Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

पति से प्रताड़ित महिला से अकेले में मिलना चाहता था चौकी प्रभारी, रात को किया था फोन; पीड़िता ने SP से की शिकायत

 खरगोन (ब्यूरो) - पति और ससुराल पक्ष की ओर से प्रताड़ित एक विवाहिता पर चौकी प्रभारी द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। महिला ने इस संबंध में एसपी कार्यालय पहुंचकर चौकी प्रभारी के खिलाफ शिकायत आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। इस दौरान महिला ने चौकी प्रभारी के द्वारा देर रात की गई आपत्तिजनक बातों की आडियो रिकार्डिंग भी सौंपी है। पीड़ित महिला ने अपने शिकायत में बताया कि उसका विवाह साल 2020 में अंदड़ में हुआ था। पिछले कुछ माह से पारिवारिक विवादों से तंग आकर वह अहिरखेड़ा चौकी पर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत करने पहुंची थी, लेकिन यहां मौजूद चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह पंवार ने मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी और सिर्फ शिकायती आवेदन ही लिया। महिला ने शिकायत में बताया कि चौकी प्रभारी ने शिकायत लेने के बाद उसमें दर्ज मोबाइल नंबर पर 17 अप्रैल की रात 11.47 बजे फोन किया। महिला ने कहा कि चौकी प्रभारी पहले तो शिकायत के बारे में बातचीत की, लेकिन थोड़ी देर के बाद ही गलत नीयत से बात करने लगा। महिला ने बताया कि फोन कॉल पर प्रभारी ने कहा कि मुझे तुमसे अकेले में मिलना है। इस दौरान महिला...

नहीं खुल रही राज्य शिक्षा केंद्र की साइट, रिजल्ट के लिए अभिभावक और छात्र परेशान, NSUI ने दी आंदोलन की चेतावनी

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा कक्षा 5वीं और 8वीं का परिणाम 15 मई को जारी हुआ। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने सोमवार दोपहर 1 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया था, लेकिन शाम तक राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट बंद हो गई। अपना रिजल्ट देखने के लिए 24 लाख छात्र-छात्राएं परेशान होते रहे। देर रात बड़ी मुश्किल से कुछ ही बच्चे अपना रिजल्ट देख पाए। वहीं अधिकारियों ने ट्रैफिक ज्यादा होने के चलते साइट डाउन होना बताया है। राज्य शिक्षा केंद्र के वेबसाइट में टेक्निकल एरर की वजह से साइट ओपन नहीं हो रही है। इसके बाद विभाग ने नया फरमान जारी किया गया है। विभाग ने बताया कि स्कूलों में लॉग इन की व्यवस्था हैं। अब छात्र रिजल्ट के लिए स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं। विभाग ने कहा कि बोर्ड परीक्षा का परिणाम देखने के लिए स्कूलों से संपर्क किया जाए। NSUI ने दी आंदोलन की चेतावनी इधर, एनएसयूआई (NSUI) ने कहा जल्द बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत नहीं मिली तो बड़ा आंदोलन करेंगे। आज सुबह से वेबसाइट बंद पड़ी हुई, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के लाखों छात्र छात्राएं और उनके परिजन परेशान हो रहे हैं। एनएसयूआ...

किसान ने फ्री में बांटा 10 क्विंटल प्याज, विडियो वायरल

  खंडवा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में प्याज की खेती करने वाले किसानों की हालत बेहद बदहाल है। प्याज की कीमतों में अचानक आई गिरावट ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा है। दाम कम मिलने से किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं। जिससे उनकी नाराजगी भी सामने आ रही है। खंडवा में एक किसान ने सही दाम ना मिलने पर 25 कट्टे प्याज (लगभग 10 क्विंटल) बीच सड़क पर लोगों को फ्री में बांट दी। इसकी जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसे जो मिला, उसी में प्याज भरकर ले गए। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित किसान ने कहा कि फसल तो अच्छी हुई है, लेकिन मंडी में सही दाम नहीं मिल रहे हैं। लागत भी नहीं निकल पा रही है। मंडी तक लाने का खर्चा भी जेब से देना पड़ रहा है। इसलिए उसने फ्री में प्याज बांट दी।

अब हर जिले में एसपी-आईजी क्राइम रेट की करेंगे समीक्षा, पीएचक्यू को देंगे रिपोर्ट

 आतंकी गतिविधियां बढ़ने पर डीजीपी का बड़ा फैसला भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में आतंकी गतिविधियों बढ़ने के बाद डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बड़ा फैसला लिया है. अब हर महीने एसपी जिले के अधिकारियों से क्राइम रेट पर समीक्षा करेंगे. डीजीपी सुधीर सक्सेना ने मध्य प्रदेश के सभी आईजी को निर्देश दिए हैं. आखिर मध्यप्रदेश में अपराध क्यों बढ़ रहे हैं, पीएचक्यू को रिपोर्ट देंगे. इसके अलावा सभी जिलों में एसपी के साथ आईजी किरायेदारों के वेरिफिकेशन और पासपोर्ट के मामलों की पड़ताल करेंगे. हिज्ब उर तहरीर से जुड़े हुए संदिग्ध आतंकवादियों के पासपोर्ट बनने के बाद फैसला लिया गया है. पिछले दिनों नर्मदापुरम में समीक्षा के दौरान डीजीपी को क्राइम एनालिसिस रिपोर्ट आईजी नहीं दे पाए थे. दरअसल, एमपी पुलिस को उत्तर प्रदेश एटीएस से इनपुट मिले थे. इसके बाद एटीएस की टीम ने राजधानी भोपाल  और छिंदवाड़ा में छापा मारकर 11 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था. टीम ने भोपाल के बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी, पिपलानी और बाग फरहतअफजा से 10 लोगों की धरपकड़ की है. वहीं छिंदवाड़ा से एक को गिरफ्तार किया गया था.       ...

बीजेपी विधायक के खिलाफ वारंट जारी: एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया, 25 मई को अगली सुनवाई

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के एक विधायक के खिलाफ वारंट जारी हुआ है। विधायक प्रदीप लारिया सहित छह लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। वारंट एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया है। जानकारी के अनुसार कोर्ट में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है। विधायक सहित करीब 6 लोगों को वारंट जारी किया गया है। प्रदीप लारिया सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं। उनके खिलाफ डेड बॉडी रखकर विरोध प्रदर्शन के साथ चक्काजाम का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। कोर्ट में अनुपस्थित के दौरान विधायक की ओर से हाजिरी माफी का आवेदन भी नहीं दिया गया था। मामले में अगली सुनवाई 25 मई को होगी।

भ्रष्टाचार की गंगा श्यामला हिल्स से बहती है, पूरे प्रदेश में भारी भ्रष्टाचार - नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह

टिकट वितरण में ना मेरी चलेगी, ना कमलनाथ की… उमरिया (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा, भ्रष्टाचार की गंगा श्यामला हिल्स से ही बहती है। पूरे प्रदेश में भारी भ्रष्टाचार है। प्रदेश में हुई फार्मेसी काउंसिल में जमकर भष्ट्राचार किया गया, जिसके लिए कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी। उमरिया जिले पहुंचे मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने फॉर्मेसी काउंसिल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के द्वारा किये गए मनमानी ढंग से सदस्यों की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाया है। नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान बीजेपी को जमकर कोसा। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा, भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार हो गई है। तीन सदस्य अपने चहेतों को रख लिए और खुद अध्यक्ष बन गए। वहीं, फर्जी ढंग से मेडिकल स्टोर के लाइसेंस बांटकर करोड़ों रुपयों का घोटाला किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेकर टिकट की मांग करने वाले नेताओं से वन-टू-वन चर्चा की। वहीं, उमरिया नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नेत...

बाबा महाकाल के दर्शन पर शुल्क लेना महापाप - प्रवीण तोगड़िया

उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - भारत देश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। दो हजार साल पहले दुनिया में सिर्फ हिंदू थे, लेकिन इसके बाद जो धर्मांतरण हुआ, उसके बाद कोई क्रिश्चियन बन गया तो किसी ने इस्लाम धर्म अपना लिया। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा, मैं आप सभी को चेतावनी देना चाहता हूं कि अगर मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या पर रोक नहीं लगी तो 50 साल में उनकी सभी सम्पत्तियों पर मुसलमानों का राज होगा। सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून, एंटी लव जिहाद कानून और घुसपैठियों को भारत से भगाने का कानून बनाना बहुत जरूरी हो गया है। यह बात अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने उज्जैन में आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन के दौरान कही। त्रिशूल दीक्षांत समारोह एवं विशाल हिंदू सम्मेलन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के नाम पर लिए जा रहे शुल्क पर कड़ा विरोध जताया। साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्री...