खंडवा (ब्यूरो) - ओंकारेश्वर में पुलिस से बचने के लिए हत्या के आरोपी ने दो मंजिला इमारत से कूद गया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। जबकि ओंकारेश्वर पुलिस ने उसके दो साथी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हत्या करने का आरोप था और वे मामले में फरार चल रहे थे। दरअसल, दिल्ली प्रदेश में हत्या करने के मामले में फरार तीन आरोपी मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में छिपे थे। दिल्ली पुलिस उन तीनों आरोपियों को पकड़ने खंडवा पहुंची। जैसे ही आरोपियों को इस बात का एहसास हुआ कि अब पुलिस की पकड़ से भागना मुमकिन नहीं है। ऐसे में एक आरोपी ने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश में दो मंजिला इमारत से छलांग लगा दी। पत्थर पर गिरकर सिर फट जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ओंकारेश्वर थाना पुलिस ने उसके दो अन्य साथी आरोपियों को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।
एक आरोपी ने जिम की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग
खंडवा जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि दिल्ली में एक हत्या के मामले में ओंकारेश्वर में छिपे आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस यहां पहुंची थी। पुलिस के पास इनपुट था कि दिल्ली में एक हत्याकांड के तीनों आरोपी खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में छिपे हुए हैं। इस इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने खंडवा के मांधाता पुलिस के साथ उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम मंदिर के आसपास के होटल में छानबीन कर रही थी, तभी आरोपी अभिषेक पुल के पास जिम से निकलते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर अभिषेक को दबोच लिया। जिम की दूसरी मंजिल पर खड़े मोहित और एक अन्य आरोपी ने पुलिस को देखा तो वे भागने लगे। तभी मोहित ने दूसरी मंजिल से ही छलांग लगा दी। पत्थर पर गिरने से उसका सिर फट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके दो अन्य साथी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कब, कैसे हुई थी दिल्ली में हत्या?
जानकारी के मुताबिक, विगत 26 जनवरी की रात विवेक विहार के सूरजमल पार्क में सुरजीत सिंह (22) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। दिल्ली पुलिस ने जिन तीन नाबालिगों को शुरुआत में पकड़ा था। उन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया कि सुरजीत ने उनकी गैंग से हुक्का लिया था। बार-बार पैसे मांगने पर भी वह न तो हुक्का दे रहा था और न ही उसके 500 रुपये। इस बात से नाराज होकर उन्होंने सुरजीत पर हमला कर दिया था। इस वारदात में छह आरोपियों के नाम सामने आए थे। तीन नाबालिग आरोपी पहले ही पकड़ लिए गए थे। लेकिन मोहित, अभिषेक और एक अन्य आरोपी फरार थे।
ओंकारेश्वर के होटल में छिपे थे आरोपी
दिल्ली पुलिस को आरोपी मोहित ठाकुर निवासी शाहदरा (दिल्ली), अभिषेक ढकोलिया और तुषार की लोकेशन ओंकारेश्वर में मिली थी। खुफिया पुलिस से सूचना मिली थी कि तीनों ओंकारेश्वर में पिछले एक सप्ताह से छिपे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि दो मंजिला इमारत से कूदने के कारण मोहित ठाकुर की मौत हो गई है। अन्य दो आरोपी अभिषेक और तुषार को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक मोहित के परिजनों को सुचना दे दी है। मौत के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment