प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली पर चिकित्सक संपर्क यात्रा कल से, 32 जिलों के डॉ. शामिल होंगे
ग्वालियर (ब्यूरो) - प्रदेश में अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर चिकित्सक संपर्क यात्रा शुक्रवार से शुरू होगी। ग्वालियर से शुरू होने वाली यात्रा 32 जिलों से होकर 7 फरवरी को भोपाल पहुंचेगी। मध्य प्रदेश शासकीय/ स्वशासी चिकित्सक महासंघ के बैनर तले आयोजित यात्रा की मांगों का समाधान नहीं होने पर डॉक्टरों ने फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में कामबंद आंदोलन की चेतावनी दी हैं। महासंघ के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीय ने बताया कि मध्य प्रदेश में चिकित्सा का स्तर देश की सूची में लगातार निचले पायदान में जा रहा है। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर वार्ता करने 7 जनवरी से सरकार को निदान के लिए एक माह का समय दिया था। अब तक सरकार की तरफ से कोई वार्ता नहीं की गई। अब हम 27 जनवरी से चिकित्सक संपर्क यात्रा निकाल रहे है। जिसका समापन भोपान में होगा। इस बीच कोई सफल वार्ता नहीं होती है तो हम काम बंद आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
इन मुद्दों पर डॉक्टर चाहते है वार्ता
चिकित्सकों का शासकीय चिकित्सालयों/ मेडिकल कॉलेज की नौकरी छोड़ना, हर स्तर (ब्लॉक, तहसील, जिला, मेडिकल कॉलेज) पर विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी, जनता उचित इलाज से वंचित एवं चिकित्सकीय आधारभूत संसाधनों की कमी और डॉक्टरों को करियर में आगे बढ़ने के अवसर नहीं मिल पा रहे है। चिकित्सा संस्थानों में गैर चिकित्सकीय प्रशासकों का हस्तक्षेप बढ़ते जा रहा है।
इन जिलों से होकर निकलेगी यात्रा
यात्रा ग्वालियर, मुरैना, अम्बाहा, भिंड, दतिया, शिवपुरी, ओरछा, निवारी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, कटनी, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, ब्यावरा, विदिशा, सागर, दमोह, रायसेन होते हुए प्रदेश के 38 जिलों के सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पतालों एवं 13 मेडिकल कॉलेजों से गुजरते हुए भोपाल पहुंचेगी।
Comments
Post a Comment