Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश: चार आरोपी गिरफ्तार,

1 लाख रु. लेकर शादी की, 8वें दिन भागी, बहन-जीजा और मामा अरेस्ट सनावद (निप्र) - खरगोन पुलिस ने बुधवार को एक लुटेरी दूल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दलालों ने शहडोल की एक युवती को जावरा की बताकर सनावद के युवक से शादी करा दी। इसके एवज में दूल्हे युवक से 1 लाख रुपए की रकम भी ली। दूल्हन 6-7 दिन रही और भाग गई। चंद दिनों के पति बने युवक ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, पुलिस ने जांच की तो रैकेट का खुलासा हुआ। जो कि शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर रूपए ऐंठते है। पुलिस ने दूल्हन के कथित मामा, बहन और जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।              मामला, पुुलिस थाना सनावद क्षेत्र के गांव आली खुर्द का है। टीआई एम.आर.रोमड़े ने बताया कि, 11 जनवरी को फरियादी यशवंत पिता देवराम कनाडे (35) ने शिकायत की थी कि, उसकी पत्नी ज्योती घर से बिना बताए चली गई है। शादी को अभी 7-8 दिन पहले ही हुई थी। पुलिस ने केस रजिस्टर्ड किया और गुम इंसान की तलाश की तो पता चला कि ज्योती, रतलाम के जावरा की है, पंकज के साथ 6-7 माह पहले ही शादी हुई है। जबकि ज्योती...

महशिवरात्रि महोत्सव: तड़के 4 बजे से 24 घंटे दर्शन, ज्योतिर्लिंग मंदिर जाने एकल पुल, पुलिस के जिम्मे सुरक्षा, नौका विहार पर रोक

ओंकारेश्वर (निप्र) - महाशिवरात्रि पर्व को लेकर ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट द्वारा तैयारी कर ली गई है।मंदिर ट्रस्ट के सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन तथा व्यवस्थापक आशीष दीक्षित ने बताया महाशिवरात्रि पर्व पर भीड़ को देखते हुए नंदी हाल में जल पात्र लगाया जाएगा। श्रद्धालु पात्र में जल डाल सकेंगे जो ज्योतिर्लिंग तक पहुंचेगा। फूल प्रसादी भी बाहर ही रखना होगा। श्रद्धालु लाइन में जाकर ज्योतिर्लिंग दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर प्रशासन के साथ बैठक भी हो रही है।  हर साल की तरह तड़के 4 बजे दर्शनार्थियों के लिए पट खोल दिए जाएंगे। साल में एक दिन महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर 24 घंटे खुला रहता है। दोपहर में भोग आरती के लिए कुछ समय पट बंद किए जाते हैं। महापर्व के दिन शनिवार को मंदिर परिसर को फूलमालाओं से सजाया जाएगा। शिखर पर विद्युत रोशनी भी की जाएगी। शिव महापुराण कथा में बाटेंगे 11 हजार रुद्राक्ष व्यवस्थाएं हर साल की तरह रहेंगी। महाशिवरात्रि के अगले दिन रविवार अवकाश तथा सोमवार को सोमवती अमावस्या होने से तीन दिन तक अत्यधिक भीड़ रहने की संभावना है। नगर परिषद व पुलिस प्रशासन भी व्यवस्...

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को बनाया डीओ, मिलावटखोरों पर सीधे होगी कार्रवाई

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में पहली बार अभिहित अधिकारी (डीओ) के पद पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। भोपाल में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर देवेंद्र वर्मा को नियुक्त किया है। अभी तक अस्थायी तौर पर डीओ के पद पर डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति की जाती थी, जो कि खाद्य सुरक्षा की टीम के साथ आमतौर पर मैदान में नहीं जा पाते थे और न ही जांच में शामिल होते थे। जिसकी वजह से कार्रवाई की जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों पर ही रहती थी और ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती थी। स्थायी तौर पर नियुक्ति होने से यह मैदानी तौर पर कार्य कर सकेंगे। अनुभव होने के कारण मिलावट पर सख्ती के साथ कार्रवाई होगी। नियुक्ति आदेश आयुक्त खाद्य सुरक्षा डा. सुदाम खाड़े ने जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि इस पद के लिए कम से कम सात वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इसी वजह से सिर्फ छह एफएसओ को नियुक्ति दी गई है।                   दरअसल 10 साल से मध्यप्रदेश में डिप्टी कलेक्टरों और सीएमएचओ को प्रभारी अभिहित अधिकारी ही नियुक्त किया जा रहा था। इसे लेकर पूर्व में ब...

वन्य क्षेत्र अतिक्रमण ने किया वन विभाग की नाक में दम, बुरहानपुर भेजे गये 30 वनकर्मी

इंदौर (ब्यूरो) - जंगलों में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर प्रदेशभर में स्थिति बिगड़ने लगी है। बुराहनपुर के जंगलों में जगह-जगह ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर वनक्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। यहां राजनीति दवाब के चलते वनकर्मी इन्हें हटाने से घबरा रहे हैं। आए दिन वनकर्मियों और ग्रामीणों के बीच विवाद सामने आ रहे हैं। कुछ जगह हमले भी हुए है। अब वन विभाग मुख्यालय ने बुराहनपुर की स्थिति नियंत्रण करने और स्टाफ की मदद के लिए आसपास के वनमंडल को कहा है। बुधवार को इंदौर वृत के सीसीएफ नरेंद्र सोनोडिया ने आनन-फानन में तीस वनकर्मियों को बुरहानपुर ड्यूटी करने के लिए भेज दिया है। इन्हें पहुंचने के लिए सिर्फ 24 घंटे का समय दिया है। पर अधिकारियों ने अपने वृत्त की स्थिति के बारे में बिल्कुल नहीं विचार किया है। इंदौर वनमंडल में आने वाले इंदौर, चोरल-महू रेंज में भी अतिक्रमण काफी है। सबसे ज्यादा महू रेंज में ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा है। रेंजर सचिन वर्मा भी कार्रवाई में पीछे है। वैसे इंदौर में अधिकांश वनभूमि पर टाउनशिप वालों ने कब्जा कर रखा है। यहां बरसों से एक ही वनरक्षक आशीष यादव से ड्यूटी करवाई जा रही है। सूत्रों के ...

दुर्घटना में मौत का मामला हत्या में बदला, पांच आरोपित गिरफ्तार,

 करोड़ों की दलाली पाने के लिए दी थी सुपारी 150 लोकेशन पर 1200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले देवास (ब्यूरो) - भोपाल रोड पर खटांबा के पास 13 फरवरी को हुई दुर्घटना का मामला सुपारी किलिंग में बदल गया है। पुलिस अधीक्षक डा. शिवदयाल सिंह ने गुरुवार को कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता कर बताया कि पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित ने जमीन की खरीदी के मामले में 47 वर्षीय महेंद्र नारायण पटेल निवासी सुमराखेड़ी की सुपारी देकर हत्या करवाना स्वीकार किया है। आरोपितों ने षड्यंत्रपूर्वक दो मिनी ट्रकों के माध्यम से वारदात को अंजाम दिया। आरोपित कभी न पकड़े जाने को लेकर निश्चिंत थे। सड़क दुर्घटना में पटेल की मौत हो गई थी। जांच के दौरान मृतक के स्वजन ने हत्या की आशंका जताई थी। इसे देखते हुए बैंक नोट थाने की पुलिस ने टीआइ मुकेश इजारदार के नेतृत्व में जांच का दायरा बढ़ाया और अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या और षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। एसपी डा. सिंह ने थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस मुकेश इजारदार के नेतृत्व में आठ टीमों का गठन किया। सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले टीम ने देवास शहर, इ...

सीएम शिवराज से चर्चा के बाद शासकीय चिकित्‍सकों की प्रदेशव्‍यापी हड़ताल स्‍थगित

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) -  मप्र चिकित्सक महासंघ के बैनर तले स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के डाक्टरों द्वारा की जा रही हड़ताल स्‍थगित हो गई। चिकित्‍सा महासंघ के पदाधिकारियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद सुबह करीब साढ़े ग्‍यारह बजे हड़ताल स्‍थगित करने का ऐलान किया। इससे पहले चिकित्‍सा महासंघ के पदाधिकारियों की चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग के साथ भी आज सुबह बैठक हुई। इस बैठक में चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री ने महासंघ की मांगों को लेकर हाईपावर कमेटी बनाने पर सहमति जताई। साथ ही यह भी कहा कि ये कमेटी समय सीमा में विचार कर रिपोर्ट देगी। अस्‍पतालों में सुबह पसरा रहा सन्‍नाटा, मरीज हुए परेशान इससे पहले आज सुबह डाक्‍टरो की हड़ताल की वजह से शासकीय अस्‍पतालों में सन्‍नाटा पसरा नजर आया। सुबह नौ बजे ओपीडी शुरू होती है, लेकिन अस्‍पतालों में डाक्‍टरों के चेंबर खाली नजर आए। राजधानी के जेपी अस्‍पताल में सुबह जब मरीज पहुंचे तो उनके इलाज के लिए चिकित्‍सा इंटर्सं को ड्यूटी पर लगाया गया। जेपी अस्पताल में अभी आयुष और प्रशिक्षु डाक्‍टरों ने संभाला काम। वहीं हमीदिया अस्‍पताल में ...

भाजपा की सियासत में 'नमो' और "शिवाय" की बहस, क्या शिवराज हो सकते थे प्रदेश से अगले राष्ट्रिय नेतृत्व ?

  भोपाल (चक्र डेस्क) - 2013 का विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश में बेहद महत्वपूर्ण था। इसके दो बड़े कारण थे। एक तो शिवराज सिंह चौहान खुद को मध्य प्रदेश में बीजेपी का सर्वमान्य नेता के रूप में स्थापित करने की चाहत के साथ इस चुनाव में उतर रहे थे। दूसरा बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई थी। नरेंद्र मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री करने के लिए तैयार हो रहे थे, लेकिन बीजेपी का एक बड़ा तबका उनके खिलाफ किसी और को खड़ा करने की तैयारी कर रहा था। इसमें सबसे आगे शिवराज सिंह चौहान थे। चुनाव की तैयारी में लगी बीजेपी कुछ समय के लिए ओम नमः शिवाय और ओम नमो शिवाय में उलझ गई। इस शिव मंत्र को पार्टी के दो धड़ों ने नरेंद्र मोदी बनाम शिवराज सिंह चौहान का रंग दे दिया। आडवाणी ने दी हवा मोदी बनाम शिवराज की इस लड़ाई को हवा देने का काम किया बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने। उन्होंने ग्वालियर की एक सभा में कह दिया कि शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के नंबर वन मुख्यमंत्री हैं। आडवाणी ने यह कह तो दिया, लेकिन इससे मुश्किल शिवराज ...

फिर गूंजेगी अमिताभ बच्चन की आवाज, शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो

इंदौर (ब्यूरो) - 30 करोड़ खर्च करने के बाद नगर निगम ने शहर के दिल राजवाड़ा की उम्र 100 साल के लिए फिर बढ़ा दी है। लोकार्पण के बाद राजवाड़ा शहरवासियों के लिए फिर खोल दिया गया है। अब नगर निगम और पर्यटन विभाग मिलकर राजवाड़ा के भीतर नई सुविधाएं देने की तैयारी कर रहे है। पर्यटन विभाग ने राजवाड़ा में फिर से लाइट एंड साउंड शो शुरू करने की तैयारी की है। इस शो में आवाज अमिताभ बच्चन की रहेगी। शो में एक घंटे तक राजवाड़ा के भीतर अमिताभ की आवाज के अलावा मिलों के भोंगे, घोड़ों की टाप और टेंपो की आवाज के इफेक्ट भी रहेंगे। पांच साल पहले लाइट एंड साउंड शो के लिए पर्यटन विभाग ने डेढ़ करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार कर शुरू किया था। सालभर तक पर्यटकों का अच्छा प्रतिसाद मिला था,लेकिन राजवाड़ा की बाई तरफ का हिस्सा टूटने के बाद शो बंद हो गया और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम ने राजवाड़ा के जीर्णोद्धार की योजना तैयार की। राजवाड़ा का पुराना स्वरुप लौटाने के लिए निर्माण एजेसिंयों ने चार साल का समय लिया, लेकिन अब राजवाड़ा पहले से ज्यादा मजबूत और भव्य नजर आने लगा है। भीतर के हिस्से में शो के लिए लेजर लाइट, एलईडी आदि लगाई गई ...

कुबेरेश्वर धाम में हालात बेकाबू, अव्यवस्था, धक्का-मुक्की और लंबा जाम, आईजी बोले - 5 गुना लोग पहुंचे

 रुद्राक्ष के लालच में यहां न आएं   -  पं. प्रदीप मिश्रा   रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा से लेकर नेपाल तक से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीहोर पहुंचे. सीहोर/भोपाल (चक्र डेस्क) -   मध्य प्रदेश के सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण के पहले दिन हालात बेकाबू नजर आए. लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के कारण आयोजन स्थल पर भगदड़ जैसे हालात हो गए.रुद्राक्ष लेने के लिए पहले ही दिन कार्यक्रम में करीब 10 लाख से ज्यादा लोग उमड़ पड़े, जिस वजह से सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ गया .पं प्रदीप मिश्रा ने मुफ्त में रुद्राक्ष बांटने का ऐलान किया था. मुफ्त का रुद्राक्ष पाने इतनी भारी भीड़ उमड़ पड़ी कि धाम की सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गयीं. हर तरफ वाहन ही वाहन और भीड़ ही भीड़ थी. लोग एक दूसरे पर चढ़ते और धकियाते नजर आए. लोग इस बात की शिकायत करते नजर आए कि ना उन्हें पीने का पानी मिल पा रहा है और ना ही खाना. रुद्राक्ष महोत्सव में लगे पंडाल पूरी तरह से भ...

सुप्रीम कोर्ट ने शिवराज सरकार से पूछा - "सामान्य वर्ग के कर्मचारियों को प्रमोशन क्यों नहीं दिया?"

 ग्वालियर/नई दिल्ली (ब्यूरो) - ग्वालियर हाईकोर्ट के आदेश को स्थगित करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट गई शिवराज सिंह चौहान सरकार को लेने के देने पड़ गए। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सवाल किया है कि, अनारक्षित वर्ग के कर्मचारियों को अब तक प्रमोशन क्यों नहीं दिया, जबकि सामान्य वर्ग के कर्मचारियों ने ऐसा कोई दंडनीय अपराध नहीं किया है जिसके कारण उनका प्रमोशन रोका जाना चाहिए। मामला ग्वालियर हाई कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का है। पिछले दिनों ग्वालियर हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन विभाग में कार्यरत डॉक्टरों की एक याचिका पर स्पष्ट किया था कि न्यायालय ने सामान्य वर्ग के कर्मचारियों के प्रमोशन पर कोई रोक नहीं लगाई है। हाईकोर्ट ने शासन को निर्देशित किया था कि सामान्य वर्ग के कर्मचारियों का नियम अनुसार प्रमोशन किया जाए। जब हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं हुआ तो मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों को कोर्ट में बुलाकर न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने के कारण सजा भुगतने को तैयार रहने के लिए कहा था। ग्वालियर हाईकोर्ट की कार्रवाई से बचने के लिए मध्यप्रदेश की...

लोक निर्माण विभाग में विकास कार्य ठप, ठेकेदारों के बिलों का चार महीने से नहीं हुआ भुगतान

 उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी के द्वारा वैसे तो आने वाले दिनों में कई विकास कार्य करवाए जाने हैं। लेकिन इन दिनों विभाग के नवीन निर्माण कार्यों को कोई भी ठेकेदार करने को तैयार नहीं है, जिससे विभाग के विकास कार्य जैसे ठप हो चुके हैं। विकास कार्य रुकने के पीछे कारण बताया जा रहा है कि ठेकेदारों को लगभग चार महीने से किए गए कार्यों का भुगतान नहीं हो रहा है। इन लंबित बिलों के भुगतान के लिए ठेकेदार विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी लाखों रुपये के कार्यों का भुगतान न होने से ठेकेदार परेशान हैं। ठेकेदारों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी के द्वारा झोनल टेंडर के माध्यम से कोटेशन बुलवाकर उनसे बिजली संबंधित कई कार्य करवाए गए थे, जिनके बिल सितंबर महीने में ही कार्यालय में पेश कर दिए गए। लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी इन बिलों का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। बिलों का भुगतान न होने से ठेकेदार परेशान हैं, जिनका कहना है कि अगर इतनी समय सीमा में भी किए गए कार्यों का भुगतान नहीं मिलेगा तो वह नया कार्य आखिर किस तरह से कर पाएंगे। ...

पुलिस से बचकर भागने की कोशिश में फरार हत्यारोपी की मौत, अन्य दो गिरफ्तार

खंडवा (ब्यूरो) - ओंकारेश्वर में पुलिस से बचने के लिए हत्या के आरोपी ने दो मंजिला इमारत से कूद गया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। जबकि ओंकारेश्वर पुलिस ने उसके दो साथी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हत्या करने का आरोप था और वे मामले में फरार चल रहे थे। दरअसल, दिल्ली प्रदेश में हत्या करने के मामले में फरार तीन आरोपी मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में छिपे थे। दिल्ली पुलिस उन तीनों आरोपियों को पकड़ने खंडवा पहुंची। जैसे ही आरोपियों को इस बात का एहसास हुआ कि अब पुलिस की पकड़ से भागना मुमकिन नहीं है। ऐसे में एक आरोपी ने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश में दो मंजिला इमारत से छलांग लगा दी। पत्थर पर गिरकर सिर फट जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ओंकारेश्वर थाना पुलिस ने उसके दो अन्य साथी आरोपियों को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। एक आरोपी ने जिम की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग खंडवा जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि दिल्ली में एक हत्या के मामले में ओंकारेश्वर में छिपे आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस यहां पहुंची थी। पुलिस के पास इनपु...

EOW ने सब इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

  ग्वालियर (ब्यूरो) -   आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानी EOW टीम ने शुक्रवार को नगर निगम में पार्क विभाग की सब इंजीनियर वर्षा मिश्रा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वर्षा मिश्रा ने पांच पार्कों के रखरखाव को लेकर हुए एक करोड़ 72 लाख के टेंडर में पहले पांच फीसद की रिश्वत मांगी थी। बाद में तीन फीसद कमीशन देना तय हुआ था। उसके बाद शुरुआती बिल की राशि के कमीशन में से पांच हजार रुपये गुरुवार को ले लिए थे जबकि 15 हजार रुपये की रिश्वत शुक्रवार को ले रही थीं। ईओडब्ल्यू ग्वालियर की टीआई नीतू गुर्जर ने बताया कि रिश्वत लेने के दौरान नगर निगम मुख्यालय के बाहर से वर्षा मिश्रा को EOW की टीम ने पकड़ लिया। यह राशि नगर निगम के पांच पार्कों के रखरखाव के लिए पास हुए टेंडर के बिल को पास करने के एवज में ली जा रही थी। सब इंजीनियर वर्षा मिश्रा ने नगर निगम के पांच पार्कों के रखरखाव का ठेका लेने वाले सुरेश सिंह यादव और अतुल सिंह यादव से उनके जनवरी महीने के बिल 6,70,000 रुपये के बिल पास करने के एवज में कमीशन के हिसाब से 20 हजार रुपये मांगे थे।

कमलनाथ के CM फेस पर कांग्रेस का रुख साफ, अरुण यादव और अजय सिंह के बयान के बाद आया ट्वीट

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में कमलनाथ को लेकर सियासत जारी है. उनको सीएम फेस बताएं जाने पर भाजपा तो लगातार तंज कस रही है. कुछ कांग्रेस नेताओं के भी बयान सामने आ रहे हैं, जिससे कांग्रेस दो धड़ों में बंटी दिखाई दे रही है. पिछले दिनों नाथ को भावी मुख्यमंत्री बताएं जाने के बाद से गरमाई बयानबाजी के बाद अब पार्टी ने उन्हें अवश्यंभावी मुख्यमंत्री बता दिया है. इस पर भी बीजेपी नेताओं ने तंज कसा है.मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैडल से पहले पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का एक बयान पोस्ट किया गया जिसमें उन्होंने काह कि कमलनाथ जी 2018 में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे और उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने सरकार बनाई. 2023 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस कमलनाथ जी के नेतृत्व में ही सरकार बनाएगी. इसके करीब एक घंटे बाद 'कमलनाथ जी मध्यप्रदेश के अवश्यंभावी मुख्यमंत्री हैं' ट्वीट किया गया. बता दें हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के शुरू होने से पहले राजधानी भापोल में कांग्रेस नेताओं और पीपीसी की ओर से पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें कमलनाथ को मध्य प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया था. इ...

भोपाल में डी-लिस्टिंग को लेकर हो रहा बड़ा आंदोलन

 आदिवासी कोटे से नौकरी लेकर धर्मांतरण करने वालों की बड़ी मुसीबत भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश की राजधानी में डिलिस्टिंग बिल जैसे अहम मुद्दे को लेकर अब प्रदेश भर का अनुसूचित जनजाति समाज आंदोलित हो उठा है. जनजाति सुरक्षा मंच अपने हक और अधिकार पाने के लिए आज राजधानी भोपाल में डी-लिस्टिंग गर्जना रैली निकालने वाला है. पूरे प्रदेश से अनुसूचित जनजाति समाज के लिए भोपाल आ रहे हैं. लोगों की मांग है कि जिनका धर्मांतरण हो गया है, उन्हें आरक्षण सुविधा से बाहर किया जाए. मध्यप्रदेश में धर्मांतरण  के खिलाफ अब गुस्सा काफी बढ़ता जा रहा है. दरअसल आदिवासी कोटे से सरकारी नौकरी पाकर धर्मांतरण करने वालों की मुसीबत बढ़ने वाली है. आदिवासी धर्म त्यागकर दूसरे धर्म को अपना चुके लोगों को आदिवासी वर्ग के लाभ के दायरे से बाहर करने की मांग को लेकर राजधानी भोपाल में प्रदेश भर के आदिवसियों का जमघट सज चुका है. अब इसकी गुंज पूरे प्रदेश में सुनाई देगी.  धर्मांतरण वाले का क्या काम? आदिवासी नेता संदीप कुलस्ते का कहना हैं कि जिन्होंने आदिवासी धर्म को ठुकरा दिया दूसरे धन को अपना लिया. वह आदिवासी कोटे का लाभ ...

संघ प्रमुख के वर्ण-जाति व्यवस्था वाले बयान पर ब्राह्मण समाज नाराज

उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने वर्ण और जाति व्यवस्था पर बयान देकर नई बहस छेड़ दी है। संघ प्रमुख ने कहा है कि ऊंच-नीच की श्रेणी भगवान ने नहीं पंडितों ने बनाई है। संघ प्रमुख के इस बयान पर उज्जैन के ब्राह्मण समाज नाराज है, उन्होंने ब्राह्मणों से माफी मांगने की मांग की है। बता दें कि उज्जैन ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने सोमवार को पशुपतिनाथ मंदिर में बैठक की। इसमें विचार विमर्श किया एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख भागवत के बयान का विरोध किया। समाजजनों ने भागवत से वक्तव्य को वापस लेकर ब्राह्मण समाज से खेद व्यक्त करने की मांग की गई। साथ ही जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान 'जब-जब ब्राह्मण बोला है, राजसिंहासन डोला है', 'ब्राह्मणों से जो टकराएगा, माटी में मिल जाएगा' जैसे नारे लगाए गए। इसके साथ ही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस एवं ब्राह्मणों, तीर्थ पुरोहित, पुजारियों के विरुद्ध की गई टिप्पणी की भी तीव्र निंदा करते हुए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से भी अपना वक्तव्य वापस लेकर खेद व्यक्त करने की मांग भी की गई।    ...

मोहन भागवत से दिग्विजय का सवाल, संघ प्रमुख बताएं-क्या हमारे शास्त्र गलत हैं..

 कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के निशाने पर हमेशा आरएसएस रहता है. इस बार ये वजह खुद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दे दी है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके संघ प्रमुख को निशाने पर ले लिया है. उन्होंने सवाल किया है कि पंडित जो भी बात करते हैं वह शास्त्रों के लिहाज से करते हैं. ऐसे में मोहन भागवत जी बताएं कि क्या हमारे शास्त्र गलत हैं. भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - संघ प्रमुख मोहन भागवत के जाति व्यवस्था को लेकर दिए गए बयान के बाद मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरसंघचालक से सवाल पूछा है " पंडित जो भी बात करते हैं वह शास्त्रों के लिहाज से करते हैं ऐसे में मोहन भागवत जी बताएं कि क्या हमारे शास्त्र गलत हैं ?". कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के निशाने पर हमेशा आरएसएस रहता है. इस बार ये वजह खुद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दे दी है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके संघ प्रमुख को निशाने पर ले लिया है. उन्होंने सवाल किया है कि पंडित जो भी बात करते हैं वह शास्त्रों के लिहाज से करते हैं. ऐसे में मोहन भागवत जी बताएं कि क्या ह...

कबड्डी स्पर्धा में 4 टीमे सेमीफायनल में पहुंची; 9 को होगा कबड्डी-क्रिकेट का फाइनल मुकाबला

  बड़वाह (निप्र) - शासकीय महाविद्यालय ग्राउंड में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के 9वें दिन कबड्डी के मैच हुए। जिसमें 16 टीमों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया। एक-एक पाइंट्स के लिए खिलाड़ियों ने पूरी ताकत झोंकते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जैसे ही खिलाड़ियों डाइव लगाकर आउट किया या फिर पाइंट बटोरे तो दर्शक भी झूम उठे। वे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर तालियां बजाते नजर आए। इसी तरह दोपहर 12 बजे से शुरू हुई कबड्डी स्पर्धा पांच बजे तक चली। जिसमें चार टीम के खिलाड़ी सेमीफाइनल के लिए पहुंचे हैं। इसमें से निकली खिलाड़ि​​​​​​​यों की टीम के बीच ही 9 फरवरी को महाविद्यालय ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला होगा।  इन टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल​​​​​​​ शहीद भगत सिंह, निर्मल विद्यापीठ स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल सी एवं महादेव डेवलपर्स यह चारों टीम के बीच 9 फरवरी को इसी मैदान में कबड्डी स्पर्धा होगी। इसमें से निकली दो टीम के बीच इसी दिन फाइनल मुकाबला होगा।

मतदाता सूची में नाम के दोहराव की होगी जांच, निर्वाचन कार्यालय चलाएगा अभियान

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - प्रदेश में एक जनवरी 2023 की स्थिति में मतदाता सूची तैयार हो चुकी है। इसमें नामों के दोहराव की शिकायत सामने आई हैं। सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में दो हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम दो स्थान पर होने की शिकायत पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने की है। वहीं, इंदौर जिला निर्वाचन कार्यालय से 50 बोरी निर्वाचन सामग्री चोरी होने की घटना भी सामने आई है। मतदाता सूची की शिकायतों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि जहां पर मतदाता सूची में दोहराव की शिकायतें हैं, वहां अभियान चलाकर जांच कराई जाएगी। उधर, प्रदेश कांग्रेस ने 12 फरवरी को मतदाता सूची से जुड़े विषय को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। प्रदेश में विशेेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाकर एक जनवरी 2023 की स्थिति में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। इसके आधार पर ही आगामी विधानसभा चुनाव कराया जाएगा। मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस और भाजपा सतर्क हैं क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव के समय कई पात्र मतदाताओं के नाम सूची से कट गए थे और कई मतदाताओं के मतदान केंद्र बिना सूचना दिए बदल दिए गए थ...

कैनो सलालम प्रतियोगिता : पहले ही दिन मध्‍य प्रदेश को दो स्‍वर्ण पदक

  खरगोन (ब्यूरो) - महेश्वर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आयोजित कैनो सलालम स्‍पर्धा के पहले ही दिन मध्‍य प्रदेश ने दो स्‍वर्ण पदक अपने नाम किए। नर्मदा नदी के प्राकृतिक सहस्त्रधारा ट्रैक पर कैनो सलालम प्रतियोगिता का कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और एसपी धर्मवीर सिंह ने 15 राज्यों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ शुभारम्भ किया। सहस्त्रधारा ट्रैक पर मप्र सहित नई दिल्ली, छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र,मणिपुर,जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, केरल, आंध्र, हिमाचल प्रदेश,गुजरात,मेघालय और कर्नाटक के खिलाड़ियों ने नर्मदा नदी की तेज धारा के बीच हवा में लटके हुए 18 गेट को पार करने में अपने जौहर दिखाए। दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन पहले सत्र में ही मध्यप्रदेश को कैनो सलालम प्रतियोगिता में महिला वर्ग और पुरूष वर्ग में पहला स्‍वर्ण पदक प्राप्त कर बडी सफलता हासिल की है ।मानसी बाथम ने स्‍वर्ण हासिल कर मध्‍य प्रदेश को पहली सफलता दिलाई। प्रदेश खेल अकादमी की ओर से खेल रही मानसी ने 128.956 सेकंड में 18 गेट पार किये। हरियाणा की प्रीति पाल को सिल्वर और धृति मारीया ने कांस्य पदक हासिल किया। पुरूष वर्ग...

पवित्र नदी उत्सव: दूसरे दिन फ्लूट की प्रस्तुति के साथ हुआ शुभारंभ, आज इन प्रस्तुतियों से सजेगी शाम

महेश्वर (निप्र) - देवी अहिल्या बाई होलकर के किले में तीन दिवसीय पवित्र नदी उत्सव चल रहा है। उत्सव के दूसरे दिन रविवार को ढलती सुहानी शाम में जीएस राजन ने जीएस राजन की बांसुरी (फ्लूट) ने समां बांध दिया। वहीं, यशोदा ठाकुर ने मनमोहक कुचीपुड़ी नृत्य पेश किया। प्रसिद्धा बांसुरी वादक राजन ने राग चारुकेशी से दूसरे दिन के नदी उत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने बांसुरी पर राग भैरवी की प्रस्तुति दी। उनके साथ तबले पर श्याम राजन ने संगत की। राजन की प्रस्तुति के बाद कुचीपुड़ी शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति यशोदा ठाकुर ने दी। ठाकुर ने आदि शंकराचार्य द्वारा रचित गणेश पंचरत्न की प्रस्तुति दी। यह यशोदा ठाकुर की गुरु शोभा नायडू द्वारा कोरियोग्राफ की गई है। इसके बाद यशोदा ठाकुर ने तुलसीदास द्वारा रचित शिव स्तुति और कृष्ण की लीलाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। नदी उत्सव में भारतीय संस्कृति से परिचय कराने में होलकर ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवाजीराव होलकर एवं यशवंत राव होलकर की विशेष रुचि रही है। महेश्वर किले को इस मौके पर पुष्प गुच्छों व दीपकों से सजाया गया है। नदी उत्सव में बड़ी संख्या में देशी विदेशी मेहमान ...

GRP जवानों ने होटल कर्मचारियों के साथ मिलकर ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा, तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

  उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - रेलवे स्टेशन परिसर में बने अवंतिका होटल में यात्री लेने को लेकर एक विवाद सामने आया है। इसमें पहले होटल कर्मचारियों ने एक ऑटो चालक को जमकर पीटा। उसके बाद जीआरपी के जवानों को बुला लिया। जवानों ने भी ऑटो चालक को लाठी से बेरहमी से पीटा। वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल से इस घटना को कैद कर लिया। वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित होने पर एसपी निवेदिता गुप्ता ने थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है। मामले तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। होटल से यात्री लेने के दौरान हुआ विवाद जानकारी के अनुसार, राकेश पटेल ऑटो चालक है। रविवार रात को वह रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित अवंतिका होटल में यात्री लेने गया था। जहां उसका होटल कर्मचारियों से विवाद हो गया। होटल के चार कर्मचारियों ने पहले राकेश को जमकर पीटा और उसके बाद जीआरपी थाने में फोन कर तीन जवानों को बुला लिया था। तीनों पुलिसकर्मियों ने भी राकेश को लाठी से बुरी तरह पीटा। बीच-बचाव के लिए उसकी मां और पत्नी मीना पटेल वहां पहुंचीं। इस पर तीनों पुलिसकर्मियों ने उनके साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट ...

न्यायिक आदेश के बाद भी संयुक्त पंजीयक का रीडर मांग रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

जबलपुर (ब्यूरो) - सहकारिता न्यायालय द्वारा पारित आदेश के बावजूद भी नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए संयुक्त पंजीयक का रीडर रिश्वत की मांग कर रहा था। लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को सिविक सेंटर स्थित कार्यालय में रीडर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। डीएसपी सुलेखा परमार के अनुसार फरियादी सुरेश कुमार सोनी से कनिष्ठ व्यक्ति को प्रबंधक नियुक्त कर दिया गया था। जिसके खिलाफ उसने सहकारिता न्यायालय में याचिका दायर की थी। न्यायालय ने फरियादी के पक्ष में आदेश जारी किया था। आदेश का पालन नहीं होने पर फरियादी ने अवमानना याचिका दायर की थी। इसकी सुनवाई सोमवार को निर्धारित थी। सिविक सेंटर स्थित संयुक्त आयुक्त में कार्यालय में पदस्थ रीडर राकेश कुमार कोरी ने नियुक्ति आदेश जारी करने के लिए फरियादी से 20 हजार रुपये रिश्वत में मांगे थे। इसकी शिकायत लोकायुक्त से की गई थी। फरियादी ने सोमवार को कार्यालय में जाकर रीडर को रिश्वत की रकम दी। तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

संघ प्रमुख भागवत के खिलाफ फूटा ब्राह्मण समाज का गुस्सा, बयान को लेकर दी बड़ी चेतावनी

  मुरैना (ब्यूरो) - राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के ब्राह्मण पर दिए गए बयान का विरोध शुरू हो गया है। ग्वालियर में ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों ने आनन फानन में एक बैठक आहूत कर मोहन भागवत से दो दिन में बयान वापस लेने की मांग की है। बैठक के बाद नाराज समाज विशेष के लोगों ने मोहन भागवत मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान सर्व ब्राह्मण महासंघ, ब्राह्मण महासभा, मप्र ब्राह्मण परिषद सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में शामिल समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि मोहन भागवत का बयान राजनीति से प्रेरित है। वहीं, ब्राह्मण समाज के अन्य लोगों ने कहा कि वर्ण व्यवस्था ब्रह्मा जी ने की थी और इसका उल्लेख श्रीमद भागवत गीता में मिलता है। ऐसे में मोहन भागवत का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर तय समय सीमा में बयान वापस नहीं लिया गया तो ब्राह्मण समाज सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराएगा।

मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के उम्मीदवारों से स्कूल शिक्षा विभाग की अवैध वसूली

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के उम्मीदवारों से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार से ₹100 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों से ₹50 प्रति उम्मीदवार अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री ने भी माना ही कि, इस प्रकार की वसूली उचित नहीं है और कहा है कि उम्मीदवारों के पैसे वापस करवाए जाएंगे।  मध्यप्रदेश कर्मचारी सिलेक्शन बोर्ड भी अवैध वसूली में शामिल मध्यप्रदेश में इन दिनों स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले सभी उम्मीदवारों की नौकरी लग जाएगी, इस बात की गारंटी नहीं है। इसके बावजूद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से नियुक्ति के बाद होने वाली ट्रेनिंग के नाम पर सामान्य से ₹100 और आरक्षित से ₹50 प्रति उम्मीदवार, आवेदन शुल्क के साथ वसूले जा रहे हैं। कर्मचारी चयन बोर्ड एक एजेंट की तरह उम्मीदवारों से पैसे वसूल...

विश्वविद्यालयों में प्रोफेसरों के 73% प्रतिशत पद खाली, 2014 से सरकार नाराज इसलिए भर्ती रुकी

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में कुल 13 सरकारी विश्वविद्यालय संचालित हैं। सन 2014 में इनमें से कुछ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया की पॉलिसी का विरोध कर दिया था। नतीजा तब से अब तक सरकार ने भर्ती ही नहीं होने दी। हर साल प्रोफेसर रिटायर होते जा रहे हैं और 73% पद खाली हो गए हैं। कितनी चौंकाने वाली बात है कि विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले प्रोफेसर ही नहीं है और मुख्यमंत्री चाहते हैं कि मध्य प्रदेश के युवा पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन करें।  मध्य प्रदेश प्रोफ़ेसर भर्ती- 2014 में क्या हुआ था मध्य प्रदेश की सरकार विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 में संशोधन करना चाहती थी। जुलाई 2014 में विधेयक तैयार हो चुका था। इसके तहत विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर की भर्ती, उनके ट्रांसफर और प्रतिनियुक्ति के अधिकार सरकार के पास चले जाने वाले थे। इस प्रकार विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों पर सरकार का कंट्रोल हो जाने वाला था। कुछ कुलपतियों ने इस संशोधन का विरोध किया और विधेयक अटक गया।  सरकार के गुस्से का नतीजा देखिए बदले में सरकार ने विश्वविद्यालयों में एक भी प्रोफेसर की भर्ती नहीं...

विकास यात्रा में बिगड़ी विधायक प्रह्लाद लोधी की तबीयत, अस्पताल में नहीं मिला ऑक्सीजन सिलेंडर आधा घंटे तक तड़पे

पन्ना (ब्यूरो) - जिले के पवई विधानसभा से भाजपा के विधायक प्रह्लाद लोधी की 5 फरवरी रविवार की शाम विकास यात्रा के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पवई अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें करीब आधा घंटे तक ऑक्सीजन सिलेंडर ही नहीं मिल पाया। विधायक आधा घंटे तक तड़पते रहे। फिर एम्बुलेंस के ऑक्सीजन सिलेंडर को निकालकर उन्हें ऑक्सीजन लगाई गई। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सभी जिलों में गांव-गांव, शहर-शहर 5 फरवरी से सरकार की विकास यात्रा निकाली जा रही जा रही है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और जिले अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में पन्ना जिले में भी रविवार की सुबह से विकास यात्रा जिले के सभी ब्लाक तहसील स्तर से विकास यात्रा निकाली गई। जिसमें पवई विधानसभा में भाजपा के विधायक प्रहलाद लोधी पवई में विकास यात्रा कार्यक्रम में जनता को संबोधित कर रहे थे। विधायक आइसीयू वार्ड में भर्ती वह शासन की योजनाओं को ग्रामीणों को समझा रहे थे, लेकिन विकास यात्रा के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिससे उन्हें आनन-फानन में पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जिले की लचर स्वास्थ्य व...

संत रविदास की जयंती मनाई

कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर) - हरिजन समाज के द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 3 व 4 में संत रविदास की जयंती मनाई गई। समाज जन के द्वारा संत रविदास व डॉ अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। नगर में समाज जन के द्वारा पहली बार संत रविदास जी की जयंती मनाई गई। समाज जन ने संबोधित करते हुए बताया कि वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। संत रविदास जी ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। इन्होंने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी, और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। उनके उपदेशों और शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता है। इस अवसर पर पार्षद अनिरुद्ध शर्मा पार्षद हरिप्रसाद धुंधले संतोष अमोले सोडाराम अमोले किशन अमोले विनोद निबोरे राजेश जाटव प्रकाश अमोले रमेश अमोले राहुल जाटव राजू अमोले नर्मदा बिजौरे बकस अमोले करण अमोले भरत अमोले लखन अमोले संदीप अमोले सहित समाज जन उपस्थित हुए।

इतिहास के पन्नों में लिखी जायेगी राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा

साप्ताहिक चलता चक्र को विशेष भेंट तेजस्वी से कन्नौद (डेस्क) - राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने कन्याकूमारी से कश्मीर तक कोई 3500 किलोमीटर की पैदल यात्रा उमस भरी गर्मी से लेकर गिरती हुई बर्फ तक। देश में वर्तमान राजनीति के गिरते स्तर से लेकर देश में बढ़ रही महंगाई के साथ अहम मुद्दों पर जनमानस के बीच पहुंचकर सहज, सरल भाव के साथ संदेश पूर्ण रूप से सफलता के साथ दिया। इस यात्रा के गवाह बने देवास जिले की कन्नौद विकासखंड से तेजस्वी मांजरेकर जिन्होंने श्री राहुल गांधी के कदमताल मिलाकर 3500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर हमको बताया कि शहरी क्षैत्र हो या ठेठ देहाती क्षेत्र हजारों की संख्या में जनमानस का सैलाब इस यात्रा में आंखों से देखने को मिला जो आत्मीयता का अहसास इस यात्रा में हुआ आज तक भारत  के पटल पर किसी राजनीतिक दल के राजनेता का नहीं हुआ। हिंदी हो या मराठी तेलुगू,कन्नड बुंदेलखंडी,सभी भाषित क्षैत्र की जनता ने राहुल गांधी का स्वागत किया और सैकड़ों किलोमीटर दूर तक पैदल चलकर साथ देने का वादा किया।बगैर किसी लावलस्कर के इस यात्रा मैं अनेक रोचक दृश्य देखने...

आयुष मेले का सफल आयोजन के साथ श्रेष्ठ पत्रकारिता पर सम्मान

टोंक खुर्द (इस्लाम पटेल) - विकासखंड  स्तर पर आयुष मेला टोंक खुर्द में 5 फरवरी 2023 संत रविदास  जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय आयुष मिशन आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत  विकास खंड  टोंक खुर्द मे आयुष मेला का आयोजन शक्ति माता मंदिर के आंगन मै टोंक खुर्द जिला देवास के द्वारा आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह चावड़ा नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री आरिफ पटेल नगर परिषद पार्षद श्री महावीर सिंह चावड़ा नगर परिषद पार्षद श्री विनाय कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय राष्ट्रीय मानव अधिकार के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री इकबाल पटेल आईबीएन न्यूज़ के संवाददाता श्री इस्लाम पटेल इन सभी द्वारा भगवान धनवंतरी जी एवं संत गुरु रविदास जी की पूजा अर्चना एवं दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर गिर्राज बाथम के* निर्देशानुसार शिविर में आयुष विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं जैसे पंचकर्म चिकित्सा वेधो द्वारा जानकारी दी शिविर में आयुर्वेदिक विशेशज्ञो डॉक्टर मनीष मालवीय डॉक्टर हबीब पटेल डॉक्टर भूपेंद्र गुलावटिया डॉक्टर सुभाष सिसोदिया डॉ मनीषा भंडारी डॉ अभय...

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: कमलनाथ खिसियानी बिल्ली, शिवराज सिंह उटपटांग

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023, बयानों के बाण दोनों तरफ से लगातार चलाए जा रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस पार्टी के सीएम कैंडिडेट कमलनाथ, एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। सवाल पूछ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को खिसियानी बिल्ली बताते हुए कहा कि, जिन वादों को पूरा करने का वचन देकर कमलनाथ जी सत्ता में आए उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। यही सच मैं जनता के सामने उजागर करना चाहता हूं कि कांग्रेस व कमलनाथ जी झूठ बोलते हैं। वह खिसियानी बिल्ली की तरह ट्विटर की चिड़िया उड़ाकर इधर-उधर की बात करके सवालों से बचते हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, कमलनाथ जी ने वचन पत्र में लिखवाया था कि ₹2 लाख तक की लागत वाले कृषि यंत्रों पर 50% अनुदान दिया जाएगा। पर सवा साल में एक पैसा तक नहीं दिया। उल्टा कई योजनाओं के अनुदान बंद कर दिए। जनता के बीच उनका यह सच हम उजागर करेंगे।  कमलनाथ ने शिवराज सिंह को उटपटांग कहा शिवराज जी भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की थी कि "सभी किसानों को जीरो टिल सीड ड्रिल और हैपी टर्बो सीडर्स पर 90% सब्सिडी ...

आबकारी अमले ने दूध के स्टाल को किया बंद, बाजू में थी शराब की दुकान

 भोपाल (ब्यूरो) - अक्सर देखा जाता है कि आबकारी विभाग अवैध शराब की दुकानों और व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करती है लेकिन भोपाल से एक अजीब खबर सामने आ रही है। दरअसल, भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में आबकारी अमले ने शराब के दुकान की बाजू से लगी गरम दूध की दुकान पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई की। इतना ही नहीं, उन लोगों ने देखते ही देखते दूध का कढ़ाव, भट्टी व अन्य सामान समेटा और अपने साथ लेकर चले गए। स्टाल पर लगा था मजेदार पोस्टर इस कार्रवाई को लेकर जब जिला आबकारी अधिकारी से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि शराब ठेकेदार ने ही इसकी शिकायत की थी, लेकिन यहां हैरान करने वाली बात यह है कि दूध की दुकान शराब ठेकेदार ने ही खोली थी। इसके साथ ही उसने दूध दुकान पर मजेदार पोस्टर भी लगाया था जिसमें लिखा था, "शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, दूध पिएं स्वस्थ रहें।" समाज को शराब से दूर करने की पहल दरअसल प्रदेश में नई शराब नीति को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच शहर के दो शराब ठेकेदारों ने ही समाज को शराब से दूर करने की पहल की। उन लोगों ने शराब को हानिकारक बताते हुए दूध का सेवन करने का संदे...

चार करोड़ की फिरौती के लिए परिजनों ने छह साल के बच्चे की हत्या की

महू/इंदौर (ब्यूरो) - इंदौर के पास महू के किशनगंज थाना क्षेत्र के पिगडंबर में साढ़े छह साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के दोनों ही मुख्य आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे का नाम हर्ष चौहान पिता जितेंद्र सिंह चौहान है। जितेंद्र का बड़ा भाई विजेंद्र सिंह चौहान महू में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हैं। अपहरण करने वाले बच्चे के ही स्वजन हैं और उन्होंने रुपयों के लिए अपहरण किया था। जब उन्हें पता चला कि पुलिस को इसकी खबर हो गई है... तो उन्होंने डरकर बच्चे की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार करीब छह बजे हर्ष चौहान गायब हो गया था। घर वाले बच्चे की तलाश करने लगे। तभी रात आठ बजे फिरौती का फोन आया, जिसमें चार करोड़ की फिरौती की मांग की गई। स्वजनों ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिलने पर टीम गांव में पहुंची। इसके साथ ही सीसीटीवी भी खंगाले जिसमें एक सीसीटीवी में जितेंद्र के बुआ का लड़का बच्चे के साथ जाता हुआ नजर आया। पुलिस ने रितेश से पूछताछ की जिसमें उसने दूसरे आरोपित विकास के बारे में बताया। उसने कहा कि हर्ष को विक...