Skip to main content

नए साल में मध्य प्रदेश में होगी बड़ी पुलिस सर्जरी, 23 एसपी समेत डीआईजी-आईजी के तबादले की सूची तैयार

  • पीएचक्यू ने तबादला सूची तैयार कर ली है. मुख्यमंत्री की सहमती के बाद जल्द ही ऑर्डर जारी हो जाएंगे
  • जिन अफसरों के फील्ड में तीन साल पूरे हो चुके हैं उन्हें चुनाव की वजह से दूसरी जगह पदस्थ किया जाएगा.
  • प्रमोशन और परफॉर्मेंस रिपोर्ट की वजह से भी तबादले और नई पदस्थापना की जाएगी.
  • जनवरी में 23 जिलों के एसपी के साथ ही 50 से ज्यादा एएसपी, डीएसपी और कई आईजी-डीआईजी का तबादला हो सकता है.


भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - नए साल में मध्य प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल होने वाला है. जनवरी में ही सरकार जंबो सूची जारी कर सकती है जिसमें डीएसपी, एएसपी, एसपी के साथ ही डीआईजी और आईजी रैंक के अफसर इधर से उधर होंगे. वर्ष 2023 चुनावी साल भी है. ऐसे में सरकार अपने हिसाब से नई जमावट करना चाहती है. अक्टूबर-नवंबर में आईएएस अफसरों के तबादले सरकार कर चुकी है. तब प्रमोशन की वजह से आईपीएस की लिस्ट होल्ड कर ली थी. सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट पर गृह विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय में चर्चा हो चुकी है. अब 12 से 15 जनवरी के बीच लिस्ट जारी होने के कयास लगाए जा रहे है. सूत्र बताते हैं कि इस लिस्ट में 23 जिलों के एसपी बदले जाएंगे. इसके साथ ही 50 से ज्यादा एएसपी, डीएसपी और कई आईजी-डीआईजी का तबादला किया जाएगा.

इस वजह से हो रहे है तबादले
जिन अफसरों के फील्ड में तीन साल पूरे हो चुके हैं उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नई पदस्थापना करनी जरूरी है. यदि सरकार यह काम नहीं करेगी तो चुनाव आयोग करेगा. लिहाजा, सरकार ने इस झंझट से बचने के लिए अभी से ही तबादला सूची तैयार कर ली है. जनवरी में लिस्ट जारी करने से नए पुलिस अफसर को फील्ड समझने का वक्त भी मिल जाएगा. इसके अलावा बड़ी संख्या में एसपी से डीआईजी, डीआईजी से आईजी रैंक पर जनवरी में प्रमोशन होना है. प्रमोशन के बाद नई पदस्थापना की जाएगी.

तीन बैच के आईपीएस अफसर होंगे पदोन्नत
प्रस्ताव के अनुसार 1998 बैच के अफसरों को एडीजी, 2005 बैच के अफसरों को आईजी, 2009 बैच के अफसरों को डीआईजी बनाने और 2010 बैच के अफसरों को सलेक्शन ग्रेड प्रदान किया जाएगा. वर्ष 1998 बैच के आईपीएस विवेक शर्मा, साजिद फरीद शापू और अंशुमान यादव आईजी से एडीजी बनाए जाएंगे. यादव केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ है. इसलिए दो पदों की जरूरत है. वर्ष 2005 बैच के आईपीएस अफसर सुशांत सक्सेना और डॉ. आशीष आईजी बनाए जाएंगे. आईजी और डीआईजी स्तर के अफसरों को पदोन्नति देने के लिए पद रिक्त हैं.

14 एसपी बनेंगे डीआईजी
मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अफसरों को पदोन्नति देने के लिए डीपीसी 25 नवंबर 2022 को हुई थी. रूडोल्फ अल्वारेज के प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद से एमपी कैडर में वर्ष 2009 बैच के वर्तमान में 25 अधिकारी हैं. जबकि पद 14 हैं. लिहाजा, एसपी स्तर के 14 अफसरों को पदोन्नत किया जाएगा. बचे हुए अफसर बाद में डीआईजी बनाए जाएंगे. उन्हें पद रिक्त होने तक इंतजार करना पड़ेगा.

प्रमोशन पहले, पदस्थापना बाद में मिलेगी
एमपी के जिन आईपीएस अफसरों को एक जनवरी 2023 की स्थिति में पदोन्नत होना है, उसके लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. सूत्र बताते हैं कि 31 दिसंबर 2022 को पदोन्नति संबंधी आदेश जारी कर दिए जाएंगे. अभी तय किया गया कि जो अधिकारी जहां पर पदस्थ हैं, उन्हें उसी पद पर पदोन्नति दे दी जाएगी. उनकी नई पदस्थापना नए साल में बारह जनवरी के बाद होगी इंदौर में 7 से 9 जनवरी के बीच प्रवासी भारतीय सम्मेलन और 10- 11 जनवरी को इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होना है. आयोजन होने तक इंदौर के अधिकारियों की सरकार हटाना नहीं चाहती है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के इंदौर में आने के कारण बाहर के भी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए बुलाया जाएगा. इसलिए फेरबदल को टाला जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 और 17 जनवरी 2023 को कमिश्नर आईजी और कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस बुलाई है. सरकार मैदानी अफसरों को हर साल की तरह नए साल में नया टास्क देना चाहती है. इसलिए उससे पहले फेरबदल कर दिया जाएगा. संभावना है कि फेरबदल 12 से 16 जनवरी के बीच होगा.

ये बनेंगे डीआईजी
2009 बैच के जिन अधिकारियों को डीआईजी बनाना है उनमें तरुण नायक, नवनीत भसीन, अमित सिंह, शशिकांत शुक्ला, संतोष सिंह गौर, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार पांडे, ओमप्रकाश त्रिपाठी, मोनिका शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार जैन, अवधेश कुमार गोस्वामी, महेशचंद्र जैन, सविता सोहाने शामिल हैं. सीधी भर्ती के 2009 बैच के अधिकारी रुडोल्फ अल्वारेज भी हैं, लेकिन वे प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं. वहीं डीआईजी पद कम होने की वजह से इसी बैच के मनोज कुमार श्रीवास्तव, डालूराम तेनीवार, साकेत पांडे, अमित सांधी, टीके विद्यार्थी, सत्येंद्र कुमार शुक्ला, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रशांत खरे, अतुल सिंह, मनीष कुमार अग्रवाल को फिलहाल इंतजार करना होगा.

Comments

Popular posts from this blog

लगातार ठिकाना बदल रहा आरोपी, मुंबई क्राईम ब्रांच की उज्जैन और ओंकारेश्वर में ताबड़तोड़ छापेमारी

उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...

हनुवंतिया रिसॉर्ट में रुके दंपती के जलाशय में मिले शव, जांच जारी

खंडवा (ब्यूरो) - पुनासा ब्लॉक स्थित मिनी गोवा कहे जाने वाले पर्यटन स्थल हनुमंतिया में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां सोमवार को पानी पर तैरते हुए दो शव नजर आए, जिसे देख मौके पर मौजूद पर्यटन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मूंदी थाना पुलिस सहित बीड चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया। शवों की पहचान भगवान सिंह धाकड़ (66) और उनकी पत्नी सुनीता बाई (इंदौर निवासी) थे, जो रिलायंस कंपनी में जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे। वे पत्नी के साथ हनुवंतिया घूमने आए थे। जिन्होंने ऑनलाइन ही यहां की बुकिंग की थी और इस दौरान वे यहां बने कॉटेज में ही रुके थे।  हनुवंतिया में दंपती की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भगवानसिंह का साला और भतीजा अपने परिवार के साथ हनुवंतिया पहुंचे। दंपती की दो बेटियां अमेरिका में डॉक्टर हैं। वे दोनों दो दिन के ट्रिप पर हनुवंतिया आए थे और सोमवार शाम को इंदौर लौटने वाले थे, लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार सुबह एमपीटी रिसॉर्ट के मैन...

एमपी कांग्रेस में घमासान : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बड़ा आरोप, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखी चिट्ठी

इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस में घमासान जारी है। अब इसके दायरे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी आ गए हैं। इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय पर बड़ा आरोप लगाया और इसको लेकर एक पत्र भी लिखा। देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि उस समय तो मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन इस अपमान के जवाब में मैंने एक पत्र लिखा और उसे दिग्विजय सिंह की जेब में रख दिया।   देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह को लिखे पत्र में कहा कि आपने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा था कि पहले लोकसभा, विधानसभा और वार्ड जीतो। मैं बताना चाहता हूं कि आप के उम्मीदवार अक्षय बम जो 3 महीने पहले सक्रिय थे, अब बीजेपी में हैं। राजा मंधवानी, पार्षद अर्चना राठौड़ भी भाजपा में शामिल हुए लेकिन मैं भाजपा के खिलाफ लगातार आंदोलन करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।  दरअसल दशहरे पर इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान देवेन्द्र यादव भी उनसे मिलने पहुंचे।...