भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा रीवा एवं सीधी में पदस्थ लगभग 17 अधिकारियों के खिलाफ पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के आदेश जारी हो गए हैं। मामला अनुदान प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को दिए जाने वाले वेतन, एरियर एवं अनुदानित स्कूलों के अन्य खर्चों का है जिसमें अनियमितता पाई गई है। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि प्रधान महालेखाकार ग्वालियर के 11 जनवरी 2021 के पत्र की लेखा परीक्षा निरीक्षण प्रतिवेदन अवधि 01/2016 से 08/2019 की कंडिक क्रमांक-1 में अनुदान प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन एवं एरियर्स राशि का कपटपूर्ण आहरण एवं अन्य वित्तीय अनियमितता से संभावित हानि रुपए 70.67 लाख की आपत्ति ली गई। कमिश्नर डीपीआई के पत्र के बाद रीवा कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए 5 सदस्य समिति का गठन किया। जांच में पाया गया है कि, अनुदान मद में कर्मचारियों के डुप्लीकेट बिल तैयार कर अन्य लोगों के बैंक खातों में भुगतान, देयकों के आहरण में कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया गया है। कपटपूर्ण आहरण एवं सेवानिवृत्त अनुदानित कर्मचारियों को क्रमोन्नति एरियर्स का दो बार भुगतान करना तथा भंडार क्रय सामग्री में कपटपूर्ण आहरण कर वित्तीय अनियमितता पाई गई है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment