6 दिवसीय टेनिस बाल टी10 क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ, विजेता को 75 हजार व उपविजेता को 35 हजार का पुरस्कार
बड़वाह (निप्र) - 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक
6 दिवसीय राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा संगम क्रिकेट क्लब सिरलाय एव समाजसेवी त्रिलोक राठौड़ के तत्वावधान में टी 10 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ त्रिलोक राठौड़ पूर्व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल राय, रवि शुक्ला पूर्व सरपंच भीमा पटेल प्रिंस गौड़ ने फीता काटकर किया। अतिथियों ने टीमों का परिचय लेकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलकूद व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता है। जिसके कारण उनकी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।सभी जगहों पर सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है। यह व्यक्ति को मजबूत आत्मविश्वासी और कुशल बनाता हैं तथा उसके मानसिक एवं शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खेलो के लिए प्रत्येक दिन कुछ समय निकालना चाहिए।
अनिल राय, रवि शुक्ला आदि ने कहा आज बेहद सफल और प्रसिद्ध खिलाड़ियों ने भी अपने जुनून को हासिल करने के लिए खुद को अपने रुचि खेल की ओर समर्पित कर दिया। आप सभी को खेलने के लिए प्रत्येक दिन कुछ समय निकालना चाहिए। खेल आपको स्वस्थ शरीर औऱ दिमाग के साथ बेहतर ध्यान लगाकर पढ़ाई करने में भी मदद करेगा।
लगातार 6 दिन चलेंगी प्रतियोगिता
आकाश कैथवास ने बताया कि टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा में रोजाना 4 मैच समेत कुल 25 से ज्यादा मुकाबले होगे। संगम क्रिकेट क्लब सिरलाय ग्राउंड पर नाक आउट आधार पर खेले जाएंगे यानी हारते ही टीम प्रतियोगिता से बाहर होगी|खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।टूर्नामेंट के दोनों पुरुस्कार त्रिलोक राठौड़ के द्वारा विजेता टीम को 75 हजार और उपविजेता टीम को 35 हजार रुपए की राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
Comments
Post a Comment