अवैध मादक पदार्थों के साथ अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों के साथ सख्ती के साथ निपटा जायेगा - कलेक्टर ऋषभ गुप्ता
साप्ताहिक चलता चक्र की जिला कलेक्टर से विशेष चर्चा
देवास (डेस्क) - जिले में किसी भी अपराधिक गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जायेगा। बसों के साथ ओवर लोड वाहनों की सीन चैंकिंग चलाने के निर्देश दिए जा रहे हैं पुलिस और आरटीओ मिलकर अभियान चलाकर जांच करेंगे जो लापरवाही बरतने का काम करेगा उसके विरुद्ध भी सख्ती के साथ दंडित किया जायेगा। इसी के साथ जिला कलेक्टर ने हमारे साथ हुई भेंट में हमारे व्दारा उठाये मुद्दों को ध्यान से सुनते हूए जो तत्काल हल किया जा सकता था संवंधित को निर्देश दिये गये ।इसी के साथ जिला पुलिस अधीक्षक को जिले मे अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कहा गया है जो भी अधिकारी कर्मचारी लापरवाही करेगा उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। आपने जो बातें सामने लायें है उसकी जांच की जायेगी। नगर पंचायत सीएमओ को कन्नौद जल वितरण में गंदा पानी देने पर चेतावनी दी है अगर ध्यान नहीं दिया तो कार्यवाही की जायेगी। सलामत पुरा कांटाफोड़ के मुक्तिधाम को न्यायालीन प्रक्रिया पूरी होने पर तत्काल तहसीलदार सतबास को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता से उनके निवास पर कोई एक घंटे चली चर्चा में पीपलरावा से श्री रायसिंह सेंधव, साप्ताहिक चलता चक्र के जिला व्यूरो श्रीखुमान सिंग बैस, प्रहलाद सिंह धाकड़, आशीष तिवारी, पुरषोत्तम चौवे सहित पत्रकार गण ने चर्चा में हिस्सा लिया जिसमें सोनकच्छ पीपलरावा मार्ग बरा खेड़ी बांटे की जर्जर हालत की सड़क ग्राम मुरमिया बडा का नाला,सतबास मार्ग पर पुलिया के बीच सरिये निकलने पर तत्काल पीडब्लूडी अधिकारी को दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये।
Comments
Post a Comment