बड़वाह (निप्र) - CISF परिवार ने जयंती माता रोड स्थित न्यू फैमिली आवास परिसर में व्यंजन मेले का आयोजन किया गया। आयोजन में CISF के बल सदस्यों व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार व अलग-अलग राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों के लगभग 11 मीनी स्टाॅल लगाए गए थे। व्यंजन मेले का शुभारंभ वाहिनी में पदस्थ वरिष्ठ कमांडेंट रुचि आन्नद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर वरिष्ठ कमांडेंट रुचि आनंद ने बताया कि इस मेले का आयोजन का उद्वेश्य यह है कि हमारे बल सदस्य और उनके परिवार के सदस्यों के बीच प्यार स्नेह बना रहे। जिससे वह तनावपूर्ण रहकर कर देश के प्रति अपना कर्तव्य निवर्हन कर सके। उक्त फूड मेला का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। जिसमें सीआइएसएफ परिवार के सभी बल सदस्य व बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त लेते हैं। इस मौके पर सीआइएसएफ के बल सदस्यों के बच्चों ने विगत किए गए कई कार्यक्रमों के लिए अतिथियों ने पुरुस्कृत कर प्रोत्साहित किया है। इस मौके पर वाहिनी के कमांडेंट वीरेंद्र प्रताप सिंह, उप कमांडेंट एसके भट्ट एवं आरटीसी बड़वाह के कमांडेंट इलाचंद पांडे, सीआइएसएफ प्रथम आरक्षित वाहिनी, आरटीसी के अधिकारी, अन्य बल सदस्य व उनके परिवार के सदस्य और बच्चे उपस्थित थे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment