पढाई तो हर जगह होती हैं, किंतु पढाई के साथ संस्कार सरस्वती शिशु मंदिर मे ही मिलते हैं - विधायक मनोज चौधरी
हाटपीपल्या । (आर्यभूषण शर्मा) - सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बच्चो को वो संस्कार देता है कि भविष्य मे यहां से निकला हुआ छात्र अपने संस्कारो की वजह से अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि तब तक नही रुकना है जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो आप अपना लक्ष्य जरूर प्राप्त करेंगे। उक्त बात सरस्वती शिशु मंदिर हाटपीपल्या मे मंगलवार को तरंग 2023 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक मनोज चौधरी ने कही। श्री चौधरी ने आगे कहा कि पढाई तो हर जगह होती है मगर पढाई के साथ साथ संस्कार सरस्वती शिशु मंदिर मे मिलते है। बच्चो मे संस्कार होंगे तो वे अपने गुरु, माता पिता व अन्य लोगो का सम्मान जीवन भर करते रहेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि नगरी शिक्षा के प्रांत प्रमुख पंकज पंवार ने अपने उद्बोधन मे कहाकि सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से समाज के बीच में आने वाली पीढ़ियों के बीच में केवल शिक्षा ही नहीं अपितु संस्कार भी रोपे जाते हैं साथ ही भैया बहन का सर्वांगीण विकास हो इस दृष्टि से पांच आधारभूत विषयों को लेकर के भी विद्या भारती काम करती है जिसके अंतर्गत शारीरिक शिक्षा योग शिक्षा नैतिक तथा आध्यात्मिक शिक्षा संस्कृत एवं संगीत शिक्षा पर भी जोर दिया जाता है शिशु मंदिर के माध्यम से डॉक्टर वकील जज इंजीनियर तो बनते ही है लेकिन एक श्रेष्ठ मानव का निर्माण भी केंद्र पर किया जाता है।
Comments
Post a Comment