Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

भोजशाला में मां सरस्‍वती की महाआरती, शोभायात्रा में जयकारों से गूंजी धार नगरी

  धार (निप्र) - बसंत पंचमी के अवसर पर भोजशाला में सुबह सात बजे से भक्तों के आना का सिलसिला शुरू हो चुका था। भोजशाला में सूर्य की पहली किरण के साथ ही पूजन शुरू हुआ सुबह 7:00 बजे हवन की शुरुआत हुई जो शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगा। पूर्णाहुति व महाआरती के साथ समापन होगा। बसंत पंचमी पर भोजशाला में दर्शन करने के लिए हिंदू समाज का तांता लगा हुआ है। हिंदू समाज के लोगों में और एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। वहीं दोपहर 12 बजे मां सरस्वती की शोभायात्रा यहां उदाजीराव चौराहा लालबाग से शुरू हुई। यात्रा में मुख्य अतिथि और वक्ता अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश, राज्यसभा सदस्य डा सुमेर सिंह सोलंकी यात्रा में शामिल हुए। गौरतलब है कि बसंत उत्सव का हिंदू समाज को पूरे साल इंतजार रहता है। उत्सव को लेकर पूर्व में ही महाराजा भोज बसंत स्मृति महोत्सव समिति द्वारा तैयारियां की गई थी। साथ ही भोजशाला को भी आकर्षक रूप से भगवामय किया गया। सुबह से ही भक्तों का भोजशाला में आना शुरू हो चुका था जो सूर्य अस्त तक जारी रहेगा। इधर जैसे ही भोजशाला के बाहर शोभायात...

जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन

  ग्वालियर (ब्यूरो) - जातिगत जनगणना की मांग अब मध्यप्रदेश में भी जोर पकड़ने लगी है, यदुवंशी समाज संगठन के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश यादव के साथ रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया, कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को बाहर ही रोक लिया। दरअसल बिहार में जातिगत जनगणना की मांग पूरी होने के बाद विभिन्न जातिवादी संगठन 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी मांगों को मनवाने के लिए लामबंद हो रहे हैं। यदुवंशी‌ संगठन के नेता अपने हाथ में बाबा साहब अम्बेडकर की फोटो लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए नजर आए, अपनी 17 सूत्रीय मांगों में जातिगत जनगणना,सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन, पिछले दिनों विवाद में घिरी गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर लगे टीनशैड को‌ हटाने, 27 प्रतिशत एससीएसटी आरक्षण को लागू करने, ग्वालियर में बने एक हजार बिस्तर के  हॉस्पिटल का नाम अम्बेडकर के नाम पर करने, नगर निगम पंचायत की भांति विधानसभा और लोकसभा में भी आरक्षण लागू करने, अम्बेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने पर देशद्रोह का केस द...

विज्ञान मेले में पहुंची गोवा की फेनी, शराब का क्या काम, फिर भी हो गई डिस्प्ले, अफसरों को पता तक नहीं

भोपाल के मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में आठवां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल आयोजित हुआ। सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर केंद्रीय मंत्री तक पहुंचे। इस बीच वहां गोवा की फैनी यानी शराब भी स्टॉल पर प्रदर्शित की जाती रही।  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) -    मध्यप्रदेश में आबकारी नीति को लेकर सियासी घमासान मचा है। इस बीच, मैनिट में आठवें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्ट में शराब प्रदर्शित की गई। वह भी गोवा की फेनी। न आबकारी विभाग को भनक लगी, न ही आयोजकों ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। मध्यप्रदेश की आबकारी नीति कहती है कि शराब या किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का प्रदर्शन या विज्ञापन प्रतिबंधित हैं। इसके बावजूद इतने बड़े आयोजन में गोवा की फेनी (शराब) बिकना सवाल खड़े कर रहे हैं। साइंस एक्सपो डोम में गोवा से आई एक संस्था ने हर्बल मिर्च, नेचरल तरीके से पकाए केलों के साथ ही काजू और नारियल से बनी फैनी भी प्रदर्शित की। इनमें 40 से 43 प्रतिशत अल्कोहल था, जो इसके डिस्प्ले पर भी है। अब साइंस फेस्टिवल में प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। मध्यप्रदेश आबकारी एक्ट 1915 के अनुसार ...

नावरा रेंज के हिवरा में गश्ती दल पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला, रेंजर समेत आठ वनकर्मी घायल

  बुरहानपुर (ब्यूरो) - जिले के वनमंडल सामान्य की नावरा रेंज के हिवरा में अतिक्रमणकारी अब भी सक्रिय हैं। बुधवार रात करीब 10 बजे गश्त के दौरान हिवरा चौकी जा रहे वनकर्मियों पर अतिक्रमणकारियों ने पत्थर, तीर, गोफन से हमला बोल दिया। हिवरा स्थित वन चौकी में तोड़फोड़ भी की गई। बाहर खड़ी बाइक को नुकसान पहुंचाया गया। हमले में रेंजर सहित आठ वनकर्मी घायल हुए हैं, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है। सभी को ग्राम सीवल स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बुरहानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहां उपचार जारी है। करीब 40 से अधिक अतिक्रमणकारी चौकी के आसपास देर रात तक जमा रहे। हमले से वन कर्मियों के अलावा क्षेत्र के ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। हमले में नावरा  रेंजर प्रयाग गुप्ता सहित आठ वनकर्मी घायल हुए। तीन लोगों को गम्भीर चोटें आईं हैं। इसमें वनरक्षक केके बर्मन को सीने में पत्थर लगा। जबकि रेंजर को भी अंदरूनी चोट आई। केके बर्मन वनरक्षक को ऑक्सीजन लगाई गई। वन अधिकारियों के मुताबिक सभी हमलावरों के खिलाफ नेपानगर थाने मे शिकायत की गई है।

प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली पर चिकित्सक संपर्क यात्रा कल से, 32 जिलों के डॉ. शामिल होंगे

ग्वालियर (ब्यूरो) - प्रदेश में अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर चिकित्सक संपर्क यात्रा शुक्रवार से शुरू होगी। ग्वालियर से शुरू होने वाली यात्रा 32 जिलों से होकर 7 फरवरी को भोपाल पहुंचेगी। मध्य प्रदेश शासकीय/ स्वशासी चिकित्सक महासंघ के बैनर तले आयोजित यात्रा की मांगों का समाधान नहीं होने पर डॉक्टरों ने फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में कामबंद आंदोलन की चेतावनी दी हैं। महासंघ के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीय ने बताया कि मध्य प्रदेश में चिकित्सा का स्तर देश की सूची में लगातार निचले पायदान में जा रहा है। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर वार्ता करने 7 जनवरी से सरकार को निदान के लिए एक माह का समय दिया था। अब तक सरकार की तरफ से कोई वार्ता नहीं की गई। अब हम 27 जनवरी से चिकित्सक संपर्क यात्रा निकाल रहे है। जिसका समापन भोपान में होगा। इस बीच कोई सफल वार्ता नहीं होती है तो हम काम बंद आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इन मुद्दों पर डॉक्टर चाहते है वार्ता चिकित्सकों का शासकीय चिकित्सालयों/ मेडिकल कॉलेज की नौकरी छोड़ना, हर स्तर (ब्लॉक, तहसील, जिला, मेडिकल कॉलेज) पर विषय विशे...

नर्मदापुरम में युवा पत्रकार की पेड़ से बांधकर पिटाई, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आंख मूंदे बैठी पुलिस

नर्मदापुरम (ब्यूरो) - जिले के माखननगर तहसील में इन दिनों गुंडागर्दी चरम पर है। कुछ रसूखदार दबंग असामाजिक तत्व को पुलिस और कानून का बिल्कुल डर नहीं है। ऐसे में एक मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें एक लोकल चैनल के युवा पत्रकार प्रकाश यादव को पेड़ से बांधकर पिटाई की गई है। पिटाई करने वाले कोट गांव के नारायण यादव और उसके कुछ साथी हैं। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि नारायण यादव कोरोना काल में फर्जी पास और फर्जी सील लेटर पैड के साथ पकड़ा गया था। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बोलते हैं, पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी, उनके हितों का ध्यान रखा जाएगा। लेकिन माखननगर में तो उल्टी ही गंगा प्रवाहित हो रही है। जब पीड़ित पत्रकार थाने में गया, वहां रिपोर्ट तो लिख ली गई, लेकिन सामान्य धाराओं में अभी तक आरोपी नारायण यादव और उसके साथियों पर किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।  डर के साए में पत्रकार... पीड़ित पत्रकार प्रकाश यादव अभी भी भयभीत अवस्था में है। क्या नारायण यादव को पुलिस और कानून का कोई भय नहीं नजर आ रहा। माखननगर पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़...

राज्यपाल श्री पटेल ने भोपाल तो सीएम शिवराज ने जबलपुर में किया ध्वजारोहण

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गणतंत्र दिवस का धूमधाम से मनाया गया. मुख्य आयोजन ऐतिहासिक लाल परेड मैदान पर हुआ. जहां प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय, नगर निगम ऑफिस, विधानसभा समेत शहर के सभी शासकीय-अशासकीय दफ्तरों, मुख्यालयों और स्कूल, कॉलेजों में भी ध्वज वंदन किया गया, शहर की सड़कें और इमारतें तिरंगे के रंग में रंगी नजर आयीं. भोपाल के लाल परेड मैदान पर गणतंत्र दिवस के मुख्य आयोजन में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल शामिल हुए. उन्होंने ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में कहा यह प्रसन्नता का विषय है कि कोविड 19 की विषम परिस्थितियों में दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के बावजूद मध्यप्रदेश अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सफल रहा है. राज्य सरकार प्रदेश को शांति और सद्भाव वाला प्रदेश बनाए रखने के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है. मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया. धरना प्रदर्शन, जुलूस या सांप्रदायिक हिंसा के दौरान पत्थरबाजी स...

जनहितार्थ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने नर्मदा महोत्सव पर भारी वाहन प्रतिबंध को लेकर लिखा पत्र.....

बड़वाह (निप्र) -  मध्य प्रदेश की जीवन रेखा मां नर्मदा की जयंती का पर्व प्रदेश के जनता के लिए कुंभ के समान है। इस दिन नर्मदा किनारे बसे हुए नगरों में दूरदराज से लाखो की संख्या में भक्तजन मां नर्मदा का पूजन अर्चन अभिषेक करने आते हैं । इतने विशाल जनसमुदाय के आवागमन के कारण प्रमुख मार्गो पर जाम की स्थिति बन जाती है । बड़वाह क्षेत्र में मां नर्मदा के दोनों तटो पर सात दिवसीय उत्सव मनाया जाता है संध्या के समय हजारों श्रद्धालु नर्मदा के तट पर आरती के लिए पहुंचते हैं उन्हें कोई असुविधा ना हो इस दृष्टि से व जाम की असुविधा से बचने के लिए खंडवा लोकप्रिय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने खरगोन एवम खण्डवा पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम एक पत्र लिखा जिसमें 22 जनवरी से 28 जनवरी तक शाम 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भारी वाहनों को रोका जाए। आने वाले वाहनों को काटकूट फाटा एवं खंडवा की तरफ से आने वाले वाहन भारी वाहनों को बांसवा ग्राम क्षेत्र के आसपास रोका जाए जिससे नर्मदा जयंती मनाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। सांसद महोदय द्वारा जनहितार्थ किए गए इस पत्र की शहर में भूरी...

ओंकारेश्वर चुनाव की मतगणना: परिषद में भाजपा का दबदबा, 15 में से 9 वार्डों में जीते पार्षद; कांग्रेस को 6

  ओंकारेश्वर (निप्र) -   मध्य प्रदेश के जिला खंडवा में मतगणना कार्य में लगे अधिकारी- कर्मचारी, प्रत्याशी, दलों के अभिकर्ता और सुरक्षाकर्मियों के अलावा किसी को भी केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। मुख्य द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आवश्यक जांच और एंट्री कार्ड के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। मतगणना केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर दोनों ही दलों के नेता व समर्थकों के अलावा हम लोगों की भीड़ जमा हो चुकी है।   नगर परिषद में भाजपा का कब्जा हो गया है। यहां के कुल 15 में से 9 वार्डों में भाजपा के पार्षद जीत गए हैं। छह वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं। यहां सबसे पहले कांग्रेस ने खाता खोला। वार्ड 7 से कांग्रेस की चंपा जीजी ने जीत दर्ज की। वार्ड 12 में मामला टाई हो गया। यहां भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी को 86-86 वोट मिले। वाद में पर्ची से कांग्रेस के रोमी चौकसे ने जीत दर्ज की। 15 वार्डों के करीब 6 हजार वोट की गणना सुबह 9 बजे से नए बस स्टैंड शासकीय स्कूल में शुरू हुई थी। मतगणना से पूर्व भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियां जीत का दावा कर रही है। बीजेपी जिलाध्यक्ष सेवादा...

वचन पत्र के लिए कमलनाथ का मेगा प्लान तैयार, इन कद्दावर नेताओं को दी गई ये जिम्मेदारी

 चुनावी साल में पीसीसी चीफ कमलनाथ पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए हैं. पार्टी की वचन पत्र समिति की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर हुई. जिसमें वचन पत्र के लिए उपसमितियों का गठन किया गया. भोपाल (ब्यूरो) - साल के अंत में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव  के लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस पूरी तरह से तैयारियों में जुटी है. पीसीसी चीफ से लेकर कांग्रेस के हर स्तर के जिम्मेदार पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोशिश कर रहे हैं.इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने आज वचन समिति की बैठक ली. बता दें कि 2023 के चुनाव के लिए अलग-अलग वर्गां को साधने के लिए उनके हिसाब से ही कांग्रेस का मेनिफेस्टो बन पाए.इसके लिए पार्टी ने नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है तो चलिए आपको बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने 23 के रण के लिए किन पर भरोसा जताया है हर विभाग का हुआ बंटवारा 23 की चुनावी जंग के बीच कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए वचन पत्र के लिए उपसमितियों का गठन किया गया. कां...

आरएसएस शाखा जाने वाले कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करेगी कांग्रेस, भाजपा ने यूं कसा तंज

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के चुनावी साल में होने के चलते प्रदेश की राजनीति का पारा इस समय बहुत ज्यादा गर्म है और इस क्रम में सरकारी अधिकारियों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के सामने आ गए.दरअसल, कांग्रेस के कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया ने कह दिया कि जो अधिकारी आरएसएस की शाखा में जाते हैं. उनकी लिस्ट बनाई जाएगी तो इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी भड़क गई. कांग्रेस की खिसक चुकी है जमीन: बीजेपी अधिकारियों की लिस्ट तैयार करने को लेकर बीजेपी ने कहा कि बार-बार अधिकारियों कर्मचारियों को धमकाना बता रहा है कि कांग्रेस की खिसक जमीन चुकी है.कभी कमलनाथ, कभी गोविंद सिंह और अब कांतिलाल भूरिया लगातार यह लोग अधिकारियों को धमकाने का काम कर रहे हैं. धमकियों के कारण और गर्त में जाएगी कांग्रेस. कर्मचारियों को धमकाने से क्या होगा क्या कर्मचारी वोट डलवाने जाएंगे. वहीं आरएसएस की शाखा को लेकर बीजेपी ने कहा कि शाखा एक सांस्कृतिक संगठन है. जो राष्ट्र निर्माण के काम में लगा है. पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर दिग्विजय सिंह तक सभी ने प्रतिबंध लगाने की कोशिश की, लेकिन वह प्रतिबंध वापस भी हुआ. भाजपा के करी...

कांग्रेस की जम्बो कार्यकारिणी का ऐलान, 50 उपाध्यक्ष, 105 महासचिव बने

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) -   मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान हो गया है. टीम कमलनाथ में 50 उपाध्यक्ष, 105 महासचिव बनाए गए हैं. इसके अलावा 64 संगठन जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी कर दी है. प्रदेश कार्यकारिणी में पार्टी से लगातार जुड़े रहे नए-पुराने चेहरों को जगह दी गई है. इसके अलावा कांग्रेस से बाहर किए गए नेताओं की न केवल वापसी हुई है, बल्कि उन्हें भी उपाध्यक्ष और महासचिव के पद से नवाजा गया है. मानक अग्रवाल को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले नेताओं को कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया है. मौजूदा कांग्रेस विधायकों को प्रदेश कार्यकारिणी से दूर रखा गया है, ताकि वह चुनाव पर फोकस कर सकें. कांग्रेस पार्टी की ये कार्यकारिणी पूरी तरीके से चुनावी नजर आती है. इसमें जातीय समीकरणों के साथ महिला चेहरों को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. बड़ा मलहरा सीट से उपचुनाव लड़ने वाली राम सिया भारती क...

नहर योजना के कर्मचारियों को मिला विधायक बिरला का साथ, कर्मचारियों का धरना जारी

बड़वाह (निप्र) - बगैर कोई नोटिस देकर केवल मौखिक सुचना पर हटाए नर्मदा मालवा गम्भीर लिंक परियोजना संघ के करीब 40 कर्मचारीयो की अनिश्चितकालीन हड़ताल नववे दिन भी जारी रही| शनिवार को विधायक सचिन बिरला धरना स्थल पर पहुंचे| जहा उन्होंने करीब एक घंटे तक कर्मचारियों से चर्चा करने के बाद पम्पिंग स्टेशन का अवलोकन भी किया| इस दौरान विधायक को पता चला कि पूरी परियोजना में करीब 200 कर्मचारी होना चाहिए, लेकिन कम्पनी द्वारा मात्र 40-45 कर्मचारियों से ही कार्य करवाया जा रहा है| विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तुरंत ही एनवीडीए के ज़िम्मेदार से चर्चा की तो उन्होंने स्वीकार किया कि वर्तमान में 40-45 कर्मचारी है, साथ ही उन्होंने कहा कि हम पावर लिंक कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी कर चुके है| विधायक ने कहा कि विषय केवल कम्पनी एवं एनवीडीए का है, लेकिन इस परियोजना में 70 मजदूर जो कार्य कर रहे थे, उसमे से बडवाह के करीब 40 से अधिक मजदूर आसपास के क्षेत्र के ही है| यहा के स्थाई लोगो को हटा कर उनका रोजगार छिन लिया है| यह वह लोग है जिनकी जमीन गई है, जिनके खेत के पास से परियोजना निकली है, वही परिवा...

मध्य प्रदेश के इन विधायकों की खतरे में है उम्मीदवारी, बीजेपी का 'टिकट प्लान' हो गया है तैयार

 मध्यप्रदेश में इसी साल अक्टूबर और नवंबर में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं। चुनाव से पहले बीजेपी एक्टिव हो गई है। माना जा रहा है कि सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी मध्यप्रदेश में भी गुजरात वाला फॉर्म्यूला लागू कर सकती है। कहा जा रहा है कि तीन बार के विधायकों का टिकट भी काटा जा सकता है। भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं, क्योंकि जमीनी फीडबैक उसके पक्ष में नहीं आ रहा है। यही कारण है कि पार्टी गुजरात फार्मूले को राज्य में सख्ती से लागू करने वाली है। इसके चलते तीन बार या उससे ज्यादा बार के विधायकों की उम्मीदवारी तो खतरे में पड़ ही सकती है, साथ में दिग्गज नेता चुनाव न लड़ने का ऐलान तक कर सकते हैं। राज्य में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को डेढ़ दशक बाद सत्ता से बाहर होना पड़ा था, मगर इस बार परिस्थितियां पार्टी को पिछले चुनाव से भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण नजर आ रही हैं। जमीनी स्तर से जो फीडबैक आ रहा है, वह पार्टी के लिए संदेश दे रहा है कि जमीनी हालात भाजपा के पक्ष ...

रामराजा की नगरी ओरछा से चुनाव का शंखनाद करेंगे शिवराज, सीएम योगी भी हो सकते हैं शामिल

फाइल चित्र   भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद भाजपा रामराजा की नगरी ओरछा से करने जा रही है। 23 जनवरी को यहाँ बड़ी सभा होगी, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केन्द्रीय मन्त्री नितिन गडकरी शामिल होंगे। सभा की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के बीच कुछ साझी सड़कों व पुल का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। एनएचएआइ छतरपुर ने झाँसी जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मेहमानों की सूची माँगी है। हालाँकि अब तक योगी आदित्यनाथ के आगमन का पुष्ट कार्यक्रम नहीं आया है। ओरछा में 23 जनवरी को आयोजित होगी सभा   मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव होने है। इसलिए सरकार अब मिशन-24 में जुट गई है। इसके लिए योजनाओं की सौगात देने की तैयारी की गई है। मध्य प्रदेश के चुनाव की शुरूआत भाजपा रामराजा की नगरी ओरछा से करने जा रही है। यहाँ 23 जनवरी को विशाल जनसभा की जाएगी। सभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमन्त्...

गणतंत्र दिवस से पहले CM शिवराज की बड़ी घोषणा, शिक्षकों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ाया

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए गणतंत्र दिवस बड़ी खुशखबरी लेकर आएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले नसरुल्लागंज में एक बड़ी घोषणा करते हुए शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि सीहोर के शिक्षकों ने हर क्लास को स्मार्ट बना कर इतिहास रचा है. मैं शिक्षकों का अभिनंदन करने आया हूं. मैं शिक्षकों के प्रति आदर प्रदर्शित करते हुए उनके महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा करता हूं.आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है. प्रदेश के कर्मचारी भी केंद्र के समान महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग बीते महीनों से कर रहे थे. अब चुनावी साल में शिवराज सिंह ने ये बड़ी सौगात कर्मचारियों को दी है. फिलहाल शिक्षकों को 34 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिलता है जो 4 फीसदी बढ़ने के बाद 38 फीसदी हो जाएगा. सीएम ने किया ट्वीट  सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि हमारे अध्यापक व शिक्षकगणों ने इस जिले के स्कूलों की सूरत बदलने का अभियान प्रारंभ किया, उसके लिए आपका हृदय से अभिनंदन करता हूं. आपको जो अभी महंगाई भ...

मिशन 2023 की तैयारी : हिंदुत्व की राह पर चली कांग्रेस, पहनेगी भगवा, लगाएगी तिलक

 मध्य प्रदेश कांग्रेस साल 2023 का विधानसभा चुनाव हिंदुत्व के मुद्दे पर लड़ सकती है. दरअसल, पार्टी ने शनिवार से धार्मिक आयोजन, अनुष्ठानों की शुरुआत की. इस धार्मिक अभियान की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सीएम कमलनाथ ने की. उन्होंने कहा कि धर्म का ठेका बीजेपी ने नहीं लिया. कांग्रेस सालों से अनुष्ठान करती आ रही है. लेकिन उसका प्रचार नहीं करती. जबलपुर (स्टेट ब्यूरो) -    मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को हिंदुत्व की राह में बड़ा कदम उठाया. संस्कारधानी जबलपुर में मध्य प्रदेश कांग्रेस के धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ के बैनर तले अब कई धार्मिक आयोजनों किए जाएंगे. इसका उद्घाटन पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया. उन्होंने मां नर्मदा का पूजन, भगवान शिव का अभिषेक और गौ पूजन के साथ इस धार्मिक अभियान की शुरुआत की. उन्होंने यह इशारा भी कर दिया कि साल 2023 में कांग्रेस के धर्म के आधार पर चुनाव लड़ सकती है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आड़े हाथों लिया. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जबलपुर के बरगी विधा...

जनजाति नेतृत्व को लेकर सियासत, आखिर कौन साधेगा? बीजेपी या कांग्रेस

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपने-अपने समीकरण बिठाना शुरू कर दिए हैं. इसके साथ ही जातिगत आधार पर भी वर्गों को साधने की कोशिश लगातार जारी है. सूबे में सबसे महत्वपूर्ण है आदिवासी वर्ग इतिहास गवाह है कि आदिवासी वोट बैंक जिस पार्टी के साथ जुड़ा उसी ने मध्य प्रदेश में सत्ता पाई है. 2018 में जिस तरीके से बीजेपी को आदिवासी बाहुल्य इलाकों में हार का सामना करना पड़ा था उसके बाद से वह इस बार बेहद सचेत नजर आ रही है. 2018 की हार के बाद से ही बीजेपी ने आदिवासी बाहुल्य इलाकों में पैठ बनाने को लेकर प्रयास शुरू कर दिए थे. यही कारण है कि जब मध्य प्रदेश में बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई तो आदिवासियों के बड़े चेहरे विजय शाह, मीना सिंह और विसाहू लाल साहू को मंत्रिमंडल में जगह दी गई. इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने भी मध्यप्रदेश के आदिवासियों को साधने के लिए फग्गन सिंह कुलस्ते को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान दिया. बीजेपी ने सुमेर सिंह सोलंकी को राज्यसभा में भेजा वहीं 2020 में जब राज्य सभा चुनाव हुए तो बीजेपी ने सुमेर सिं...

22 जनवरी से शुरू होगा माँ नर्मदा का 7 दिवसीय जन्मोत्सव, पूजन,भजन के साथ मेले का आनंद

बडवाह (निप्र) - सात दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव 22 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसकी तैयारियों में मां मेकल सेवा संस्था कई दिनों से जुटी हुई है। नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट करीब 100 बाय 20 का विशाल मंच तैयार किया जा रहा है। वही 200 बाय 200 का विशाल भंडारा पांडाल तैयार किया जाएगा। मां मेकल सेवा संस्था की ओर से आयोजित इस विशाल आयोजन को लेकर नावघाट खेड़ी के नर्मदा तट पर तैयारियां अंतिम चरणों में है। पुरे सप्ताह यहां लगने वाले मेले के लिए झूले, चकरी और दुकानें सजने लगी है। तट पर विशाल मंच, गेट के साथ लाइटिंग और भव्य सजावट की जा रही है। नगर पालिका बड़वाह के सहयोग से यहां साफ-सफाई करवाई गई। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पंचायत ने सीसीटीवी कैमरे भी लगाए है। नर्मदा जयंती के तहत होने वाले आयोजन 22 जनवरी से 28 जनवरी तक होंगे। इसमें प्रतिदिन 108 दीपों से मां रेवा की महाआरती होगी। वहीं प्रतिदिन नर्मदा अष्टक के साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी होगा। पंडित गिरजाशंकर अत्रे ने बताया कि 26 जनवरी को बसंत उत्सव के उपलक्ष्य में शाम 7 बजे से मां रेवा के पंडाल में भव्य आतिशबाजी के साथ महाआरती की जाए...

वाह रे! प्रशासन, खर्चा लाखों का परिणाम सून्य बटा सन्नाटा

जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई गई पानी की टंकी और मोटर का अता-पता नहीं देवास (ब्यूरो) - देवास जिले के खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल भवन में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाए गए पीने के पानी के स्टैंड पानी के लिए मोटर और टंकी का काम जिस एजेंसी ने किया था घोर लापरवाही सामने आ रही है। हमने इस विधानसभा के कोई 25 से अधिक ग्रामों का दौरा कर प्रत्येक स्कूल में जाकर देखा कहीं पर नल नहीं थे तो कई पर स्टैंड टूटा हुआ था अधिकांश स्थानों पर मोटर का अता-पता नहीं था को कहीं पर पानी की टंकी चोर चुरा ले गए अव्यवस्थित व्यवस्था के साथ जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्य गुणवत्ता हीन होने के बाद अनेक स्थानों से घोर लापरवाही की बात सामने आई है यह भी पता चला है कि अनेक ग्रामों में जो मोटर लगाई गई थी उसको कुछ समय बाद इस एजेंसी के द्वारा ही वहां से निकालकर कई अन्य यंत्र स्थानों पर लगा दी गई अर्थात खानापूर्ति करने के लिए कुछ समय के लिए पानी की मोटर का उपयोग किया गया इसके बाद बगैर बताए मोटर निकाल कर ले गए। कई ग्रामों में स्कूलों के अंदर विद्युत व्यवस्था नहीं होने से वहा...

ग्राम वासियों के आग्रह पर ग्राम सलामतपूरा पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार श्री मेहता

कांटाफोड़ (राजेंद्र तवर) - ग्राम सलामतपुरा मे बरसों से दबंग व्यक्ति द्वारा मुक्तिधाम के मार्ग को लोहे का गेट लगाकर रोक देने की बात को लेकर ग्राम वासियों की चल रही समस्या को साप्ताहिक चलता चक्र द्वारा प्रमुखता से जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने के लिए जो प्रयास किया और उसके परिणाम स्वरूप जिला प्रशासन ने ग्राम सलामत पूरा जाकर बरसों पुराने गेट को तोड़ दिया किंतु पुनः दबंग ने लोहे का गेट लगा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई के साथ हुए अतिक्रमण को ग्राम वासियों के आग्रह पर साप्ताहिक चलता चक्र के प्रमुख संपादक पंडित प्रमोद मेहता एवं पत्रकार श्री नरेंद्र साहू ग्राम में पहुंचे जहां पर उनका ग्राम वासियों ने स्वागत सत्कार किया तथा ग्राम के इस प्रमुख समस्या को शासन के समक्ष रखकर स्थाई रूप से हल करने की बात बताई। श्री साहू एवं श्री मेहता मुक्तिधाम स्थित अतिक्रमण को देखने भी गए जहां पर लोहे का गेट लगा हुआ था ग्रामवासी ने बताया कि हमने श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय को हमारे ग्राम का मुक्तिधाम दबंग द्वारा अतिक्रमण करने की बात को लेकर प्रतिनिधिमंडल बनाकर मिला था तब करीब पौने 2 एकड़ जमीन दबंग...

सलामतपुरा मुक्तिधाम अतिक्रमण हटाये चौबीस घंटे नहीं हुआ और फिर से गेट लगा दिया

कन्नौद (डेस्क) - कांटाफोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलामतपुरा में पुलिस एवं प्रशासन के माध्यम से मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग को दबंग लोगों ने लोहे का गेट लगाकर मार्ग बंद कर दिया था जिसको प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया था किंतु रात को फिर दबंग लोगों ने उसी गेट को लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। प्रशासन द्वारा तोड़े गए गेट को राजसात करना चाहिए था ऐसा नहीं करने से दबंग लोगों ने उसी स्थान पर गेट लगाकर विवाद खड़ा कर दिया है। ग्रामवासियों ने उक्त शासकीय भूमि पर गेट लगाने की शिकायत जिला कलेक्टर महोदय को की थी जिन के निर्देश पर जो दल अतिक्रमण हटाने गया था गेट को वहीं पर छोड़कर चले आए थे इसका फायदा उठाते हुए दबंग लोगों ने उसी गेट को फिर से उसी स्थान पर लगा दिया है ग्रामवासी ने बताया कि गेट से लेकर आरोपी के घर तक अतिक्रमण है शासकीय भूमि है होने दो एकड़ जमीन अतिक्रमण कर ग्राम वासियों के मुक्ति धाम जाने का रास्ता बंद किया है प्रशासन को चाहिए कि दबंग का जो गैट अतिक्रमण में और गेट भी अतिक्रमण में लगाया हुआ है यह सब तुरंत हटाना चाहिए।

वाह रे! सरकारी स्कूल यहां शिक्षक को नहीं मालुम उनसत्तर किसको कहते है?

साप्ताहिक चलता चक्र की घूमती खबर कन्नौद (डेस्क) - शिक्षा के पवित्र मंदिर में भी सरकारी स्कूलों में जाकर वहां के बच्चों से क्लास के अंदर जाकर उनके बौद्धिक ज्ञान की परीक्षा ली तो हम भी दंग रह गए वहां के बच्चों को हिंदी के ज्ञान सुन्नी बटा सन्नाटा था बच्चे यह नहीं जानते उनसत्तर किसको कहते हैं? बच्चों से जब हमने यह पूछा कि आपके पिता श्री का क्या नाम है बच्चों ने बगैर सम्मान दिए अपने पिता का नाम बताया एक कक्षा में 10 बच्चों से यह बात पूछी सभी का यह उत्तर देख कर हमने उस क्लास रूम में बैठे हुए शिक्षक से जब यह पूछा कि बच्चों ने जो जवाब दिया है वह सही है या गलत शिक्षक महोदय का कहना था सर सही जवाब दिया है तो हम ने तपाक से शिक्षक महोदय से ही उनके पिता श्री का नाम पूछा उन्होंने भी बच्चों के अनुसार ही इसका उत्तर दिया जब हमने प्राचार्य से अपना यही प्रश्न दोहराया उन्होंने भी उसी भाषा में हमको उत्तर दिया आप समझ लीजिए बच्चों को किस प्रकार का ज्ञान इस शिक्षा के मंदिर में दिया जाता है जहां बड़ों के सम्मान के लिए कोई सम्मान सूचक शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाए तो बच्चों में कैसे संस्कार होंगे इस बात का उत्...

डीजे बजाने के लिए लेपटॉप की जरुरत तो बाकी को अपने मंहगे शौक पूरे करने के लिए घटना को दिया अंजाम

नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम पंचायत बोरखेड़ा में हुई चोरी का पुलिस अधिकारी द्वारा किया खुलासा दुबे इंडस्ट्रीज में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, कार्यवाही के दौरान पुलिस ने चोरी का मश्रुका किया जप्त नसरुल्लागंज (आनंद अग्रवाल) - वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशन पर अवैध गतिविधियों व बढती चोरियों की रोकथाम व आरोपीयों की धरपकड़ हेतु पुलिस स्टाफ नसरुल्लागंज द्वारा आरोपीगण रोहित पिता रामकृष्ण यादव उम्र 27 साल निवासी ग्राम गोदडी थाना टिमरनी, संदीप पिता अनुपसिंह यदुवंशी उम्र 21 साल निवासी गोदडी थाना टिमरनी, लखन पिता पप्पु केवट उम्र 21 साल निवासी ग्राम उमरिया थाना अब्दुल्लागंज, पवन पिता संतोष कहार उम्र 23 साल निवासी ग्राम उमरिया थाना अब्दुल्लागंज की तलाश पतारसी कर आरोपीगण से जुर्म बाबत् पूछताछ की गई जिन्होने अपना जुर्म स्वीकर कर चोरी का मश्रुका 03 लेपटॉप एवं एक प्लेटिना कंपनी की मोटर साईकिल व घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल एक सुजुकी जिक्सर व एक एचएफ डीलक्स कुल कीमती 2,16,000 रुपए का आरोपीगण से किया जप्त , आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।    दिनाँक 14/01/2023 को फरियादी अंकि...

एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के रडार पर फर्जी फर्म, इंदौर ग्वालियर, भोपाल में संदिग्ध फंडिंग की शंका

  ग्वालियर (ब्यूरो) - टेरर फंडिंग की आशंका में मध्य प्रदेश की आठ फर्मों को एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने रडार पर लिया है। इनमें शामिल ग्वालियर की फर्म ने गजब कारनामा किया। ग्वालियर की फर्जी फर्म ने दस्तावेजों में प्रोपराइटर के फोटो के स्थान पर हालीवुड फिल्म ट्वाईलाइट के मुख्य किरदार का फोटो लगाया था। यह फर्म साजिद खान नाम के व्यक्ति ने लोहा स्क्रैप के कारोबार के लिए पंजीकृत कराई थी। पिछले माह जीएसटी ने सर्कुलर ट्रेडिंग करने की जानकारी मिलते ही एंटी टेररिस्ट स्क्वाड(एटीएस) को मामले की जानकारी सौंपी। एटीएस ने एफआइआर दर्ज की है। फर्जी दस्तावेज से कराया पंजीयन यह फर्म अलग अलग राज्यों में फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) भेज रही थी, जबकि माल का लेन-देन नहीं हो रहा था। इस आधार पर जीएसटी को टेरर फंडिंग आशंका हुई। बता दें कि पिछले माह ही मप्र के जीएसटी विभाग ने आठ फर्मों की अपने स्तर पर जांच की थी, जिसमें पाया गया कि इन फर्मों ने फर्जी दस्तावेज लगाकर जीएसटी पंजीयन कराया और नाम से लेकर पते तक सही नहीं पाए गए। संदेह हुआ कि यह आठों फर्म सर्कुलर ट्रेडिंग कर आइटीसी एक जगह से ...

निजी अस्पतालों में बिक रही सरकारी मुफ्त दवाएं

प्रतिक चित्र   इंदौर (ब्यूरो) - सरकार गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए शासकीय अस्पतालों में मुफ्त दवाएं भेज रही है, लेकिन यह दवाएं जरूरतमंदों को न मिलकर निजी अस्पतालों में जा रही हैं। फिर निजी अस्पताल इन्हें बेचकर पैसा बना रहे हैं। शहर के नगीन नगर के साहेब कबीर अस्पताल में ऐसा ही मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग और दवा निरीक्षकों ने जांच की तो अस्पताल के मेडिकल स्टोर (कबीर मेडिकल स्टोर्स) पर शासकीय योजनाओं में मरीजों को मुफ्त दी जाने वाली दवाइयां पाई गईं। इसमें मध्यप्रदेश के शासकीय अस्पतालों से मुफ्त वितरित की जाने वाली औषधियों के साथ ही केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं और हास्पिटल सप्लाई की दवाइयों का भंडारण भी पाया गया। एक्सपायरी दवाएं भी मिली साथ में यह मेडिकल स्टोर अस्पताल परिसर में ही संचालित है। जांच के लिए पहुंचे दवा निरीक्षकों ने मेडिकल स्टोर के संचालक गोपालसिंह तोमर से शासकीय दवाओं के बारे में पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उनका कहना था कि कोई लड़का आता है और यह दवाएं दे जाता है। मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी दवाएं भी बिक्री योग्य दवाओं के साथ ही रखी गई थीं। एक्...

महाशिवरात्रि उत्सव की तैयारियां शुरू, श्रद्धालुओं को आसानी से होगा भगवन महाकाल का दर्शन

 उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई है. महाकाल महालोक बनने के बाद से यह पहली शिवरात्रि है. ऐसे में इस दिन 10 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल लोक बाबा महाकाल का दर्शन करने पहुंचेगें. इसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को है. इस दौरान मंदिर प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जानी है. गौरतलब है कि महाकाल लोक बनने के बाद से बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वालों श्रद्धालुओं में काफी बढ़ोत्तरी हो गई. नए साल पर करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. हालांकि महाकाल लोक के चलते भीड़ को नियंत्रित करने में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा. इस साल महाशिवरात्रि का त्यौहार 18 फरवरी को है. ऐसे में मंदिर प्रशासन के पास अभी 1 महीने का टाइम है. कलेक्टर ने दिया निर्देश महाशिवरात्रि पर इस बार देश भर से करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पुहंचने की संभावना है. श्रद्धालुओं के दर्शन और साफ-सफाई के व्यवस्था का सारा प्लान मंदिर प्रशासन द्वारा तैयार किया जाना है. तैयारियों का जायदा लेन...

पढाई तो हर जगह होती हैं, किंतु पढाई के साथ संस्कार सरस्वती शिशु मंदिर मे ही मिलते हैं - विधायक मनोज चौधरी

हाटपीपल्या । (आर्यभूषण शर्मा) - सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बच्चो को वो संस्कार देता है कि भविष्य मे यहां से निकला हुआ छात्र अपने संस्कारो की वजह से अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि तब तक नही रुकना है जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो आप अपना लक्ष्य जरूर प्राप्त करेंगे। उक्त बात सरस्वती शिशु मंदिर हाटपीपल्या मे मंगलवार को तरंग 2023 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक मनोज चौधरी ने कही। श्री चौधरी ने आगे कहा कि पढाई तो हर जगह होती है मगर पढाई के साथ साथ संस्कार सरस्वती शिशु मंदिर मे मिलते है। बच्चो मे संस्कार होंगे तो वे अपने गुरु, माता पिता व अन्य लोगो का सम्मान जीवन भर करते रहेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि नगरी शिक्षा के प्रांत प्रमुख पंकज पंवार ने अपने उद्बोधन मे कहाकि सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से समाज के बीच में आने वाली पीढ़ियों के बीच में केवल शिक्षा ही नहीं अपितु संस्कार भी रोपे जाते हैं साथ ही भैया बहन का सर्वांगीण विकास हो इस दृष्टि से पांच आधारभूत विषयों को लेकर के भी विद्या भारती काम करती है जिसके अंतर्गत शारीरिक शिक्षा योग शिक्षा नैतिक तथा ...

एक कदम स्वयं से डिजिटल की ओर...

हाटपीपल्या  (आर्यभूषण शर्मा) - समाज प्रगति सहयोग द्वारा संचालित हाटपीपलिया नारी प्रगति समिति द्वारा ग्राम हाटपीपलिया मे महिला सदस्य एवं लड़किओं के लिए समूह के सोशल फंड से समिति के मार्गदर्शन मे डिजिटल की दुनिया मे कदम रखने के लिए खुद को आगे करते हुवे कम्प्यूटर क्लास का शुभारम्भ किया  ! इस अवसर पर संस्था के फाउंडर सदस्य निवेदिता बेनर्जी द्वारा महिलाओ के इस निर्णय की सराहना की गई एवं उन्होंने अपने अनुभव साँझा किया एवं समाज मे बदलाव के लिए महिलाओ की भागीदारी कितनी अहम हैं । सभी उपस्थित महिलाओ ने बताया की वह कम्प्यूटर क्यू सीखना चाहती है । इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष शिरीष योगी भी उपस्थित रहे ! जिन्होंने महिलाओ के लिए कम्प्यूटर की शिक्षा की जरूरत को समझाया एवं समूह कार्यक्रम कैसे मैन्युअल से डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रहा है । कार्यक्रम की रुपरेखा मुकेश यादव एवं संचालन कृष्णा मातरिया ने किया अंत मे कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सदस्यों का आभार अखिला द्वारा किया गया ।

सृजन साहित्य समिति द्वारा किया सृजनात्मक आयोजन

कांटाफोड (राजेंद्र तंवर) - रविवार को सृजन साहित्यिक समिति द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर साहित्यिक सृजन के साथ ही वर्तमान परिवेश मे साहित्य के महत्व पर चर्चा एवं आगामी समय मे साहित्य की महत्ता क्षेत्र मे बनी रहे इस दृष्टिकोण से नगर के दी सुजान पब्लिक स्कूल मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे पूर्व विधायक कैलाश कुंडल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश दुबे डा बीपी मालवीया आरसी तिवारी दिनेशचंद्र पंचोली कवि मनोज दुबे हमीद खान सुंदरलाल जायसवाल मुकेश शर्मा विद्यालय संचालक दलजीत सिंह भाटिया डा लोकेंद्र जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विदेश कर स्वदेश लोटे डा बीपी मालवीया एवं नगर के वरिष्ठ महेश दुबे का पुष्पमाला पहनाकर शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को वरिष्ठ साहित्यकार मुरली मानधन्या ने संचालित किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच पर उपस्थित साहित्य प्रेमियो ने क्षेत्र की साहित्यिक प्रतिभाओ को मंच मिले इस तरह के विचार व्यक्त किए गए साथ ही आगामी समय मे साहित्य एवं साहित्य से जुडे व्यक्तियो अपनी प्रतिभा संवारने का अवसर मिले इस तरह के प्रयास हमे करना होंगे। हम स...

कामयाबी हाथ की लकीरों से नहीं माथे के पसीने से मिलती है - सीएम शिवराज सिंह

 प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन, देश का दिल मध्य प्रदेश और आप दिल के टुकड़े सीएम शिवराज सिंह ने बढ़ाया युवाओं का उत्साह, शिवराज सिंह ने कहा युवा चाहे तो दुनिया बदल सकते हैं इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि कामयाबी हाथों की लकीरों से नहीं बल्कि माथे के पसीने से मिलती है. रविवार को इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर व्यक्ति ठान ले और वह चाहे तो दुनिया बदल सकता है. उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने साफ सफाई का बीड़ा उठाया तो सभी लोग इसमें जुट गए. इंदौर ने तो साफ सफाई में सिक्सर ही मार दिया. उन्होंने कहा कि आज पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व को राह दिखा रहा है. उन्होंने स्वच्छता और डिजिटललाइजेशन का उदाहरण देते हुए कहा कि आज इन क्षेत्रों में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. सीएम सिंह ने नवाचार को परिभाषित करते हुए कहा जो विचार दिमाग में आए उसे जमीन पर उतारना ही नवाचार है. उन्होंने विश्वभर में विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय युवाओं के सफलता क...