बड़वाह (निप्र) - शासकीय महाविद्यालय ग्राउंड में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के 9वें दिन कबड्डी के मैच हुए। जिसमें 16 टीमों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया। एक-एक पाइंट्स के लिए खिलाड़ियों ने पूरी ताकत झोंकते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जैसे ही खिलाड़ियों डाइव लगाकर आउट किया या फिर पाइंट बटोरे तो दर्शक भी झूम उठे। वे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर तालियां बजाते नजर आए। इसी तरह दोपहर 12 बजे से शुरू हुई कबड्डी स्पर्धा पांच बजे तक चली। जिसमें चार टीम के खिलाड़ी सेमीफाइनल के लिए पहुंचे हैं। इसमें से निकली खिलाड़ियों की टीम के बीच ही 9 फरवरी को महाविद्यालय ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला होगा।
इन टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल
शहीद भगत सिंह, निर्मल विद्यापीठ स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल सी एवं महादेव डेवलपर्स यह चारों टीम के बीच 9 फरवरी को इसी मैदान में कबड्डी स्पर्धा होगी। इसमें से निकली दो टीम के बीच इसी दिन फाइनल मुकाबला होगा।
Comments
Post a Comment