महशिवरात्रि महोत्सव: तड़के 4 बजे से 24 घंटे दर्शन, ज्योतिर्लिंग मंदिर जाने एकल पुल, पुलिस के जिम्मे सुरक्षा, नौका विहार पर रोक
ओंकारेश्वर (निप्र) - महाशिवरात्रि पर्व को लेकर ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट द्वारा तैयारी कर ली गई है।मंदिर ट्रस्ट के सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन तथा व्यवस्थापक आशीष दीक्षित ने बताया महाशिवरात्रि पर्व पर भीड़ को देखते हुए नंदी हाल में जल पात्र लगाया जाएगा। श्रद्धालु पात्र में जल डाल सकेंगे जो ज्योतिर्लिंग तक पहुंचेगा। फूल प्रसादी भी बाहर ही रखना होगा। श्रद्धालु लाइन में जाकर ज्योतिर्लिंग दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर प्रशासन के साथ बैठक भी हो रही है। हर साल की तरह तड़के 4 बजे दर्शनार्थियों के लिए पट खोल दिए जाएंगे। साल में एक दिन महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर 24 घंटे खुला रहता है। दोपहर में भोग आरती के लिए कुछ समय पट बंद किए जाते हैं। महापर्व के दिन शनिवार को मंदिर परिसर को फूलमालाओं से सजाया जाएगा। शिखर पर विद्युत रोशनी भी की जाएगी। शिव महापुराण कथा में बाटेंगे 11 हजार रुद्राक्ष व्यवस्थाएं हर साल की तरह रहेंगी। महाशिवरात्रि के अगले दिन रविवार अवकाश तथा सोमवार को सोमवती अमावस्या होने से तीन दिन तक अत्यधिक भीड़ रहने की संभावना है। नगर परिषद व पुलिस प्रशासन भी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुट गया है। ज्योतिर्लिंग मंदिर के अलावा नगर के अन्य मंदिरों में भी पर्व को लेकर तैयारी की जा रही है। जगह-जगह सामाजिक संस्थाओं द्वारा फलाहारी भंडारे आयोजित किए जाएंगे। नया झूला बंद रहने के बाद महाशिवरात्रि पर्व पर तीर्थयात्रियों को मंदिर तक पहुंचाने की कार्य-योजना प्रशासन ने तैयार की है। श्रद्धालुओं के लिए पुराना पुल ही एकमात्र रास्ता है। पुल के मुहाने पर जेपी चौक पर बेडिकेडिंग कर भीड़ नियंत्रित की जाएगी। सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को पुल से मंदिर के लिए रवाना किया जाएगा। मंदिर के अंदर की व्यवस्थाएं पूर्ववत ही रहेगी। वीआईपी दर्शन तथा नर्मदा में नौका संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
Comments
Post a Comment