ग्वालियर (ब्यूरो) - आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानी EOW टीम ने शुक्रवार को नगर निगम में पार्क विभाग की सब इंजीनियर वर्षा मिश्रा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वर्षा मिश्रा ने पांच पार्कों के रखरखाव को लेकर हुए एक करोड़ 72 लाख के टेंडर में पहले पांच फीसद की रिश्वत मांगी थी। बाद में तीन फीसद कमीशन देना तय हुआ था। उसके बाद शुरुआती बिल की राशि के कमीशन में से पांच हजार रुपये गुरुवार को ले लिए थे जबकि 15 हजार रुपये की रिश्वत शुक्रवार को ले रही थीं। ईओडब्ल्यू ग्वालियर की टीआई नीतू गुर्जर ने बताया कि रिश्वत लेने के दौरान नगर निगम मुख्यालय के बाहर से वर्षा मिश्रा को EOW की टीम ने पकड़ लिया। यह राशि नगर निगम के पांच पार्कों के रखरखाव के लिए पास हुए टेंडर के बिल को पास करने के एवज में ली जा रही थी। सब इंजीनियर वर्षा मिश्रा ने नगर निगम के पांच पार्कों के रखरखाव का ठेका लेने वाले सुरेश सिंह यादव और अतुल सिंह यादव से उनके जनवरी महीने के बिल 6,70,000 रुपये के बिल पास करने के एवज में कमीशन के हिसाब से 20 हजार रुपये मांगे थे।
Comments
Post a Comment