हाटपीपल्या (आर्यभूषण शर्मा) - समाज प्रगति सहयोग द्वारा संचालित हाटपीपलिया नारी प्रगति समिति द्वारा ग्राम हाटपीपलिया मे महिला सदस्य एवं लड़किओं के लिए समूह के सोशल फंड से समिति के मार्गदर्शन मे डिजिटल की दुनिया मे कदम रखने के लिए खुद को आगे करते हुवे कम्प्यूटर क्लास का शुभारम्भ किया ! इस अवसर पर संस्था के फाउंडर सदस्य निवेदिता बेनर्जी द्वारा महिलाओ के इस निर्णय की सराहना की गई एवं उन्होंने अपने अनुभव साँझा किया एवं समाज मे बदलाव के लिए महिलाओ की भागीदारी कितनी अहम हैं । सभी उपस्थित महिलाओ ने बताया की वह कम्प्यूटर क्यू सीखना चाहती है । इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष शिरीष योगी भी उपस्थित रहे ! जिन्होंने महिलाओ के लिए कम्प्यूटर की शिक्षा की जरूरत को समझाया एवं समूह कार्यक्रम कैसे मैन्युअल से डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रहा है । कार्यक्रम की रुपरेखा मुकेश यादव एवं संचालन कृष्णा मातरिया ने किया अंत मे कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सदस्यों का आभार अखिला द्वारा किया गया ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment