टोंक खुर्द (इस्लाम पटेल) - विकासखंड स्तर पर आयुष मेला टोंक खुर्द में 5 फरवरी 2023 संत रविदास जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय आयुष मिशन आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत विकास खंड टोंक खुर्द मे आयुष मेला का आयोजन शक्ति माता मंदिर के आंगन मै टोंक खुर्द जिला देवास के द्वारा आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह चावड़ा नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री आरिफ पटेल नगर परिषद पार्षद श्री महावीर सिंह चावड़ा नगर परिषद पार्षद श्री विनाय कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय राष्ट्रीय मानव अधिकार के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री इकबाल पटेल आईबीएन न्यूज़ के संवाददाता श्री इस्लाम पटेल इन सभी द्वारा भगवान धनवंतरी जी एवं संत गुरु रविदास जी की पूजा अर्चना एवं दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर गिर्राज बाथम के* निर्देशानुसार शिविर में आयुष विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं जैसे पंचकर्म चिकित्सा वेधो द्वारा जानकारी दी शिविर में आयुर्वेदिक विशेशज्ञो डॉक्टर मनीष मालवीय डॉक्टर हबीब पटेल डॉक्टर भूपेंद्र गुलावटिया डॉक्टर सुभाष सिसोदिया डॉ मनीषा भंडारी डॉ अभय जैन डॉक्टर रानी पंचोली डॉ रुपाली दलाल आदि ने लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आयुष स्टाफ द्वारा निशुल्क औषधि वितरण किया गया तथा निशुल्क ब्लड प्रेशर वह शुगर आदि की जांच की गई योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक द्वारा योग करवाया गया शिविर में औषधिय के पौधे जानकारी व औषधियों के पौधे वितरण किया गया शिविर में क्षेत्र के 822 लोगों ने आयुर्वेदिक औषधि का लाभ उठाया।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment