जबलपुर (ब्यूरो) - बिजली कंपनियां प्रदेश के मध्यम वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डालने की तैयारी कर रही है। बिजली कंपनी ने बिजली के दाम बढ़ाने का जो प्रस्ताव मप्र विद्युत नियामक आयोग को दिया है उसमें 150 से 300 यूनिट के भीतर मासिक खपत वालों के दाम बढ़ाए हैं। सीधे तौर पर 19 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा नियत प्रभार के नाम पर एक रुपये और बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। यदि इस प्रस्ताव को अमल में लिया गया तो प्रदेश के इस श्रेणी में आने वाले 10 लाख उपभोक्ता सीधे तौर पर इससे प्रभावित होने का अनुमान है।
क्यों पड़ रहा असर
बिजली कंपनी ने इस साल 150 से ऊपर का स्लैब खत्म कर दिया है। वर्तमान में 151 से 300 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं को 6.55 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली के दाम देने पड़ रहे हैं। नई याचिका में बिजली कंपनी ने 151 यूनिट के ऊपर एक दाम तय किया है। बिजली कंपनी ने इससे ऊपर खपत करने वाले उपभोक्ता से 6.74 रुपये दाम लेने का प्रस्ताव दिया है। इस वजह से जहां 300 यूनिट से ज्यादा मासिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को इसका कोई खास असर नहीं होगा लेकिन 151 से 300 की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर 19 पैसे प्रति यूनिट की दर से अधिक दाम चुकाने पड़ेंगे। सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बिजली कंपनी मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को निशाना बना रही है। उनके ऊपर वित्तीय भार डाला जा रहा है जबकि 300 यूनिट से अधिक मासिक खपत वाले उपभोक्ताओं की संख्या बहुत कम है। जिनके ऊपर इसका कोई खास असर नहीं होगा।
23 जनवरी को जनसुनवाई
मप्र विद्युत नियामक आयोग ने बिजली के दाम को लेकर जनसुनवाई का आयोजन किया है। 23 जनवरी को जबलपुर के पूर्व क्षेत्र कंपनी में जनसुनवाई होगी। इसके पश्चात 24 जनवरी को पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर तथा 25 जनवरी को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल में आयोग जनसुनवाई करेगा। आनलाइन ही जनसुनवाई की जाएगी।
ऐसे समझे अभी बिजली के दाम
- 50 यूनिट तक खपत- 4.21 रुपये
- 51-150 यूनिट खपत- 5.17 रुपये
- 151- 300 यूनिट खपत- 6.55 रुपये
- 301 से ऊपर खपत- 6.74 रुपये
नोट- प्रति यूनिट बिजली का दाम
बिजली कंपनी का प्रस्ताव-
- 50 यूनिट तक- 4.34 रुपये
- 51- 150 यूनिट तक- 5.33 रुपये
- 151 से ऊपर यूनिट - 6.74 रुपये
Comments
Post a Comment