स्टाल पर लगा था मजेदार पोस्टर
इस कार्रवाई को लेकर जब जिला आबकारी अधिकारी से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि शराब ठेकेदार ने ही इसकी शिकायत की थी, लेकिन यहां हैरान करने वाली बात यह है कि दूध की दुकान शराब ठेकेदार ने ही खोली थी। इसके साथ ही उसने दूध दुकान पर मजेदार पोस्टर भी लगाया था जिसमें लिखा था, "शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, दूध पिएं स्वस्थ रहें।"
समाज को शराब से दूर करने की पहल
दरअसल प्रदेश में नई शराब नीति को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच शहर के दो शराब ठेकेदारों ने ही समाज को शराब से दूर करने की पहल की। उन लोगों ने शराब को हानिकारक बताते हुए दूध का सेवन करने का संदेश देना शुरू कर दिया। इन शराब ठेकेदारों ने अपने शराब की दुकान पर पोस्टर लगाया था कि वहां पर दूध भी उपलब्ध है। इस पोस्टर को आबकारी विभाग कुछ दिन में निकाल कर चले गए।
समेट ले गए दूध के स्टाल का सारा सामान
इसके एक दिन बाद जहांगीराबाद क्षेत्र में शराब दुकान संचालक ने दुकान से कुछ दूरी पर गरम दूध का स्टाल शुरू किया, जहां उसने लोगों को दूध पीने के लिए प्रेरित करने वाला पोस्टर भी लगाया। रविवार रात साढ़े आठ बजे के करीब जिला आबकारी विभाग के अधिकारी समेत करीब एक दर्जन से अधिक कर्मचारी दूध के स्टाल पर पहुंच गए और उससे दुकान का लाइसेंस मांगने लगे। इसके बाद उन कर्मचारियों ने न सिर्फ पूरा स्टाल समेट लिया, बल्कि कढ़ाव में रखा दूध भी बोतलों में भरकर ले गए।समेट ले गए दूध के स्टाल का सारा सामान
Comments
Post a Comment