बड़वाह (निप्र) - भाजपा संगठन द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर संगठन स्तर पर तैयारिया शुरू कर दी है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के मीडिया विभाग का सम्भाग स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग इंदौर में हुआ। इसमें खरगोन जिले के भी मीडिया प्रभारियों ने भागीदारी की। इंदौर संभाग के जिला व मंडल मीडिया प्रभारियों के महावीर बाग में संपन्न एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनहितैषी ओर हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने व उनका अधिक से अधिक लाभ दिलवाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। छह सत्र में अलग-अलग वक्ताओं ने भाजपा सरकार की रीति-नीति व योजनाओ की जानकारी के साथ कैसे एक मीडिया प्रभारी को अपने कार्य को कुशलतापूर्वक किया जाये,इसे लेकर वक्ता सारगर्भिक वक्तव्य के माध्यम से जानकारी दी गई। मुख्य वक्ताओं में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, संगठन महामंत्री श्री हितानन्द शर्मा, लेखक श्री विकास दवे, भाजपा प्रदेश महामंत्री, भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर व सह मीडिया प्रभारी श्री अनिल पटेल ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर खरगोन जिले के जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार, बडवाह विधानसभा से सनावद नगर से रशीद जोया, बडवाह से अंतिम केवट,बेड़िया से नरेंद्र गावशिन्दे काटकूट से अशोक जाट व जिले के सभी मंडलों के मीडिया प्रभारियों के साथ मोर्चे के जिला मीडिया प्रभारी शामिल हुए।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment