बड़वाह (निप्र) - पुलिस ने बड़वाह की एक दुकान से करीब 12 चाइनीज मांझा (नायलोन एवम शीशा युक्त धागा) की चकरी जब्त की है। 2 दिन पूर्व बड़वाह के मौलाना आजाद मार्ग में रहने वाला 14 वर्षीय बालक हर्ष पिता ओम कौशल चाइनीस मांझी की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया था। इस घटना के बाद हर्ष की दोनों हाथों की छह उंगलियों में टांके आए हैं। साथ ही उसे बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए बड़वा शासकीय अस्पताल के चिकित्सकों ने इंदौर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार की सलाह दी थी। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री को लेकर स्थानीय युवाओं ने शनिवार को एसडीएम एवं थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन दिया था। उसके बाद कार्रवाई का असर देखने को मिला है। स्थानीय थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गुरुनानक मार्ग पर जावेद पिता रेहम खान निवासी गोपालपुरा का अपनी पंतग दुकान पर चायनीज धागे के विक्रय कर रहा है। सूचना मिलने पर एसआई रामजीलाल डुडवे, एएसआई अब्दुल हफीज, मुकेश तिरोले, मनमोहन व विनोद के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। जिस पर जावेद दुकान पर चाइनीज धांगे को बेचते पाया गया। आरोपी के कब्जे से 12 चकरी शीशा युक्त चाइनीज धांगा कीमती 1800 रुपए का जब्त कर आरोपी जावेद के विरुद्ध अपराध क्रमांक 683/22 धारा 188 भादवि का प्रतिबद्ध कर विवेचना में लिया है। गौरतलब है कि मकर संक्राति पर्व 14 और 15 जनवरी को पंतगबाजी की जाती है। जिसमें सामान्यत देखा गया है कि व्यक्ति पंतगबाजी में शीशा युक्त मांजा (चाइना धागा) उपयोग करते हैं। इससे पक्षियों के घायल होने तथा मृत्यु होने की घटना साथ ही सड़क पर चलने वाले व्यक्तियों के भी घायल होने की आशंका रहती है। यही कारण है कि चाइनीज मांझे पर कलेक्टर ने चाइनीज धागे के क्रय-विक्रय व उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment