सूत्रों के मुताबिक यादव पर भी अतिक्रमण करवाने को लेकर कई बार आरोप लग चुके है। पर अधिकारियों से अच्छी सांठ-गांठ होने के चलते ट्रांसफर नहीं होता है। अकेले इंदौर रेंज में बिजासन रमणा और सांवेर के आसपास 30 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसकी सूची भी जिला प्रशासन को भेजी गई है। कब्जा करने वालों में स्कूल संचालक, ढाबा मालिक, धर्मशाला आदि शामिल है। बरसों से इन्होंने वनभूमि पर कब्जा कर रखा है। सीसीएफ ने 12 इंदौर, महू, चोरल, मानपुर, छह उड़नदस्ता सदस्य, चार कार्य आयोजना, छह सामाजिक वानिकी और दो प्राणी वन्यप्राणी कार्यालय से वनपाल व वनरक्षकों को भेजा है। इन्हें गुरुवार तक बुरहानपुर वनमंडल की अलग-अलग बीटों में सात दिन तक ड्यूटी करना है। इनमें ऐसे भी वनरक्षक शामिल है, जिनके कार्यक्षेत्र में भी कब्जा हो चुका है। आशीष यादव, हीरालाल वर्मा, बाबुलाल चौहान, सुधीर शुक्ला शामिल है। अधिकारी का कहना है कि बुराहनपुर में स्थिति सामान्य होते ही स्टाफ को बुलाया जाएगा।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment