भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के एक विधायक के खिलाफ वारंट जारी हुआ है। विधायक प्रदीप लारिया सहित छह लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। वारंट एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया है। जानकारी के अनुसार कोर्ट में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है। विधायक सहित करीब 6 लोगों को वारंट जारी किया गया है। प्रदीप लारिया सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं। उनके खिलाफ डेड बॉडी रखकर विरोध प्रदर्शन के साथ चक्काजाम का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। कोर्ट में अनुपस्थित के दौरान विधायक की ओर से हाजिरी माफी का आवेदन भी नहीं दिया गया था। मामले में अगली सुनवाई 25 मई को होगी।
Comments
Post a Comment