हाटपीपल्या (निप्र) - उमराह यात्रा पवित्र काबा (मालिक के पवित्र घर) के लिए 'एक यात्रा' हैं । जिसे करने के लिए राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिलाध्यक्ष मदीना मस्जिद सदर एहसान भाई मंसूरी सपत्निक यात्रा के लिए समारोह पूर्व आयोजन के साथ रवाना हुए । उपरोक्त अवसर पर नगर एवं क्षेत्र से आए विशिष्ट, प्रबुद्ध, गणमान्य लोगों ने उनका पुष्पमाला से अभिनंदन कर उनकी पवित्र यात्रा के लिए मंगल शुभकामनाएं अर्पित की । उपरोक्त अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि राजेश तंवर, हारून मंसूरी, बंसीलाल तंवर, ज्योतिषाचार्य कन्हैया लाल सोनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री, शफी मंसूरी, कान्हा मिस्त्री, इरशाद मंसूरी, मनोहर भाटिया, बंटी गरोठिया, पप्पू श्रीनाथ, शाकिर मंसूरी, नौशाद पटेल, सलीम मंसूरी, करीम खान आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।
_____________________________________________------------------------------------------------------------------------
पार्षद पिंटू जमोड़िया ने बाबा रामदेव मंदिर निर्माण हेतु दान की ₹10 हजार की राशि.
हाटपीपल्या - दान धर्म का मूल हैं, पाप मूल अभिमान ! उक्त पंक्ति को चरितार्थ करते हुए नगर के पार्षद समाजसेवी पिंटू जमोड़िया द्वारा वार्ड क्रमांक 11 राजेंद्र नगर में स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर निर्माण हेतु ₹10 हजार की राशि मंदिर निर्माण हेतु दी गई ! उक्त अवसर पर पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह राजावत, दूध डेरी डायरेक्टर बाबूलाल अजमेरा, युवक नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंटी गरोठीया, गौरी शंकर नागर, शिवाजी वेल्डर, जितेंद्र धोसरीया, पप्पू श्रीनाथ, सुनील धोसरीया, कन्हैया माली, विशाल माली अनेक लोग उपस्थित रहे !
Comments
Post a Comment