Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

फोन पे की चेतावनी पर कांग्रेस ने पूछा- आपके एप से मध्य प्रदेश में रिश्वत नहीं ली जाती?

भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश में पोस्टर वाॅर में फोन पे की एंट्री हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर में फोनपे के क्यूआर कोड और लोगो के इस्तेमाल पर फोन पे ने कांग्रेस को चेतावनी दी थी। इस पर अब कांग्रेस ने पलटवार कर फोन पे से सवाल किया है। कांग्रेस ने पूछा कि आपके एप से मध्य प्रदेश में रिश्वत नहीं ली जाती? मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर फोन पे से सवाल करते हुए ट्वीट किए हैं। इसमें लिखा है, ‘प्रिय फोन पे टीम, आप किस पोस्टर या बैनर की बात कर रहे हैं, कृपया उल्लेखित, स्पष्ट करें, सार्वजनिक करें। क्या फोन पे अपने अधीन ट्रांसफर होने वाले पैसों के उपयोग के लिए भी उत्तरदायी है? क्या आप फोन पे के उपयोग-दुरूपयोग के मामले को भविष्य में मॉनिटर करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आपके एप के माध्यम से ट्रांसफर किया गया पैसा कभी भी रिश्वत या भ्रष्टाचार के लिए उपयोग नहीं किया जाएगा?  क्या आप प्रमाणित करेंगे कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार नहीं है? और यदि है तो उसकी दर क्या है? क्या आपके किसी पदाधिकारी ने भाजपा  के किसी नेता, सरकार से पिछले 7 दिनों में कोई संवाद नहीं किया है? क...

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें, दो नए चेहरों को मौका मिलने की चर्चा

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा हर वर्ग को साधने में जुटी है। इसी बीच, केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश से कुछ नेताओं को जगह मिलने और कुछ को वापस भेजकर संगठन की जिम्मेदारी देने की चर्चा तेज हो गई है। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को बनाए रखने की कोशिश होगी।प्रदेश से अभी केंद्र में नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेद्र खटीक ये पांच मंत्री हैं। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और एल. मुरुगन भी मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं, लेकिन वे यहां के रहने वाले नहीं हैं। इनको मिलने पर मप्र से केंद्र में मंत्रियों की संख्या सात है। प्रदेश के ग्वालियर.चंबल से दो मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। वहीं, बुंदेलखड से प्रह्लाद पटेल और वीरेंद्र खटीक मंत्री हैं। इसके अलावा महाकौशल से फग्गन सिंह कुलस्ते मंत्री हैं।  नए चेहरों की उम्मीद केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार की अटकलों के साथ प्रदेश में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण साध कर प्र...

9 जिलों में बाढ़ का खतरा, 21 जिलों में होगी आफत की बारिश

भोपाल (ब्यूरो) - भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि मध्य प्रदेश के 21 जिलों में सामान्य गतिविधियों को प्रभावित करने वाली बारिश होगी। इनमें से 9 जिलों में नदी नालों के ओवरफ्लो हो जाने का खतरा है। मौसम विभाग ने वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के आधार पर अलर्ट जारी कर दिया है। संबंधित जिलों के कलेक्टरों से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम तैयार रखने के लिए कहा गया है। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार मध्य प्रदेश के गुना, राजगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोक नगर, पन्ना, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर एवं मंदसौर जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। इन इलाकों में 24 घंटे के अंदर 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। इसके कारण नदी नाले ओवरफ्लो जाएंगे। सड़कों पर पानी भर जाएगा एवं आम जनजीवन प्रभावित होगा। मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी करके लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है। श्योपुर कलां, भोपाल, दतिया, मुरैना, रायसेन, भिण्ड, ग्वालियर, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, बडवानी, उज्जैन, रीवा, उमरिया, जबलपुर, रतलाम, शाजापुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, आगर, सिवनी एवं कटनी जिलों में भारी बारिश होगी। इसके...

आगर मालवा के CMHO रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त उज्जैन की कार्रवाई

उज्जैन (ब्यूरो) - लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने शुक्रवार सुबह सवेरे आगर मालवा में छापामार कार्रवाई करते हुए CMHO डॉक्टर रमेश चंद्र कुरील को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त का दावा है कि उन्होंने डॉक्टर कुरील को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। शिकायतकर्ता का नाम डॉक्टर भगवान दास राजोरिया बताया गया है। संविदा के आधार पर पदस्थ हैं। इनकी रिपोर्ट अच्छी बनाने के बदले ₹20000 की रिश्वत मांगी थी। डॉक्टर राजोरिया ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस टीम द्वारा शिकायत के आधार पर प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन की गई। एविडेंस कलेक्ट करने के बाद ट्रैप की कार्रवाई प्लान की गई। शिकायतकर्ता डॉक्टर राजोरिया को केमिकल युक्त ₹10000 देकर रिश्वत की रकम अदा करने के लिए भेजा गया। सीएमएचओ ने उन्हें अपने घर बुलाया। यहां पर जैसे ही रिश्वत की रकम का लेनदेन पूरा हुआ, लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास से वही केमिकल युक्त नोट बरामद हुए जो शिकायतकर्ता को दिए गए थे। केमिकल टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया। लोकायुक्त टीम का न...

बजरंग दल पर लाठीचार्ज करने वाले टीआई लाइन अटैच, दिल्ली नाराज

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए और लाठीचार्ज करने वाले टीआई को लाइन अटैच कर दिया।  बजरंग दल ने पलासिया चौराहा इंदौर पर चक्का जाम किया था उल्लेखनीय है कि गुरुवार की रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पलासिया थाने का घेराव कर दिया था। उनका कहना था कि पलासिया थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों का अवैध कारोबार हो रहा है और थाना पुलिस अपराधियों के खिलाफ है कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस कमिश्नर को शाम 6:00 बजे ज्ञापन देना था परंतु कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर को ज्ञापन नहीं दिया। पलासिया चौराहे पर चक्का जाम करके प्रदर्शन करने लगे।  पलासिया थाने के टीआई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे अचानक स्थिति बदलने पर आसपास के थ...

मुख्यमंत्री की बैठक में विधायक का हाई वोल्टेज ड्रामा, सिंधिया समर्थक मंत्री की खुली शिकायत

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सीएम हाउस में आयोजित शिवपुरी, गुना एवं अशोकनगर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्यमंत्री के सामने हाई प्रोफाइल हंगामा हुआ। कोलारस विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी ने पंचायत मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पर ताबड़तोड़ हमले कर डाले। खुला आरोप लगाया कि प्रभारी मंत्री, भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं। सब कुछ कार्यकर्ताओं की मीटिंग में हुआ इसलिए यह मामला चर्चा का मुख्य बिंदु बन गया।  मुख्यमंत्री ने बैठक क्यों बुलाई थी कार्यकर्ताओं के बीच मनमुटाव और असंतोष को दूर करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान यह भी जानना चाहते हैं कि जब इतनी सारी कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं तो फिर यह आवाज क्यों सुनाई दे रही है कि मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने वाला है। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगी थी कि, उनके क्षेत्र में ऐसा क्या किया जाए कि पूरा का पूरा माहौल भाजपा के पक्ष में हो जाए। इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद थे।...

राजस्व विभाग के अफसर बन नौकरी दिलाने के नाम पर सवा तीन लाख रुपये ठगे, सूट-बूट में लग्जरी कार से आए ठग

सिहोर (ब्यूरो) - सूट-बूट और लग्जरी कार में आए इंदौर के शातिर ठगों ने इछावर तहसील कार्यालय में एक भोलेभाले ग्रामीण को झांसे लेकर सवा तीन लाख रुपये की चपत लगा दी। शातिर ठगों ने अपने को राजस्व विभाग के अधिकारी बताया और इछावर क्षेत्र के एक ग्रामीण को भोपाल में चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा दिलाया। ठगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता  है कि ठगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर बकायदा सरकारी विभाग के कागज भी ग्रामीण के पास डाक से भिजवाए। इसमें ग्रामीण के चपरासी पद पर चयन होना बताया गया। ग्रामीण ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार सिराड़ी निवासी अंकित नागर ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि करीब दो साल पहले सन 2021 में तहसील कार्यालय तहसील इच्छावर मे मूलनिवास प्रमाण पत्र का फार्म भरने गया था। इस दौरान तहसील में पहले से ही कार (एमपी 09 सीएच 8275) में मौजूद कुछ लोगों ने उसे बुलाया और पूछा कि तुम कहां तक पढ़े-लिखे हो। हम राजस्व विभाग के अधिकारी हैं और भोपाल से नई भर्ती करवाने के लिए तुम्हारे गांवों में चौकीदार पदों की भर्ती हमें पूरी तहसील मे करना है। जिस...

भाजपा आदिवासी वोटबैंक को साधने में जुटी, प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष निमाड़ दौरे पर

भोपाल (ब्यूरो) - कभी भाजपा का गढ़ रहे मालवा-निमाड़ ने पिछले चुनाव मेें सत्ता की चांबी कांग्रेस को सौंपी थी। भाजपा फिर से मालवा निमाड़ में मजबूती चाहती है। इस कारण एक सप्ताह मेें निमाड़ के तीन जिलों में प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की प्लानिंग तैयार की गई है। इसे मालवा-निमाड़ मेें भाजपा के चुनावी अभियान की शुरूआत के तौर पर माना जा रहा है। राजनीतिक दृष्टि से महत्व रखने वाले इस हिस्से पर भाजपा इसलिए भी फोकस कर रही है,क्योकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान निमाड़ और मालवा की 25 से ज्यादा सीटों की नब्ज टटोली थी। यहां ज्यादातर आदिवासी सीटें है।  धार मेें मोदी का रोड शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 को मध्य प्रदेश में अपने चुनावी दौरे की शुरुआत धार में रोड़ शो से करेंगे। इसके लिए तैयारियां हो चुकी है। इंदौर के कुछ नेता सप्ताह भर से धार के आदिवासी जिलों में जाकर भाजपा पदाधिकारियों की बैैठक ले रहे है। रोड़ शो के जरिए भाजपा आदिवासी बाहुल्य धार जिले में माहौल बनाना चाहती है,क्योकि पिछले चुनाव में धार जिले की सात विधानसभा सीटों मेें सिर्फ एक धार सीट ...

सैंडल में छिपाई 10 लाख की ब्राउन शुगर, हिस्ट्रीशीटर महिला ने बताया पूरा नेटवर्क

इंदौर (ब्यूरो) - राजेंद्र नगर और राऊ इलाके में नशे का कारोबार करने वाली एक महिला काे रविवार को राऊ पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने जांच की तो ब्राउन शुगर नहीं मिली। लेकिन जब पुलिस ने उसकी सैंडल चैक की। पुलिस को दाएं पैर की सेंडल में सोल के नीचे दबी हुई सौ ग्राम ब्राउन शुगर मिली। इसकी बाजार में कीमत 10 लाख से ज्यादा है। महिला इस ब्राउन शुगर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाय करती है। उसकी सबसे ज्यादा सप्लाय राऊ और राजेंद्र नगर में रहने वाले युवाओं और स्टूडेंट के बीच में है। महिला के पकड़ाने के बाद राजेंद्र नगर थाने में DCP ने पूछताछ की थी। आरोपी महिला मुन्नीबाई ने बताया कि वह राजेंद्र नगर रेलवे ब्रिज के नीचे रहती है। वह पहले भी चरस, गांजा और अवैध शराब बेचने के मामले में जेल जा चुकी है। उस पर 20 से अधिक केस दर्ज हैं। राऊ पुलिस ने उसका दो दिन का रिमांड लिया था। इधर मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। मुन्नी ने बताए सिपाहियों के नाम, जिन्हें हर माह पैसा देते हैं, DCP ने किया इंकार मुन्नी बाई से पुलिस की पूछताछ में कुछ सिपाहियों के नाम भी सामने आए हैं। इन सिपाहियों ...

चुनावी साल में नहीं कटेगी बिजली, नगरीय निकायों के बकाया बिलों के भुगतान के लिए 75 करोड़ रुपए जारी

  भोपाल (ब्यूरो) -   मध्यप्रदेश में चुनावी साल में बिजली न कटे इसलिए नगरीय निकायों के बकाया बिजली बिलों के भुगतान के लिए 75 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. बिजली कंपनियों के खातों में राशि डाली गई. संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा नगरीय निकायों के बकाया विद्युत देयकों के भुगतान के लिए 75 करोड़ रुपये विद्युत वितरण कम्पनियों के खाते में अंतरित किए गए हैं. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को 25 करोड़ 29 लाख 54 हजार 382 रुपये, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को 22 करोड़ 66 लाख 25 हजार 146 रुपये और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को 27 करोड़ 4 लाख 20 हजार 472 रुपये दिए गए हैं.

स्कूल शिक्षा के 17 अधिकारियों के खिलाफ FIR के आदेश, CAG ने पकड़ा 70 लाख का घपला

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा रीवा एवं सीधी में पदस्थ लगभग 17 अधिकारियों के खिलाफ पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के आदेश जारी हो गए हैं। मामला अनुदान प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को दिए जाने वाले वेतन, एरियर एवं अनुदानित स्कूलों के अन्य खर्चों का है जिसमें अनियमितता पाई गई है। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि प्रधान महालेखाकार ग्वालियर के 11 जनवरी 2021 के पत्र की लेखा परीक्षा निरीक्षण प्रतिवेदन अवधि 01/2016 से 08/2019 की कंडिक क्रमांक-1 में अनुदान प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन एवं एरियर्स राशि का कपटपूर्ण आहरण एवं अन्य वित्तीय अनियमितता से संभावित हानि रुपए 70.67 लाख की आपत्ति ली गई। कमिश्नर डीपीआई के पत्र के बाद रीवा कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए 5 सदस्य समिति का गठन किया। जांच में पाया गया है कि, अनुदान मद में कर्मचारियों के डुप्लीकेट बिल तैयार कर अन्य लोगों के बैंक खातों में भुगतान, देयकों के आहरण में कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया गया है। कपटपूर्ण आहरण एवं सेवानिवृत्त अनुदानित कर्मचार...

शंकराचार्य प्रतिमा स्थापना का कार्य प्रगति पर, कितने दिनों में पूरा होगा काम

  ओंकारेश्वर (निप्र) - ओंकार पर्वत पर आदि गुरु शंकराचार्य के प्रतिमा विराजित होने की शुभ घड़ी समीप आती जा रही है। आज संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने प्रतिमा विराजित करने सहित सौंदर्यीकरण और श्रद्धालुओं के लिए जुटायी जा रही अन्य सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की। पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता, कलेक्टर खंडवा अनूप कुमार सिंह, संस्कृति विभाग के एस.के. मिश्रा सहित निर्माण एजेंसी और अन्य संबंधित इकाइयों के प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित इस बैठक में सम्मिलित हुए। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि इंजीनियर द्वारा बताया गया कि ओंकार पर्वत पर जहाँ प्रतिमा स्थापित होगी, वहाँ इंजीनियरिंग का बेसिक कार्य पूर्ण हो गया है। पेडस्टल स्थापित करने की कार्य योजना मूर्तरूप लेने लगी है। मूर्ति स्थापित करने का कार्य जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ हो जायेगा। कुछ इस तरह चल रहा काम  मूर्ति स्थापना के पूर्व मूर्ति के संयोजन का कार्य भी ओंकार पर्वत पर ही किया जाएगा। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने पत्थर से बनने वाले कमल दल निर्माण की जानकारी भी ली। वहीं नए बस स्टैंड से नए घाट तक रोड निर्माण के ...

दिग्विजय सिंह के ट्वीट, अवैध रेत खनन पर MP-UP के मंत्रियों को बताया दलाल, अधिकारियों को लिखा चोर

भोपाल (ब्यूरो)  - मप्र में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में केन नदी से अवैध बालू रेत उत्खनन का मामला उछाला है। इसमें उन्होंने इलाके के मंत्रियों को दलाल और अधिकारियों को चोर तक लिखा है! ट्वीट कर उन्होंने जानकारी देते हुए योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग भी की है। दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड इलाके पर फोकस किए हैं। उन्होंने अपने अधिकृत ट्वीटर हैंडिल से एक के बाद एक 5 ट्वीट कर एमपी के पन्ना, छतरपुर व यूपी के बांदा जिले में केन नदी से अवैध रेत उत्खनन की फोटो टैग करते हुए मंत्रियों व अधि​कारियों के संरक्षण यह अवैध खनन होना बताया है। दिग्गी ने सीधे तौर पर दोनों प्रदेशों के भाजपा मंत्रियों को दलाल और अधिकारी को चोर कहा है!  दिग्गी ने ट्वीट कर क्या लिखा? क्या आरोप लगाए? पढ़िए..  1 यह सारा अवैध बालू रेत खनन पन्ना छत्तरपुर एमपी व मतौन्ध थाना ज़िला बाँदा यूपी का है। दोनों प्रदेश के भाजपा मंत्री दलाल और अधिकारी इस चोरी में शामिल हैं।  2 एमपी के भाजपा के खनिज मंत्री व सा...

अमेरिका से लौटते ही पीएम मोदी की भोपाल विजिट, पहले बालाघाट आएंगे अमित शाह

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में सियासी दलों के दिग्गजों के दौरे शुरू हो गए हैं। महाकौशल के जबलपुर से कांग्रेस के चुनाव अभियान का दो दिन पहले प्रियंका गांधी ने शंखनाद किया हैं। अब पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की एमपी विजिट का प्लान हैं। प्रियंका गांधी के जबलपुर दौरे के ठीक दस दिन बाद बालाघाट में गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे। उसके पांच दिन बाद यानि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल आएंगे। प्रदेश बीजेपी मुख्यालय के सूत्रों से मिली दोनों दिग्गजों की इस जानकारी की सुगबुगाहट तेज हो गई हैं। 27 जून को मंगलवार होने के साथ हनुमान जी का दिन भी पड़ रहा हैं। बताया जा रहा है कि मोदी 25 जून तक अमेरिका में रहेंगे फिर वहां से लौटते ही दो दिन बाद मध्य प्रदेश पहुंचेगे। भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का बड़ा सम्मलेन होंगा।इस दौरे में मोदी के शेड्यूल में इसी दिन आदिवासी जिले झाबुआ में भी एक सरकारी कार्यक्रम रखने की तैयारी हैं। खबर है कि यहां सिकल सेल को लेकर बड़े स्तर पर प्रोग्राम होगा। चुनावी साल के बीते 6 महीने में नरेंद्र मोदी का मध्य प...

केबिनेट मीटिंग में कई प्रस्तावों को मंजूरी, 15 से 30 जून तक होंगे तबादले, प्रतिबंध हटा

 9 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी ई-स्कूटी भोपाल (राज्य ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल प्रदेश में तबादलों से प्रतिबंध हटा दिया गया। 15 से 30 जून तक जिले के भीतर तबादले हो सकेंगे। कैबिनेट ने आज तबादले से प्रतिबंध हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। वही हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 9 हजार छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी। प्रदेश की नई सहकारिता नीति को भी कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आज मंत्रियों के आग्रह पर तबादलों पर लगे प्रतिबंध को 15 दिन के लिए खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है जिलों के भीतर प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से तबादले हो सकेंगे। विभागों में विभागीय मंत्रियों की सहमति से एक जिले से दूसरे जिले में तबादले हो सकेंगे। वही हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्र एवं छात्राओं को निशुल्क ई-स्कूटी की प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। इससे ...

जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर 7 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

जबलपुर (ब्यूरो) - सीबीआई ने जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर श्री कपिल कामले को उनके साथी अधिकारी कर्मचारियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने दावा किया है कि उन्होंने जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर को ₹7 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई की तरफ से बताया गया है कि राजस्थान के पान मसाला कारोबारी श्री त्रिलोक चंद्र सेन ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि CGST के डिप्टी कमिश्नर श्री कपिल कामले ने उनसे ₹1 करोड़ रिश्वत मांगी है। नहीं तो GST चोरी के आरोप में जेल भेजने की धमकी दी है। पान मसाला व्यापारी ने बताया कि वह अब तक ₹25 लाख दे चुका है लेकिन डिप्टी कमिश्नर मानने को तैयार नहीं है। सीबीआई ने शिकायत की प्रारंभिक पुष्टि करने के बाद कार्रवाई की रणनीति बनाई और शिकायतकर्ता व्यापारी को ₹7 लाख बतौर रिश्वत देने के लिए भेजा। जबलपुर स्थित CGST ऑफिस में जैसे ही रिश्वत का लेनदेन हुआ, सीबीआई ने छापामार कार्रवाई कर दी।  दौसा के रहने वाले पान मसाला कारोबारी त्रिलाेकचंद सेन ने बताया कि उसने दमोह के नोहटा में दो साल पहले केजीएच पान मसाला फैक्ट्री डाली थी। कारोबार सही नह...

नरोत्तम मिश्रा का पलटवार "चुनावी हिन्दू हैं प्रियंका गांधी, उनके साथ मंच पर बैठे लोग महिलाओं को कहते हैं आइटम"

भोपाल (ब्यूरो) - प्रियंका गांधी के जबलपुर दौरे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हमला बोला है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये चुनावी हिन्दू हैं। एमपी कांग्रेस के चुनाव अभियान का शंखनाद करने पहुंची प्रियंका गांधी ने सबसे पहले नर्मदा घाट पर पूजा की। प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रियंका गांधी को चुनावी हिंदू करार दिया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होंने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका महाकौशल पहुंची थी। प्रियंका गांधी के जबलपुर दौरे में एमपी कांग्रेस के सभी सीनियर लीडर मौजूद थे। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, सांसद विवेक तंखा सहित तमाम अन्य नेता मौजूद रहे। प्रियंका गांधी शहीद स्मारक में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने महाकाल तक को नहीं छोड़ा। राज्य सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी पर तंज कसा है। कहा है कि प्रियंका गांधी चुनावी हिंदू हैं जिन्हें चुन...

प्रियंका ने जनता से किए पांच वादे, बोलीं - इन्होंने महाकाल को भी नहीं छोड़ा

जबलपुर (ब्यूरो) - प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से आज चुनावी शंखनाद किया। उन्होंने ग्वारीघाट पर मां नर्मदा का पूजन करने के बाद शहीद स्मारक में जनसभा को संबोधित किया। प्रियंका गांधी ने अपने पिता और दादी को याद करते हुए कहा कि मेरे परिवार के सदस्यों ने इस देश को बनाने में अपना खून दिया है। मैं जानती हूं कि सत्ता को भोगना कितना आसान है। अपनी देशभक्ति के आधार पर अपना वोट डालें। मैं सौभाग्य मानती हूं कि सब नर्मदा मैया के तट पर हुआ। हम झूठ नहीं बोलेंगे हम देश के लिए समर्पित हैं। मध्यप्रदेश में महंगाई की मार है प्रियंका गांधी ने महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार पर तंज कसा। प्रियंका ने कहा कि गैस सिलेंडर इतना महंगा है कि भरा नहीं पाते। आधी चीजें लोग खरीद नहीं पा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए है। भयंकर बेरोजगारी है। शर्म की बात है कि एक सरकार तीन साल में मात्र 21 नौकरियां दे रही है। भर्ती के इम्तिहान के लिए युवा पढ़ रहे हैं। कोई न कोई घोटाला हो जाता है। पढ़ाई बर्बाद हो जाती है। परीक्षा देते हैं लेकिन उसका रिजल्ट नहीं आता है।  सरकारी कर्मचारी रो रहे हैं इस शहर ...

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती घोटाला- 80 उम्मीदवारों के खिलाफ FIR के आदेश

भोपाल (ब्यूरो) - व्यापम घोटाला हो या कुछ और कार्रवाई का शिकार हमेशा उम्मीदवार ही होता है। मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती घोटाले में 80 उम्मीदवारों के खिलाफ FIR के आदेश जारी हो गए हैं। इसमें 60 स्कूल शिक्षा विभाग और 17 ट्राइबल डिपार्टमेंट में नौकरी प्राप्त कर चुके थे। तीन उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट में ओवरराइटिंग हुई है। जांच की जा रही है कि यह सर्टिफिकेट कूट रचित है या नहीं। हालांकि अभी तक उस डॉक्टर से पूछताछ भी नहीं हुई है जिसने अपने पद का दुरुपयोग करके रिश्वत के बदले दिव्यांगता के सर्टिफिकेट बनाए थे।  डॉक्टरों को पकड़ो, उन्हीं ने घोटाला किया है उल्लेखनीय है कि इस मामले में एक उम्मीदवार ने बताया था कि दिव्यांग कोटे में आरक्षित 755 पदों में से 450 मुरैना जिले से हैं। इनमें से ज्यादातर के दिव्यांगता सर्टिफिकेट हजीरा ग्वालियर और मुरैना से बनवाए गए हैं। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा लगातार इस मामले को फर्जी सर्टिफिकेट कहकर पुकारा जा रहा है, जबकि यह फर्जी सर्टिफिकेट का मामला नहीं है। जितने भी दिव्यांगता प्रमाणपत्र लगे हैं, सभी असली हैं। डॉक्टर के सिग्नेचर ओरिजिनल हैं, लेकिन रिश...

रेत कारोबारी की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने कान के नीचे किया फायर

  हरदा (ब्यूरो) - एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चेहरे पर कपड़ा बांधकर आए हमलावरों ने उसके कान के नीचे फायर किया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना छीपाबड़ थाना क्षेत्र में शनिवार को 6.45 बजे की है। बावड़िया का रहने वाला जीतू पंडित यहां वर्कशॉप पर अपना डंपर वॉश कराने आया था। वह रेत और लकड़ी का कारोबार करता था। गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीओपी उदयभान सिंह ​​​​​​ के मुताबिक जीतू पंडित और उसके दोस्त दुकान पर बैठे हुए थे। वहां तौलिया बांधे दो लोग आए। उन्होंने वर्कशॉप में अपनी बाइक भी वॉश कराई। उन्होंने पीछे से आकर जीतू पंडित को गोली मार दी। आरोपी वर्कशॉप में लगे कैमरे में जाते हुए नजर आए है। उनका मुंह बंधा हुआ दिख रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है। जीतू पंडित वर्कशॉप पर कुर्सी पर बैठा था। तभी दो हमलावरों में से एक ने पीछे से उसे गोली मारी। दूसरा पहले से बाइक स्टार्ट कर खड़ा था। गोली मारकर दोनों बाइक से चारुवा रोड की ओर भाग गए। पुलिस ने घटना स्थल को सील ...

सीएम का ऐलान - आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब 13 हजार मानदेय, रिटायरमेंट पर सवा लाख रु., 5 लाख तक का हेल्थ और दुर्घटना बीमा भी

भोपाल (ब्यूरो) - 'आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 13 हजार रुपए कर दिया जाएगा। मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाकर 6500 रु. कर दिया जाएगा।'आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब रिटायर होने पर एकमुश्त सवा लाख रुपए दिए जाएंगे। आंगनवाड़ी सहायिका को रिटायरमेंट पर एक लाख रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को यह घोषणा की।  भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में एक और ऐलान करते हुए कहा, 'आंगनवाड़ी सहायिका को पदोन्नति में आरक्षण 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का 5 लाख तक का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा।' 'जब मैं मुख्यमंत्री बना, उस समय मानदेय था सिर्फ 500 रुपए। इसे बढ़ाकर 2008-09 में हमने 1500 रुपए किया। इसके बाद 2013-14 में इसे और बढ़ाते चले गए। 2018 में हमने फिर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया। यह काम भाजपा सरकार ने किया, कांग्रेस ने कभी नहीं किया। कमलनाथ और कांग्रेस ने एक पाप जरूर किया। हमने जो 10 हजार रु. बढ़ाए थे, उसी में से 1500 रु. उन्ह...

अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा - "आप" के घोषणापत्र की नकल है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के लिए ये साल अहम हैं, क्योंकि राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुटे हैं। आम आदमी पार्टी ने भी राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वहीं, दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत की है। सीएम शिवराज की इस योजना को आम आदमी पार्टी ने अपनी योजना बताया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह घोषणा आम आदमी पार्टी की घोषणा से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि अच्छा है जनता का विकास होना चाहिए।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया। केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस आम आदमी पार्टी के दिखाए रास्ते पर चल रही हैं। हर महिला को मिलेंगे 1 हजार रुपए मध्य प्रदेश में योजना का उद्घाटन करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1000...

प्रदेश के 9 जिलों में 15 फ्लाईओवर और रेलवे ब्रिज बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ

भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के 9 जिलों में 15 फ्लाईओवर और रेलवे ब्रिज बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस प्रोजेक्ट पर कुल 896 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड श्री अविनाश लवानिया ने बताया कि इस योजना के तहत 4 फ्लाई ओवर इंदौर शहर में, दो फ्लाई ओवर भोपाल शहर में, दो फ्लाई ओवर सागर में तथा धार, छतरपुर, विदिशा, ग्वालियर और खंडवा में एक-एक फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। साथ ही भोपाल और सिवनी में एक-एक रेलवे ओवरब्रिज भी बनाए जाने है।उन्होंने बताया कि इंदौर में 58 लाख 80 हजार रूपये से देवास नाका सर्किल से इंदौर सिटी तक, 69 करोड़ 69 लाख से सत्य साई पर 6 लेन ओवर ब्रिज, 72 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत से क्रिस्टल आईटी पार्क चौराहे पर 6 लेन ओवर ब्रिज, 68 करोड़ 44 लाख रूपये की लागत से इंदौर शहर में मुरवाखेड़ी चौराहे पर 6 लेन ओवर ब्रिज, बनाये जायेंगे। इसी प्रकार भोपाल में 68 करोड़ 60 लाख रूपये से करोंद चौराहे से अयोध्या बायपास तक 51 करोड़ 45 लाख रूपये से भोपाल हाट व्यापम चौराहे से 6 नंबर तक फ्लाई ओवर बनाया जाएगा।...

ग्राम रोजगार सहायक सहित सभी कर्मचारियों के वेतन काटने का आदेश

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन गठित पंजीकृत संस्था मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद ने ग्राम पंचायतों में पदस्थ रोजगार सहायक सहित सभी कर्मचारियों की वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह कटौती NO WORK NO PAY के आधार पर की जाएगी। संयुक्त आयुक्त वित्त एवं लेखा शकीरा सिद्दीकी द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पत्र क्रमांक 2382 दिनांक 9 जून 2023 में संयुक्त आयुक्त वित्त एवं लेखा द्वारा लिखा गया है कि, महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला / जनपद / ग्राम पंचायत स्तर (ग्राम रोजगार सहायक सहित) पर पदस्थ अमले का वेतन मानदेय के भुगतान संबंधी कार्यवाही किया जाना है। ज्ञातव्य है कि जिला / जनपद / ग्राम पंचायत स्तर (ग्राम रोजगार सहायक सहित) पर कार्यरत अमला कार्य पर उपस्थित नहीं रहा है जिससे कि योजना की प्रगति वाधित हुयी है, योजना अंतर्गत निर्धारित भौतिक लक्ष्य प्राप्त न होने के कारण प्रशासनिक मद के आवंटन में भारत सरकार द्वारा कटौ...

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष की ढाबे पर पिटाई

इंदौर (ब्यूरो) - भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में जताने वाले, घर-घर जनसंपर्क करने वाले, रैलियां और जुलूस निकालने वाले संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार एवं जिलाध्यक्ष सौगात मिश्रा की जमकर पिटाई हुई। प्रदेश अध्यक्ष का तो कुर्ता भी फाड़ दिया गया। मारने वाले कोई और नहीं बल्कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की ही कार्यकर्ता थे। इसके पीछे का कारण है गुटबाजी। प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ और जिलाध्यक्ष सौगात मिश्रा के बीच विवाद शनिवार शाम भंवरकुआं चौराहा स्थित ज्ञानीजी का खालसा ढाबा पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौगात मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार साथ बैठकर खाना खा रहे थे। घटना शाम करीब 5 से 6 बजे के आस पास की है। विधायक मालिनी गौड़ के रिश्तेदार शुभेंद्र गौड़ अपने समर्थकों के साथ प्रदेशाध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान विवाद हो गया और उन्होंने सौगात मिश्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी। शुभेंद्र के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। बीच-बचाव में आए प्रदेशाध्यक्ष के साथ अभद्रता कर कथित मारपीट की गई। घटना के बाद शुभेंद्र अपने समर्थकों के साथ मौके से निकल गए वहीं सौ...

अब मामा नहीं 'भैया' बने शिवराज, कांग्रेस का भी आधी आबादी पर फोकस, समझिए इस मास्टर स्ट्रोक को

बहनों, याद रखना लाड़ली बहना योजना शुरू तो एक हजार रुपये प्रतिमाह से हुई है। अभी तो ये अंगड़ाई है। मैं जो कहता हूं वह करके दिखाता हूं। मैंने एक हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात कही थी, उसे आज पूरा कर रहा हूं। जैसे-जैसे पैसे आते जाएंगे, बढ़ाते जाएंगे। 1,000 के 1,250, 1,500 और फिर इसे 3 हजार रुपये तक भी करूंगा। इस पैसे से आपकी जिंदगी बदलेगी, बच्चों की पढ़ाई, दवाई, भविष्य का इंतजाम होगा। - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  जबलपुर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का दंगल शुरू हो चुका है। इस बार सिर्फ दो पहलवान मैदान में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस पार्टी के सीएम कैंडिडेट कमलनाथ। दोनों ही कड़ी मेहनत कर रहे हैं और दोनों के बीच रेस लगी हुई है। कल शुक्रवार की रात तक कमलनाथ, आगे चलते हुए दिखाई दे रहे थे  तभी शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनावों से ठीक पांच महीने पहले मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। उन्होंने जबलपुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1.25 करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर किए। यह वादा भी किया कि जैसे-जैसे पैसे...

अवैध मादक पदार्थों के साथ अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों के साथ सख्ती के साथ निपटा जायेगा - कलेक्टर ऋषभ गुप्ता

  साप्ताहिक चलता चक्र की जिला कलेक्टर से विशेष चर्चा देवास (डेस्क) - जिले में किसी भी अपराधिक गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जायेगा। बसों के साथ ओवर लोड वाहनों की सीन चैंकिंग चलाने के निर्देश दिए जा रहे हैं पुलिस और आरटीओ मिलकर अभियान चलाकर जांच करेंगे जो लापरवाही बरतने का काम करेगा उसके विरुद्ध भी सख्ती के साथ दंडित किया जायेगा। इसी के साथ जिला कलेक्टर ने हमारे साथ हुई भेंट में हमारे व्दारा उठाये मुद्दों को ध्यान से सुनते हूए जो तत्काल हल किया जा सकता था संवंधित को निर्देश दिये गये ।इसी के साथ जिला पुलिस अधीक्षक को जिले मे अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कहा गया है जो भी अधिकारी कर्मचारी लापरवाही करेगा उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। आपने जो बातें सामने लायें है उसकी जांच की जायेगी। नगर पंचायत सीएमओ को कन्नौद जल वितरण में गंदा पानी देने पर चेतावनी दी है अगर ध्यान नहीं दिया तो कार्यवाही की जायेगी। सलामत पुरा कांटाफोड़ के मुक्तिधाम को न्यायालीन प्रक्रिया पूरी होने पर तत्काल तहसीलदार सतबास को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता से उनके निवास पर कोई ए...

ऑनलाईन नहीं हो पाई सोनोग्राफी मशीन, समस्या दूर कर जल्द शुरू करेंगे - सीबीएमओ मिमरोट

बडवाह (निप्र) - सिविल अस्पताल में एक सप्ताह पहले क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला ने 2 जून को आईसीयू, पीआईसीयू के लोकार्पण के साथ सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ किया था, लेकिन अभी तक भी मरीजों को दोनों सुविधाओं को लाभ नहीं मिल रहा है। आईसीयु, पीआईसीयू कक्ष तो बिना प्रशिक्षित स्टाफ के प्रारम्भ नहीं हो पाएगा, लेकिन सोनोग्राफी सुविधा भी अब तक अस्पताल में शुरू नहीं हुई है। शनिवार को भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर, विधायक प्रतिनिधि बीटा भाटिया, संजय मुथा, भाजपा जिला मंत्री दीपक ठाकुर, नगर महामंत्री रवि एरन, निखलेश खंडेलवाल और भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सोनाग्राफी कक्ष में देखा तो मशीनें भी पर्याप्त थीं और स्टाफ भी था। इसके बावजूद भी सोनोग्राफी नहीं हो रही थी। इस बारे में चन्द्रपाल सिंह तोमर और कार्यकर्ताओं ने सीबीएमओ डॉक्टर राजेन्द्र मिमरोठ से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सोनोग्राफी मशीन की व्यवस्था तो हो गई है, लेकिन तकनीकी कारण से सोनाग्राफी की डाटा इंट्री ऑनलाइन नहीं हो रही है। पोर्टल पर इंट्री नहीं होने तक सोनोग्राफी नहीं कर सकते हैं। सीबीएमओ ने जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल क...

नावरा स्कूल में 4 लाख का गबन करने वाला प्रधान अध्यापक गिरफ्तार

   बुरहानपुर (ब्यूरो) - पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में लालबाग पुलिस ने आदिम जाति कल्याण विभाग के धोखाध़डी व गबन प्रकरण में चौथे आरोपित कैलाश पांचाल को गिरफ्तार किया है। आरोपित द्वारा वर्ष 2012 में ग्राम सीवल में हास्टल अधीक्षक के पद पर रहते हुए 4 लाख रुपए की शासकीय राशि का गबन किया गया था। जांच प्रतिवेदन के आधार पर थाना लालबाग में धारा 420, 409 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपित कैलाश पिता इंदर सिंह पांचाल उम्र 54 साल जाति भील निवासी ग्राम सिवल नेपानगर के पास से 4 लाख रुपए नकद जप्त कर किए गए है। प्रकरण में अब तक 4 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके है। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा ने बताया कि इस मामले में कुछ और आरोपित सामने आए हैं। छानबीन के बाद उनके गिरफ्तारी भी की जाएगी! साथ ही गबन की गई सरकारी राशि को भी बरामद किया जाएगा। 

राजस्थान का हिस्ट्रीशीटर बड़वानी में दो पिस्टल और 10 देशी कट्टों के साथ गिरफ्तार

  बड़वानी (ब्यूरो) - जिला पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर हथियारों की डील को नाकाम किया है। कोतवाली पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर और अन्य आरोपित को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के अनुसार आरोपित लोकेश पुत्र कमल किशोर गेहलोत निवासी नयावास मंगला पुंजला थाना माता का थाना जिला जोधपुर राजस्थान एवं एक बाल अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से दो पिस्टल, 10 देशी कट्टे व अन्य सामान जब्त किया। ऐसे पकड़ में आया बदमाश बड़वानी जिले के सभी थाना प्रभारियों को एसपी ने अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वालों के विरुध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसे लेकर एसडीओपी रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेवा सर्कल पर दबिश दी।  पुलिस को पता चला कि बड़वानी पर कुछ देर में दो व्यक्ति आने वाले है जिनके कंधों पर बैग टंगे है जिनमें  अवैध हथियार  कट्टा, पिस्टल व कारतूस छुपा रखे है। मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बड़वानी थाना प्रभारी सोनू सिटोले ने पुलिस टीम गठित...

'कांग्रेस नेता पहले सिर्फ रोजे खुलवाने जाते थे' अब कथाएं करवा रहे है - कैलाश विजयवर्गीय

 इंदौर (ब्यूरो) - दो नंबर विधानसभा में लाडली बहन योजना के सम्मान पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय ने कांग्रेस को रोजा इफ्तार वाली पार्टी बताया है। उनका कहना है कि सनातनी संतों की कथाएं कराने की परिपाटी भाजपा, खासतौर पर इंदौर के नेताओं ने शुरू की है। विजयवर्गीय का कहना है कि अब कांग्रेस नेता उनकी नकल करते हुए कथा कराने में जुटे हैं। विजयवर्गीय ने कहा, कांग्रेस के नेता पहले सिर्फ रोजा इफ्तार ही कराते थे। ये सिर्फ मुसलमानों के रोजे खुलवाने का काम करते थे। हमने इंदौर में ऐसे संस्कार डाले कि अब हमारी नकल कांग्रेस के नेता कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला और पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल भी कथा करवाने में जुटे हैं। आज हमें गर्व है कि हमने इंदौर में ऐसे संस्कार डाले कि हमारी नकल सब कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता भी कर रहे हैं। संजय शुक्ला इधर कर रहे हैं, सत्यनारायण पटेल उधर कथा कर रहे हैं। छुटभैये नेता भजन संध्या करवा रहे हैं। कांग्रेस का कोई नेता पहले यह नहीं करता था। ये जो धर्म की गंगा इंदौर शहर में बह रही है। ये बहाने का काम आपके नंदा नगर से प्रारंभ हुआ है।” हमने शुरू क...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बदले गए तो चार नाम, तोमर, विजयवर्गीय के अलावा दो ब्राह्मण चेहरे मिश्र और शुक्ला के नाम भी सुर्ख़ियों में

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश भाजपा संगठन में बदलाव की संभावनाओं को लेकर एक बार फिर चर्चा है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की जगह पहले अध्यक्ष रह चुके नरेंद्र सिंह तोमर या संगठन के जानकार कैलाश विजयवर्गीय को कमान दी जा सकती है। इनके अलावा ब्राह्मण चेहरे के तौर पर दो नाम हैं। बदलाव की यह चर्चा दिल्ली में बीजेपी के तीन शीर्ष नेताओं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष की बैठक के बाद सामने आई है। इस बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित 5 राज्यों में चुनाव की तैयारी को लेकर बात हुई। पार्टी सूत्रों का कहना है कि तीनों नेताओं ने संगठन के खाली पदों को भरने के साथ ही मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों में संगठनात्मक बदलाव पर चर्चा भी की।  पार्टी के एक पदाधिकारी का कहना है कि हाल ही में कर्नाटक चुनाव के नतीजे पार्टी के पक्ष में नहीं रहे हैं। माना जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी नाखुश थे। इसके पीछे कमजोर संगठन को माना जा रहा है। बीजेपी ने तीन महीने पहले राजस्थान, बिहार सहित चार राज्यों के प्रदेश ...