1 लाख रु. लेकर शादी की, 8वें दिन भागी, बहन-जीजा और मामा अरेस्ट सनावद (निप्र) - खरगोन पुलिस ने बुधवार को एक लुटेरी दूल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दलालों ने शहडोल की एक युवती को जावरा की बताकर सनावद के युवक से शादी करा दी। इसके एवज में दूल्हे युवक से 1 लाख रुपए की रकम भी ली। दूल्हन 6-7 दिन रही और भाग गई। चंद दिनों के पति बने युवक ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, पुलिस ने जांच की तो रैकेट का खुलासा हुआ। जो कि शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर रूपए ऐंठते है। पुलिस ने दूल्हन के कथित मामा, बहन और जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। मामला, पुुलिस थाना सनावद क्षेत्र के गांव आली खुर्द का है। टीआई एम.आर.रोमड़े ने बताया कि, 11 जनवरी को फरियादी यशवंत पिता देवराम कनाडे (35) ने शिकायत की थी कि, उसकी पत्नी ज्योती घर से बिना बताए चली गई है। शादी को अभी 7-8 दिन पहले ही हुई थी। पुलिस ने केस रजिस्टर्ड किया और गुम इंसान की तलाश की तो पता चला कि ज्योती, रतलाम के जावरा की है, पंकज के साथ 6-7 माह पहले ही शादी हुई है। जबकि ज्योती...