। नाविकों ने उसे बचाने के लिए प्राथमिक उपचार के रूप में पेट से पानी बाहर निकाला। विवाद के चलते दोस्तो ने दिया धक्का मनोज ने सामान्य होने के बाद कोटवार प्रदीप केवट को बताया कि उसका मनोज पिता बाबूलाल गुर्जर है। वह इंदौर के राजनगर का निवासी है। वह इंदौर में नल फिटिंग का काम करता है। रविवार को अपने दोस्तों जितेंद...

23 बुथ पर सुशासन दिवस के रूप में मनाई अटलजी की जन्म जयंती, चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से गांव-गांव में पक्की सड़कों का जाल बिछा और गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ा - महिम ठाकुर जिला महामंत्री बड़वाह (निप्र) - ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रारंभ की। इस योजना के माध्यम से गांव-गांव में पक्की सड़कों का जाल बिछा और गांव विकास की मुख्य धारा के साथ जुड़ा। उनके इरादे अटल थे। चहुमुखी विकास करने की सोच थी। उनकी जीवन यात्रा के संघर्ष व रोचक भरे किस्से के बारे में जानकर हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके बताए गए मार्गों पर चलने के लिए संकल्परत होना चाहिए। यह बात भाजपा के जिला महामंत्री महीम ठाकुर ने रविवार को शहर के वार्डो में बूथ स्तर पर देश के भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री, सशक्त नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाते हुए कही। इस दौरान उन्हें भरसक पूर्वक याद किया गया। चित्र पर कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात पीएम मोदीजी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपालसिंह तोमर लाला बना द्वारा भी सुशासन दिवस...

मिशन 2023 की तैयारी के लिए भाजपा मीडिया प्रभारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

बड़वाह (निप्र) - भाजपा संगठन द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर संगठन स्तर पर तैयारिया शुरू कर दी है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के मीडिया विभाग का सम्भाग स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग इंदौर में हुआ। इसमें खरगोन जिले के भी मीडिया प्रभारियों ने भागीदारी की। इंदौर संभाग के जिला व मंडल मीडिया प्रभारियों के महावीर बाग में संपन्न एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनहितैषी ओर हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने व उनका अधिक से अधिक लाभ दिलवाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। छह सत्र में अलग-अलग वक्ताओं ने भाजपा सरकार की रीति-नीति व योजनाओ की जानकारी के साथ कैसे एक मीडिया प्रभारी को अपने कार्य को कुशलतापूर्वक किया जाये,इसे लेकर वक्ता सारगर्भिक वक्तव्य के माध्यम से जानकारी दी गई। मुख्य वक्ताओं में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, संगठन महामंत्री श्री हितानन्द शर्मा, लेखक श्री विकास दवे, भाजपा प्रदेश महामंत्री, भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर व सह मीडिया प्रभारी श्री अनिल पटेल ने सम्बोध...

मिशन 2023 के लिए एक्टिव हुई पार्टियां: सर्वे में बीजेपी के 40 विधायकों की रिपोर्ट निगेटिव, कमलनाथ करेंगे संगठन में बदलाव

मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस चुनावी मोड में बीजेपी के सर्वे में 40 विधायकों की रिपोर्ट निगेटिव कांग्रेस में कमलनाथ ने संभाली पूरी बागडोर चुनाव से पहले प्रदेश संगठन में बदलाव करेंगे कमलनाथ भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए एक साल से कम का वक्त बचा है। यही कारण है कि दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए हैं। दोनों ही दल एक-दूसरे पर हमलावर हैं। अभी हाल में हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी इसकी झलक देखने को मिली। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस को उम्मीदों के पर लगे हैं। इसकी वजह वर्ष 2018 में हुए विधानसभा के चुनाव हैं। यह ऐसा चुनाव था जिसमें कांग्रेस को डेढ़ दशक बाद न केवल बढ़त मिली थी बल्कि सत्ता भी हासिल हुई थी, वहीं भाजपा डेढ़ दशक तक सत्ता में रहने के बाद बहुत कम अंतर से कांग्रेस से पीछे रह गई थी। यह बात अलग है कि महज 15 माह बाद कांग्रेस में टूट हुई और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए, जिसके चलते भाजपा फिर सत्ता में लौट आई। ...

दुकान से पुलिस ने बैन चाइनीज मांझे वाली 12 चकरी की जब्त

बड़वाह (निप्र) - पुलिस ने बड़वाह की एक दुकान से करीब 12 चाइनीज मांझा (नायलोन एवम शीशा युक्त धागा) की चकरी जब्त की है। 2 दिन पूर्व बड़वाह के मौलाना आजाद मार्ग में रहने वाला 14 वर्षीय बालक हर्ष पिता ओम कौशल चाइनीस मांझी की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया था। इस घटना के बाद हर्ष की दोनों हाथों की छह उंगलियों में टांके आए हैं। साथ ही उसे बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए बड़वा शासकीय अस्पताल के चिकित्सकों ने इंदौर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार की सलाह दी थी। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री को लेकर स्थानीय युवाओं ने शनिवार को एसडीएम एवं थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन दिया था। उसके बाद कार्रवाई का असर देखने को मिला है। स्थानीय थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गुरुनानक मार्ग पर जावेद पिता रेहम खान निवासी गोपालपुरा का अपनी पंतग दुकान पर चायनीज धागे के विक्रय कर रहा है। सूचना मिलने पर एसआई रामजीलाल डुडवे, एएसआई अब्दुल हफीज, मुकेश तिरोले, मनमोहन व विनोद के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। जिस पर जावेद दुकान पर चाइनीज धांगे को बेचते पाया गया...

कलेक्टरों ने छिपाई शराब ठेकेदारों की हेरफेर, सरकार के साथ 4 साल में 56 करोड़ का फ्रॉड

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - प्रदेश में शराब ठेकेदारों ने फर्जी चालान जमाकर सरकार को 4 साल में 56 करोड़ रु. से ज्यादा का चूना लगाया। इन लोगों ने बीते चार साल में आबकारी नीति के खिलाफ जाली फिक्स डिपॉजिट रिसीप्ट (एफडीआर) तैयार कराकर 7 हजार रुपए की एफडी को 70 लाख, तो 47100 की एफडी को 7 करोड़ रु. का बताकर 25 करोड़ रु. का व्यापार भी कर लिया। बड़ी बात ये कि जिला ट्रेजरी और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस एफडी की बैंक से 3 दिन में भी जांच नहीं कराई और कलेक्टरों ने मामले को छिपाया। अब वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है कि जांच करा रहे हैं, दोषियों को बख्शेंगे नहीं। बता दें कि शुरुआत में इंदौर जिले में ट्रेजरी चालानों में हेराफेरी की गई। इससे जो राजस्व नुकसान हुआ, उसकी जांच आबकारी आयुक्त ने कराई, तो पता चला कि वित्त और आबकारी विभाग के अफसरों की मिलीभगत के चलते ठेकेदारों ने 41 करोड़ 65 लाख 21 हजार रुपए की एक्साइज ड्यूटी कम जमा की। शुरुआत में कुछ दोषियों पर कार्रवाई भी हुई, लेकिन उन्हें बहाल कर दिया गया। शराब माफिया ने बीते चार साल में प्रदेश भर में सरकार के साथ 56 करोड़ 97 लाख 38 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। ...

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का सफरनामा, चक्र परिवार की ओर से विनम्र शब्दांजलि

  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज जन्म जयंती है. 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में में जन्मे वाजपेयी साल 2018 में हमें छोड़ कर चले गए, लेकिन उनकी जीवन से जुड़े चर्चे आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं. आज आपको अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं, जिन्हें अक्सर हर कोई जानना चाहता है. इन सवालों के जरिए यहां आप अटल बिहारी वाजपेयी का काफी हद तक जान पाएंगे. चक्र डेस्क - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने. वे हिंदी कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे. वह जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे. वाजपेयी एक ऐसे नेता थे जिन्हें हर राजनीतिक दल स्वीकार करता था. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. उनके पिता ग्वालियर रियासत में शिक्षक थे. शिन्दे की छावनी में 25 दिसंबर 1924 को वाजपेयी जन्मे थे. उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के मूल निवासी थे. वाजपेयी की बीए की शिक्षा ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज (वर्तमान में लक्ष्मीबाई कॉलेज) में हुई. छात्र जीवन से वे राष्ट्रीय स्वयंसे...

मंत्री को घेरा तो रस्सी से बांधकर ले गई पुलिस, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को भेजा जेल

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - भोपाल में हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को अपराधियों की तरह रस्सी से बांधकर गिरफ्तार करने के मामले में अब राजनीति तेज हो गई है. गौरतलब है कि जेपी अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को घेराव इन संविदा कर्मचारियों ने किया था. इसे घेराव को लेकर बदले की गिरफ्तारी की गई है. वहीं  संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने नाराजगी जताई है. दर्जन भर कर्मचारी हुए गिरफ्तार  बताया जा रहा है कि जेपी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी के घेराव के बाद पुलिस जेपी हॉस्पिटल पहुंची और 10 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को अपराधियों की तरह रस्सी से बांधकर ले गई. गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों में तीन महिलाएं भी शामिल है. अरुण यादव ने किया ट्वीट पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा कि अपनी उचित मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जब स्वास्थ्य मंत्री से मिलने गए तो उनकी बात सुनने की जगह उन्हें गिरफ्तार कर आदतन अपराधियों की तरह रस्सी से...