भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में सियासी दलों के दिग्गजों के दौरे शुरू हो गए हैं। महाकौशल के जबलपुर से कांग्रेस के चुनाव अभियान का दो दिन पहले प्रियंका गांधी ने शंखनाद किया हैं। अब पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की एमपी विजिट का प्लान हैं। प्रियंका गांधी के जबलपुर दौरे के ठीक दस दिन बाद बालाघाट में गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे। उसके पांच दिन बाद यानि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल आएंगे। प्रदेश बीजेपी मुख्यालय के सूत्रों से मिली दोनों दिग्गजों की इस जानकारी की सुगबुगाहट तेज हो गई हैं। 27 जून को मंगलवार होने के साथ हनुमान जी का दिन भी पड़ रहा हैं। बताया जा रहा है कि मोदी 25 जून तक अमेरिका में रहेंगे फिर वहां से लौटते ही दो दिन बाद मध्य प्रदेश पहुंचेगे। भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का बड़ा सम्मलेन होंगा।इस दौरे में मोदी के शेड्यूल में इसी दिन आदिवासी जिले झाबुआ में भी एक सरकारी कार्यक्रम रखने की तैयारी हैं। खबर है कि यहां सिकल सेल को लेकर बड़े स्तर पर प्रोग्राम होगा। चुनावी साल के बीते 6 महीने में नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश में यह चौथा दौरा रहेगा।
मोदी के पहले 22 जून को गृहमंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित और आदिवासी जिले बालाघाट पहुंच रहे हैं। उनके आगमन की पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने भी पुष्टि की हैं। जिले में पार्टी की बैठकों का दौर चल रहा हैं। शाह यहां नक्सल उन्मूलन को लेकर आयोजित बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। वैसे भी एमपी विधानसभा इलेक्शन में अब करीब चार महीने ही बचे हैं। कुछ न्यूज़ चैनलों ने हाल ही में सर्वे के आंकड़े भी जारी किए। एक सर्वे में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत बताया गया, तो दूसरे सर्वे में बीजेपी सरकार बनते हुए तो बताया लेकिन कांग्रेस से सीटों का फासला ज्यादा नहीं। लिहाजा बीजेपी-कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं की धड़कने अब बढ़ती जा रही हैं। यही वजह है कि कांग्रेस की प्रियंका गांधी की एमपी में आमद के बाद बीजेपी के दिग्गजों का यह प्लान तैयार हो रहा हैं।
Comments
Post a Comment