बडवाह (निप्र) - सिविल अस्पताल में एक सप्ताह पहले क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला ने 2 जून को आईसीयू, पीआईसीयू के लोकार्पण के साथ सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ किया था, लेकिन अभी तक भी मरीजों को दोनों सुविधाओं को लाभ नहीं मिल रहा है। आईसीयु, पीआईसीयू कक्ष तो बिना प्रशिक्षित स्टाफ के प्रारम्भ नहीं हो पाएगा, लेकिन सोनोग्राफी सुविधा भी अब तक अस्पताल में शुरू नहीं हुई है। शनिवार को भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर, विधायक प्रतिनिधि बीटा भाटिया, संजय मुथा, भाजपा जिला मंत्री दीपक ठाकुर, नगर महामंत्री रवि एरन, निखलेश खंडेलवाल और भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सोनाग्राफी कक्ष में देखा तो मशीनें भी पर्याप्त थीं और स्टाफ भी था। इसके बावजूद भी सोनोग्राफी नहीं हो रही थी। इस बारे में चन्द्रपाल सिंह तोमर और कार्यकर्ताओं ने सीबीएमओ डॉक्टर राजेन्द्र मिमरोठ से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि सोनोग्राफी मशीन की व्यवस्था तो हो गई है, लेकिन तकनीकी कारण से सोनाग्राफी की डाटा इंट्री ऑनलाइन नहीं हो रही है। पोर्टल पर इंट्री नहीं होने तक सोनोग्राफी नहीं कर सकते हैं। सीबीएमओ ने जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल की तकनीकी समस्या को ठीक करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर इंट्री होने लग गई तो आज शाम से ही सोनोग्राफी करना शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिना ऑनलाइन इंट्री के सोनोग्राफी करना गैर कानूनी है, इसलिए पोर्टल पर इंट्री होना शुरू नहीं होगी, तब तक सोनोग्राफी नहीं कर सकते हैं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम को लाडली बहनों को सौगात देने वाले हैं, यदि आज से ही बड़वाह अस्पताल में यह सुविधा शुरू हो गई तो बड़ी उपलब्धि होगी।
आईसीयू एवं पीआईसीयू में लगे हैं ताले
शासकीय अस्पताल को 1 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक 12 बिस्तरीय आईसीयू और 10 बिस्तरीय पीआईसीयू की सौगात मिल चुकी है। एमडी डॉक्टर और स्टाफ की कमी होने के कारण अभी तक यह शुरू नहीं हो सका है। विधायक ने आईसीयू और पीआईसीयू का फीता काटकर इसका लोकार्पण किया, लेकिन कुछ ही समय बाद दो कक्षों में लाईट, एसी सभी बंद करके गेट बंद कर दिया था। जिम्मेदारों का कहना है कि स्टाफ मिलने तक यह सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।
Comments
Post a Comment