पति से प्रताड़ित महिला से अकेले में मिलना चाहता था चौकी प्रभारी, रात को किया था फोन; पीड़िता ने SP से की शिकायत
खरगोन (ब्यूरो) - पति और ससुराल पक्ष की ओर से प्रताड़ित एक विवाहिता पर चौकी प्रभारी द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। महिला ने इस संबंध में एसपी कार्यालय पहुंचकर चौकी प्रभारी के खिलाफ शिकायत आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। इस दौरान महिला ने चौकी प्रभारी के द्वारा देर रात की गई आपत्तिजनक बातों की आडियो रिकार्डिंग भी सौंपी है। पीड़ित महिला ने अपने शिकायत में बताया कि उसका विवाह साल 2020 में अंदड़ में हुआ था। पिछले कुछ माह से पारिवारिक विवादों से तंग आकर वह अहिरखेड़ा चौकी पर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत करने पहुंची थी, लेकिन यहां मौजूद चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह पंवार ने मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी और सिर्फ शिकायती आवेदन ही लिया। महिला ने शिकायत में बताया कि चौकी प्रभारी ने शिकायत लेने के बाद उसमें दर्ज मोबाइल नंबर पर 17 अप्रैल की रात 11.47 बजे फोन किया। महिला ने कहा कि चौकी प्रभारी पहले तो शिकायत के बारे में बातचीत की, लेकिन थोड़ी देर के बाद ही गलत नीयत से बात करने लगा। महिला ने बताया कि फोन कॉल पर प्रभारी ने कहा कि मुझे तुमसे अकेले में मिलना है। इस दौरान महिला...