खरगोन (ब्यूरो) - महेश्वर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आयोजित कैनो सलालम स्पर्धा के पहले ही दिन मध्य प्रदेश ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। नर्मदा नदी के प्राकृतिक सहस्त्रधारा ट्रैक पर कैनो सलालम प्रतियोगिता का कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और एसपी धर्मवीर सिंह ने 15 राज्यों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ शुभारम्भ किया। सहस्त्रधारा ट्रैक पर मप्र सहित नई दिल्ली, छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र,मणिपुर,जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, केरल, आंध्र, हिमाचल प्रदेश,गुजरात,मेघालय और कर्नाटक के खिलाड़ियों ने नर्मदा नदी की तेज धारा के बीच हवा में लटके हुए 18 गेट को पार करने में अपने जौहर दिखाए।
दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन पहले सत्र में ही मध्यप्रदेश को कैनो सलालम प्रतियोगिता में महिला वर्ग और पुरूष वर्ग में पहला स्वर्ण पदक प्राप्त कर बडी सफलता हासिल की है ।मानसी बाथम ने स्वर्ण हासिल कर मध्य प्रदेश को पहली सफलता दिलाई। प्रदेश खेल अकादमी की ओर से खेल रही मानसी ने 128.956 सेकंड में 18 गेट पार किये। हरियाणा की प्रीति पाल को सिल्वर और धृति मारीया ने कांस्य पदक हासिल किया। पुरूष वर्ग में मप्र के प्रद्युम्न सिंह को स्वर्ण मिला।पहले दिन रोमांचकारी खेल में 8-8 महिला-पुरुष वर्ग की 1-1 इवेंट आयोजित की गई। इस दौरान कई खिलाड़ी नर्मदा नदी की तेज धारा के बीच बोट सहित पलटी खा गए। नर्मदा नदी में मौजूद एनडीआरएफ के रेस्क्यू दल द्वारा इनका रेस्क्यू किया गया। हालांकि इस दौरान उन्हें कोई चोट नहीं आई।
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान महेश्वर विधायक विजयलक्ष्मी साधौ, शिवाजीराव होलकर भी मौजूद रहे । उन्होंंने खिलाड़ियों को पुरस्कार भी प्रदान किए। इस दौरान खेल मंत्री ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व के कारण खेलो इंडिया जैसा बड़ा इवेंट मध्यप्रदेश कर रहा है । आने वाले समय में मध्यप्रदेश खेलों में सबसे आगे रहेगा । सलालम में मध्यप्रदेश को सौ किमी आगे रखना चाहती थी । उसी का परिणाम है कि सलालम में एमपी सबसे आगे आ रहा है ।
Comments
Post a Comment