भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गणतंत्र दिवस का धूमधाम से मनाया गया. मुख्य आयोजन ऐतिहासिक लाल परेड मैदान पर हुआ. जहां प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय, नगर निगम ऑफिस, विधानसभा समेत शहर के सभी शासकीय-अशासकीय दफ्तरों, मुख्यालयों और स्कूल, कॉलेजों में भी ध्वज वंदन किया गया, शहर की सड़कें और इमारतें तिरंगे के रंग में रंगी नजर आयीं. भोपाल के लाल परेड मैदान पर गणतंत्र दिवस के मुख्य आयोजन में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल शामिल हुए. उन्होंने ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में कहा यह प्रसन्नता का विषय है कि कोविड 19 की विषम परिस्थितियों में दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के बावजूद मध्यप्रदेश अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सफल रहा है. राज्य सरकार प्रदेश को शांति और सद्भाव वाला प्रदेश बनाए रखने के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है. मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया. धरना प्रदर्शन, जुलूस या सांप्रदायिक हिंसा के दौरान पत्थरबाजी से सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान की वसूली के लिए पहली बार कानून बनाया गया है. जोर जबरदस्ती बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन रोकने के लिए प्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम लागू किया गया है. उन्होंने कहा प्रदेश में पिछले डेढ़ दशक में हजारों किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया है.
भाजपा कार्यालय में हुआ ध्वजवंदन
गणतंत्र दिवस पर भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में झंडा वंदन किया. इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. वहीं आईएसबीटी के पास नगर निगम कार्यालय में महापौर मालती राय ने ध्वजारोहण किया और अच्छा काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित भी किया. उन्होंने भोपाल की जनता से राजधानी को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने में योगदान देने का आव्हान भी किया.
कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ ने फहराया तिंरगा
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ध्वजारोहण किया. साथ ही उन्होंने अपने संदेश में कहा 2023 प्रदेश के भविष्य को निर्धारित करने वाला साल है. सरकार बनने पर किसान कर्ज माफी करने के वचन को कमलनाथ ने फिर दोहराया. प्रदेश के लोगों से भविष्य के लिए संविधान के साथ खड़े रहने की बात भी कही. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दतिया, गोपाल भार्गव सागर, विजय शाह खंडवा, तुलसीराम सिलावट इंदौर, जगदीश देवड़ा मंदसौर, बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर, यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, मीना सिंह मांडवे उमरिया, कमल पटेल हरदा, गोविंद सिंह राजपूत दमोह, बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना, विश्वास सारंग विदिशा, डा. प्रभुराम चौधरी रायसेन, डा. महेंद्र सिंह सिसोदिया गुना, प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर, प्रेमसिंह पटेल बड़वानी, ओमप्रकाश सकलेचा नीमच, उषा ठाकुर देवास, डा. अरविंद सिंह भदौरिया भिंड, डा. मोहन यादव उज्जैन, हरदीप सिंह डंग रतलाम, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव धार, इंदर सिंह परमार शाजापुर, राम खेलावन पटेल सतना, राम किशोर कांवरे बालाघाट, बृजेंद्र सिंह यादव अशोकनगर और ओपीएस भदौरिया निवाड़ी में ध्वजारोहण किया।
Comments
Post a Comment