पति से प्रताड़ित महिला से अकेले में मिलना चाहता था चौकी प्रभारी, रात को किया था फोन; पीड़िता ने SP से की शिकायत
खरगोन (ब्यूरो) - पति और ससुराल पक्ष की ओर से प्रताड़ित एक विवाहिता पर चौकी प्रभारी द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। महिला ने इस संबंध में एसपी कार्यालय पहुंचकर चौकी प्रभारी के खिलाफ शिकायत आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। इस दौरान महिला ने चौकी प्रभारी के द्वारा देर रात की गई आपत्तिजनक बातों की आडियो रिकार्डिंग भी सौंपी है। पीड़ित महिला ने अपने शिकायत में बताया कि उसका विवाह साल 2020 में अंदड़ में हुआ था। पिछले कुछ माह से पारिवारिक विवादों से तंग आकर वह अहिरखेड़ा चौकी पर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत करने पहुंची थी, लेकिन यहां मौजूद चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह पंवार ने मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी और सिर्फ शिकायती आवेदन ही लिया।
महिला ने शिकायत में बताया कि चौकी प्रभारी ने शिकायत लेने के बाद उसमें दर्ज मोबाइल नंबर पर 17 अप्रैल की रात 11.47 बजे फोन किया। महिला ने कहा कि चौकी प्रभारी पहले तो शिकायत के बारे में बातचीत की, लेकिन थोड़ी देर के बाद ही गलत नीयत से बात करने लगा। महिला ने बताया कि फोन कॉल पर प्रभारी ने कहा कि मुझे तुमसे अकेले में मिलना है। इस दौरान महिला ने कहा कि माता-पिता के सामने मिलो, जो बात करना है सामने करो, लेकिन वे नहीं माने और मुझसे अकेले मिलने का दबाव बनाने लगे। पीड़िता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब महिला सुरक्षा की बात करने वाला पुलिस प्रशासन ही इस तरह का बर्ताव करेगा तो महिलाएं कैसे अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगी।
न्याय प्रक्रिया से उठता है भरोसा
शिकायत के दौरान पीड़ित महिला ने एसपी को बताया कि उसके पास चौकी प्रभारी द्वारा किए गए कॉल की रिकार्डिंग उपलब्ध है। इस दौरान उसने कहा कि ऐसे चरित्रहीन पुलिसकर्मी का पुलिस सेवा में होना अनुचित है, ऐसा बर्ताव करने वाले पुलिसकर्मियों की हरकतों से आम आदमी का न्याय प्रक्रिया से भरोसा उठ सकता है।
376 में रिपोर्ट लिखने का बनाया गया था दबाव
इस मामले में अहिरखेड़ा के चौकी प्रभारी सुरेंद्र पंवार ने कहा कि महिला अपने पति की खिलाफ शिकायत करना चाहती थी और मुझ पर 376 के तहत मामला दर्ज करने का दबाव बनाया जा रहा था। मामला पारिवारिक होने के कारण मैंने सीधे रिपोर्ट नहीं लिखी। महिला से फोन पर बात करने का मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। 17 अप्रैल की रिकार्डिंग लेकर महिला शिकायत करने 23 दिन बाद क्यों गई। यदि ऐसा कुछ गलत लगा तो अगले ही दिन शिकायत क्यों नहीं की। खरगोन के एसपी धर्मवीरसिंह यादव का कहना है कि दंपती का मामला महिला परामर्श केंद्र में चल रहा है। महिला शिकायत लेकर पहुंची थी, चौकी प्रभारी पर जो भी आरोप है, उसकी जांच एसडीओपी कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment