टिकट वितरण में ना मेरी चलेगी, ना कमलनाथ की…
उमरिया (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा, भ्रष्टाचार की गंगा श्यामला हिल्स से ही बहती है। पूरे प्रदेश में भारी भ्रष्टाचार है। प्रदेश में हुई फार्मेसी काउंसिल में जमकर भष्ट्राचार किया गया, जिसके लिए कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी। उमरिया जिले पहुंचे मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने फॉर्मेसी काउंसिल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के द्वारा किये गए मनमानी ढंग से सदस्यों की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाया है। नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान बीजेपी को जमकर कोसा। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा, भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार हो गई है। तीन सदस्य अपने चहेतों को रख लिए और खुद अध्यक्ष बन गए। वहीं, फर्जी ढंग से मेडिकल स्टोर के लाइसेंस बांटकर करोड़ों रुपयों का घोटाला किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेकर टिकट की मांग करने वाले नेताओं से वन-टू-वन चर्चा की। वहीं, उमरिया नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष ने करीब दो करोड़ 26 लाख के विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान भाजपा विधायक शिवनारायण सिंह भी उपस्थित रहे।
टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान
विधानसभा की तैयारियों में जुटे नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ गोविंद सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को उमरिया पहुंचे। जहां उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। साथ ही टिकट के लिए उम्मीदवारी पेश करने वाले नेताओं से भी चर्चा की। वहीं मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने टिकट को लेकर कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तय किया है कि विधानसभा वार सर्वे कराया जाएगा। जिनका नाम सर्वे में जनता के बीच से आएगा, उसी को आगामी चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा। टिकट वितरण में ना मेरी चलेगी, ना कमलनाथ की चलेगी। सर्वे में जिसका नाम आगे आएगा उसी को टिकट मिलेगा।
Comments
Post a Comment