भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान हो गया है. टीम कमलनाथ में 50 उपाध्यक्ष, 105 महासचिव बनाए गए हैं. इसके अलावा 64 संगठन जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी कर दी है. प्रदेश कार्यकारिणी में पार्टी से लगातार जुड़े रहे नए-पुराने चेहरों को जगह दी गई है. इसके अलावा कांग्रेस से बाहर किए गए नेताओं की न केवल वापसी हुई है, बल्कि उन्हें भी उपाध्यक्ष और महासचिव के पद से नवाजा गया है. मानक अग्रवाल को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले नेताओं को कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया है. मौजूदा कांग्रेस विधायकों को प्रदेश कार्यकारिणी से दूर रखा गया है, ताकि वह चुनाव पर फोकस कर सकें.
कांग्रेस पार्टी की ये कार्यकारिणी पूरी तरीके से चुनावी नजर आती है. इसमें जातीय समीकरणों के साथ महिला चेहरों को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. बड़ा मलहरा सीट से उपचुनाव लड़ने वाली राम सिया भारती को पार्टी सॉफ्ट हिंदुत्व के रूप में पेश करने की तैयारी में है. यही वजह है कि उन्हें महासचिव पद पर जगह दी गई है. इंदौर जिला अध्यक्ष को भी बदला गया है. भोपाल शहर और ग्रामीण में कोई बदलाव नही हुआ है. फिलहाल कैलाश मिश्रा भोपाल जिला अध्यक्ष बने रहेंगे.
इन नेताओं को बनाया उपाध्यक्ष
कांग्रेस पार्टी ने अभय दुबे, अजय चोरदिया, अजय शाह, अजीत वाजपेई पांडे, अर्चना जायसवाल, अशोक सिंह, आशुतोष वर्मा, बालेंद्र शुक्ला, बटुक शंकर जोशी, चंद्रप्रभाष शेखर, दीपक सक्सेना, गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी, गंगा तिवारी, गोविंद गोयल, हमीद काजी, जेपी धनोपिया, मोहम्मद कुरेशी, लाल चंद गुप्ता, महेंद्र जोशी, महेंद्र एस चौहान, मानक अग्रवाल, मानिक सिंह, मुजीब कुरैशी, नन्हे लाल धुर्वे, नरेंद्र नाहटा, नेहा सिंह, नूरी खान, फूल सिंह बरैया, प्रकाश जैन, प्रताप भानु शर्मा, प्रताप सिंह लोधी, राजकुमार पटेल, राजाराम त्रिपाठी, राजीव सिंह, राम प्रकाश यादव, राम गरीब वनवासी, रामेश्वर नीखरा, रामसेवक गुर्जर, साजिद अली, संजय सिंह मसानी, संजीव मोहन गुप्ता, शोभा ओझा, सुभाष सोजतिया, स्वप्निल कोठारी, सैयद साजिद अली, तिलक सिंह लोधी, ताराचंद पटेल, वीके बाथम, देवेंद्र तिवारी, विश्वेश्वर भगत को उपाध्यक्ष बनाया है.
Comments
Post a Comment