- नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम पंचायत बोरखेड़ा में हुई चोरी का पुलिस अधिकारी द्वारा किया खुलासा
- दुबे इंडस्ट्रीज में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, कार्यवाही के दौरान पुलिस ने चोरी का मश्रुका किया जप्त
नसरुल्लागंज (आनंद अग्रवाल) - वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशन पर अवैध गतिविधियों व बढती चोरियों की रोकथाम व आरोपीयों की धरपकड़ हेतु पुलिस स्टाफ नसरुल्लागंज द्वारा आरोपीगण रोहित पिता रामकृष्ण यादव उम्र 27 साल निवासी ग्राम गोदडी थाना टिमरनी, संदीप पिता अनुपसिंह यदुवंशी उम्र 21 साल निवासी गोदडी थाना टिमरनी, लखन पिता पप्पु केवट उम्र 21 साल निवासी ग्राम उमरिया थाना अब्दुल्लागंज, पवन पिता संतोष कहार उम्र 23 साल निवासी ग्राम उमरिया थाना अब्दुल्लागंज की तलाश पतारसी कर आरोपीगण से जुर्म बाबत् पूछताछ की गई जिन्होने अपना जुर्म स्वीकर कर चोरी का मश्रुका 03 लेपटॉप एवं एक प्लेटिना कंपनी की मोटर साईकिल व घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल एक सुजुकी जिक्सर व एक एचएफ डीलक्स कुल कीमती 2,16,000 रुपए का आरोपीगण से किया जप्त , आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। दिनाँक 14/01/2023 को फरियादी अंकित दुबे ने थाना रिपोर्ट कर बताया कि ग्राम बोरखेड़ा में उसकी डिस्पोजल मेन्युफ्रेक्चरिंग का प्लाट है एवं नीचे वाली दुकान में आंनद मालवीय की कीले बनाने की फेक्ट्री है । दिनांक 13/01/23 की रात करीबन 08.00 बजे अंकित तथा आनंद अपनी फेक्ट्री में ताला लगा कर घर आ गए थे । दिनांक 14/01/23 की सुबह 09.00 बजे जब अंकित अपनी फेक्ट्री पर पहुंचे तो नीचे वाली शटर के ताला व कुंदे टूटे हुए मिले , अंदर जाकर देखा तो फेक्ट्री में नीचे रखी अंकित की मोटरसाईकल बजाज प्लेटिना ब्लेक गोल्डन कलर की क्र. MP37 ZA 7237 व एक हार्ड डिस्क व गल्ले में से कैश 13,000 रुपए नही मिले एवं आनंद के भी दो लेपटॉप ( एक लेनेवो व एक एसर कम्पनी का) नहीं मिला एवं पास वाली रमेश पंवार की दुकान का भी ताला टुटा हुआ मिला जिसका भी एक लेपटॉप नही मिला । जिन्हे कोई अज्ञात चोर शटर के ताले व कुंदा तोड़ कर चोरी कर ले गया है ।
फरि . की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही - सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग व एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरों आदि में आरोपीगण की तलाश पतारसी की गई सीसीटव्ही कैमरों व तकनीकी एवं पुलिस के गुप्तसुत्रों द्वारा घटना दिनाँक समय को संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति पाई जाने पर संदिग्धों से कड़े से पुछताछ करने पर आरोपीगण 1.रोहित पिता रामकृष्ण यादव उम्र 27 साल निवासी ग्राम गोदडी थाना टिमरनी 2. संदीप पिता अनुपसिंह यदुवंशी उम्र 21 साल निवासी गोदडी थाना टिमरनी 3.लखन पिता पप्पु केवट उम्र 21 साल निवासी ग्राम उमरिया थाना अब्दुल्लागंज 4.पवन पिता संतोष कहार उम्र 23 साल निवासी ग्राम उमरिया थाना अब्दुल्लागंज ने घटना करना स्वीकर किया तथा घटना में चोरी गया मश्रुका उक्त आरोपियो के द्वारा पेश किया गया जिसे समक्ष पंचान विधिवत् जप्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी जप्त किया गया मश्रुका का विवरणः- आरोपीगण से 03 लेपटॉप एवं एक प्लेटिना कंपनी की मोटर साईकिल व घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल एक सुजुकी जिक्सर व एक एचएफ डीलक्स कुल कीमती 2,16,000 रुपए की जप्त किए हैं तरीका-ए-वारदात – आरोपीगण द्वारा रात के समय पैसो की लालच अपने शौक पूरे करने व डीजे बजाने के लिए लेपटॉप की जरुरत के लिए आए 2-3 दिन से सुने ईलाके की रैकी करते रहे जिस दिन चोरी करनी थी उस दिन दुकान बंद होने का व ईलाका सुनसान होने का इंतजार किया जैसे ही मौका लगा दुकान के पास पहुंचे व दुकानो के ताले तोड़ कर दुकानो में रखे कुल तीन लेपटॉप व एक मोटर साइकल चोरी कर आपस मे बंटवारा कर अपने अपने घर पर छुपा दिया । चोर चोरी करने के बाद अलग अलग रास्तो से अपने अपने घर चले गये व मौके पर ही आपस में चोरी का माल बांट लिया नाम आरोपीगण – 1.रोहित पिता रामकृष्ण यादव उम्र 27 साल निवासी ग्राम गोदडी थाना टिमरनी 2. संदीप पिता अनुपसिंह यदुवंशी उम्र 21 साल निवासी गोदडी थाना टिमरनी 3.लखन पिता पप्पु केवट उम्र 21 साल निवासी ग्राम उमरिया थाना अब्दुल्लागंज 4.पवन पिता संतोष कहार उम्र 23 साल निवासी ग्राम उमरिया थाना अब्दुल्लागंज ।
आरोपी – रोहित यादव काफी शातिर चोर हैं , रोहित के व्दारा होशंगाबाद , हरदा , सिहोर , रायसेन जिले के अलग अलग थाना क्षैत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं व पिछले माह ही सिहोर जेल से बाहर आया हैं सराहनीय योगदान उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नसरुल्लागंज निरीक्षक सुश्री कंचन सिंह ठाकुर, सउनि मुकेश सिंह, प्रआर.401 पवन वाडिवा, आर.648 पुष्पेन्द्र जाट , आर.818 दीपक जाटव, आर.547 आनंद गुर्जर, आर.371 विपिन जाट, आर.581 योगेश कटारे, आर. राजीव , सै.186 शैलेन्द्र मुकाती व आर. योगेश भावसार, आर.797 विवेक साईबर सेल सीहोर का सराहनीय काम रहा है ।
Comments
Post a Comment