भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में चुनावी साल में बिजली न कटे इसलिए नगरीय निकायों के बकाया बिजली बिलों के भुगतान के लिए 75 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. बिजली कंपनियों के खातों में राशि डाली गई. संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा नगरीय निकायों के बकाया विद्युत देयकों के भुगतान के लिए 75 करोड़ रुपये विद्युत वितरण कम्पनियों के खाते में अंतरित किए गए हैं. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को 25 करोड़ 29 लाख 54 हजार 382 रुपये, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को 22 करोड़ 66 लाख 25 हजार 146 रुपये और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को 27 करोड़ 4 लाख 20 हजार 472 रुपये दिए गए हैं.
Comments
Post a Comment