नहीं खुल रही राज्य शिक्षा केंद्र की साइट, रिजल्ट के लिए अभिभावक और छात्र परेशान, NSUI ने दी आंदोलन की चेतावनी
भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा कक्षा 5वीं और 8वीं का परिणाम 15 मई को जारी हुआ। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने सोमवार दोपहर 1 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया था, लेकिन शाम तक राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट बंद हो गई। अपना रिजल्ट देखने के लिए 24 लाख छात्र-छात्राएं परेशान होते रहे। देर रात बड़ी मुश्किल से कुछ ही बच्चे अपना रिजल्ट देख पाए। वहीं अधिकारियों ने ट्रैफिक ज्यादा होने के चलते साइट डाउन होना बताया है। राज्य शिक्षा केंद्र के वेबसाइट में टेक्निकल एरर की वजह से साइट ओपन नहीं हो रही है। इसके बाद विभाग ने नया फरमान जारी किया गया है। विभाग ने बताया कि स्कूलों में लॉग इन की व्यवस्था हैं। अब छात्र रिजल्ट के लिए स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं। विभाग ने कहा कि बोर्ड परीक्षा का परिणाम देखने के लिए स्कूलों से संपर्क किया जाए।
NSUI ने दी आंदोलन की चेतावनी
इधर, एनएसयूआई (NSUI) ने कहा जल्द बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत नहीं मिली तो बड़ा आंदोलन करेंगे। आज सुबह से वेबसाइट बंद पड़ी हुई, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के लाखों छात्र छात्राएं और उनके परिजन परेशान हो रहे हैं। एनएसयूआई के नेता राजवीर सिंह ने कहा कि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की विफलता हैं। अगर जल्दी पोर्टल शुरू नहीं हुआ तो एनएसयूआई मंत्री इंदर सिंह के बंगले का घेराव करेगी।
Comments
Post a Comment