अखिल भारतीय युवा सर्व सेन समाज की जिला कार्यकारिणी हुई घोषित
हाटपीपल्या (निप्र) - अखिल भारतीय युवा सर्व सेन समाज की बैठक नगर के विश्वकर्मा धाम में आयोजित की गई ! बैठक के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय युवा सर्व सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष परमार के मुख्य अतिथि में बैठक आयोजित की गई ! विशेष अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर भाटिया के विशेष आतिथ्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष परमार द्वारा देवास जिले की जिला कार्यकारिणी घोषणा की गई!जिसमें अखिल भारतीय युवा सर्व सेन समाज का जिलाध्यक्ष संतोष वर्मा, उपाध्यक्ष पवन परमार बरखेड़ा सोमा, महेश वर्मा भटोनी, सुनील वर्मा अगुर्ली, रमेश वर्मा गोला बनाया गया! महासचिव अनिल वर्मा छतरपुरा एवं संगठन मंत्री मुकेश वर्मा को बनाया गया प्रदेश कार्य समिति में देवीलाल वर्मा व राजेंद्र परमार को शामिल किया गया ! साथ ही प्रतिवर्षानुसार देवास जिले के हाटपिपल्या मे होने वाले रामनवमी के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का अध्यक्ष मुकेश परमार को बनाया गया। साथ ही बैठक में सर्व सम्मति से राम नवमी के अवसर पर आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर समाज के बाबूलाल वर्मा, संजय चौहान, कैलाश वर्मा, रवि वर्मा आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment