बड़वाह (निप्र) - मध्य प्रदेश की जीवन रेखा मां नर्मदा की जयंती का पर्व प्रदेश के जनता के लिए कुंभ के समान है। इस दिन नर्मदा किनारे बसे हुए नगरों में दूरदराज से लाखो की संख्या में भक्तजन मां नर्मदा का पूजन अर्चन अभिषेक करने आते हैं । इतने विशाल जनसमुदाय के आवागमन के कारण प्रमुख मार्गो पर जाम की स्थिति बन जाती है । बड़वाह क्षेत्र में मां नर्मदा के दोनों तटो पर सात दिवसीय उत्सव मनाया जाता है संध्या के समय हजारों श्रद्धालु नर्मदा के तट पर आरती के लिए पहुंचते हैं उन्हें कोई असुविधा ना हो इस दृष्टि से व जाम की असुविधा से बचने के लिए खंडवा लोकप्रिय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने खरगोन एवम खण्डवा पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम एक पत्र लिखा जिसमें 22 जनवरी से 28 जनवरी तक शाम 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भारी वाहनों को रोका जाए। आने वाले वाहनों को काटकूट फाटा एवं खंडवा की तरफ से आने वाले वाहन भारी वाहनों को बांसवा ग्राम क्षेत्र के आसपास रोका जाए जिससे नर्मदा जयंती मनाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। सांसद महोदय द्वारा जनहितार्थ किए गए इस पत्र की शहर में भूरी भूरी प्रशंसा है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment