उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी के द्वारा वैसे तो आने वाले दिनों में कई विकास कार्य करवाए जाने हैं। लेकिन इन दिनों विभाग के नवीन निर्माण कार्यों को कोई भी ठेकेदार करने को तैयार नहीं है, जिससे विभाग के विकास कार्य जैसे ठप हो चुके हैं। विकास कार्य रुकने के पीछे कारण बताया जा रहा है कि ठेकेदारों को लगभग चार महीने से किए गए कार्यों का भुगतान नहीं हो रहा है। इन लंबित बिलों के भुगतान के लिए ठेकेदार विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी लाखों रुपये के कार्यों का भुगतान न होने से ठेकेदार परेशान हैं। ठेकेदारों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी के द्वारा झोनल टेंडर के माध्यम से कोटेशन बुलवाकर उनसे बिजली संबंधित कई कार्य करवाए गए थे, जिनके बिल सितंबर महीने में ही कार्यालय में पेश कर दिए गए। लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी इन बिलों का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। बिलों का भुगतान न होने से ठेकेदार परेशान हैं, जिनका कहना है कि अगर इतनी समय सीमा में भी किए गए कार्यों का भुगतान नहीं मिलेगा तो वह नया कार्य आखिर किस तरह से कर पाएंगे।
यह बोले जिम्मेदार...
ठेकेदारों के बिलों का भुगतान नहीं होने पर जब लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री एमएस पंवार से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि शासन की ओर से जो भी आवंटन भुगतान के लिए हमें प्राप्त होता है। उससे ठेकेदारों के बिलों का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा, जिस हेड में राशि का आवंटन होता है, उसी हेड से बिलों का भुगतान किया जाता है। पंवार को जब विभाग में बिलों का भुगतान समय सीमा में न होने को लेकर दिए गए पत्रों के बारे मे बताया गया तो उनका कहना था कि एकमुश्त राशि का भुगतान भले ही ठेकेदारों को नहीं किया जा रहा है। लेकिन पूरे संभाग में भुगतान करने की प्रक्रिया जारी है।
Comments
Post a Comment