Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

लोकायुक्त को देख 500 रुपये के कई नोट निगल गया पटवारी, मुंह में हाथ डालने पर उंगली काट ली

 कटनी (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कटनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त की टीम रिश्वत की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची थी। लोकायुक्त को सामने देखकर पटवारी रिश्वत के रुपए को खा गया है। वह 500 रुपए के नौ नोट को एक-एक कर निगल गया है। इसके बाद कॉन्स्टेबल ने उसके मुंह में हाथ डालकर रुपए निकालने की कोशिश की तो उंगली काट ली है। लोकायुक्त की टीम पटवारी को अस्पताल लेकर पहुंची है। दरअसल, आरोपी पटवारी ने फरियादी से सीमांकन के नाम पर 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित रिश्वत लेकर उसके पास पहुंचा। उसने जैसे ही रिश्वत की रकम पकड़ाई, दूसरी ओर से लोकायुक्त की टीम ने धावा बोल दिया। टीम को देखकर रिश्वतखोर पटवारी 5-5 सौ के 9 नोटों को एक-एक करके खा गया। पूरा मामला कटनी जिले के बिलहरी का है। फरियादी चंदन लोधी ने परिवारिक जमीन में विवाद को लेकर लोकसेवा केंद्र में आवेदन दिया था। शासन के दस्तावेजों पर चढ़ाने के नाम पर पटवारी गजेंद्र सिंह ने उससे 5 हजार की रिश्वत मांग ली। आवेदक ने अपनी कमजोर माली हालत का हवाला उससे बार-बार मिन्नतें की, लेकिन पट...

11 जिलों में बाढ़ का खतरा, 17 में भारी बारिश होगी

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य प्रदेश के 11 जिलों में बाढ़ का खतरा है। इनमें से 4 जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आ सकती है जबकि 7 जिलों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन सकती है। शेष 17 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। सभी 11 जिलों की कलेक्टरों को किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु तैयार रहने के लिए कहा गया है। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार छिंदवाडा, बैतूल, बुरहानपुर व रतलाम जिलों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होगी। यानी 24 घंटे के भीतर 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। इसके कारण बाढ़ की स्थिति बन जाएगी। कई इलाकों में जलभराव हो सकता है। उपरोक्त के अलावा बालाघाट, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगौन, इंदौर तथा उज्जैन जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है और अगले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। क्योंकि इन इलाकों में पहले से बारिश हो रही है इसलिए भारी बारिश की स्थिति में भी बाढ़ आने का खतरा है। मौसम विभाग ने कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, विदिशा, रायसेन, ...

सहारा के पैसे थाना प्रभारी वापस करवाएगा, पुलिस मुख्यालय के निर्देश जारी

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में सहारा कंपनी के निवेशकों के पैसे वापस दिलाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है। इसमें बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में सभी निवेशकों को सूचित किया जाना है और उन्हें रिफंड प्राप्त करने में मदद करनी है।  सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन हेतु पत्र जारी पुलिस मुख्यालय अपराध अनुसंधान विभाग भोपाल से दिनांक 18 जुलाई 2023 को जारी पत्र क्रमांक 410 में समस्त पुलिस अधीक्षक को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि, सहारा के खिलाफ पुलिस थानों में दर्ज आपराधिक मामले एवं प्राप्त शिकायत है जिनमें इन्वेस्टिगेशन पेंडिंग है अथवा जिन मामलों के चालान कोर्ट में पेश किए जा चुके हैं, ऐसे सभी मामलों में निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत सभी थाना प्रभारियों को शिकायतकर्ता निवेशकों को लिखित में सूचित करना है। सभी को बताना है कि केंद्र सरकार के सेंट्रल रजिस्टार आफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज के द्वारा रिफंड पोर्टल चालू किया जा रहा है।  रिफंड दिलाने के लिए जिम्मेदार है थाना ...

युवक को खंभे में बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

  सीहोर (ब्यूरो) - जिला मुख्यालय के दूरस्थ ग्राम ढाबला राय में एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे खंभे से बांधकर पीटा। बाद में ग्रामीणों ने इस चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में इछावर थाना पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढाबला राय में बीती रात एक व्यक्ति को चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे खंभे से बांधकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने संदिग्ध चोर के गाल पर चांटा मारे और लात भी मारी है। मामले में इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि जिस व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोर समझकर पुलिस के हवाले किया है वह एक विक्षिप्त युवक है और अपने मूल निवास व रहने का पता अलग-अलग बता रहा है। कभी बुरहानपुर का तो कभी गुजरात का निवासी बताता है। थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के मामले में उन्हें जानकारी नहीं है अभी उस संदिग्ध को उन्होंने देखा नहीं है, लेकिन थाने के स्टाफ ने उन्हें बताया है कि यह संदिग्ध व्यक्ति विक्षिप्त है और बार-बार खुद को ही शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

कांग्रेस के पूर्व मंत्री का भतीजा 100 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल

 प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री ने दिलाई सदस्यता भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का खेल जारी है. पूर्व मंत्री और जबलपुर से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के भतीजे मानव घनघोरिया ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. मानव घनघोरिया के साथ 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी ज्वाइन किया है.

अपराधियों में नहीं कानून और पुलिस का खौफ, आरोपी बोला- 10 लाख दे नहीं तो तेरा भी खेल खत्म

  व्यापारी की हत्या के बाद अब बेटे को मिली जान से मारने की धमकी राजगढ़ (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में फिरौती के लिये अपहरण और हत्या जैसे मामलों में किस तरह से अव्वल होने की तैयारी में है इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि 7 जुलाई की तारीख को जिले के पचोर थाना क्षेत्र अंतर्गत मे रहने वाले व्यापारी राधेश्याम गुप्ता का अपहरण कर व्यापारी की हत्या का मामला सामने आया था। व्यापारी राधेश्याम को 2 माह पहले धमकियां मिल रही थी जिसमें आरोपियों द्वारा 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत लेकर राधेश्याम गुप्ता के बेटे राजेश और नीरज थाने भी पहुचे थे। लेकिन पुलिस प्रशासन ने मामले को हल्के में लेते हुए किडनैपर के जिस नंबर से धमकी भरे फोन आ रहे थे उस नंबर को ब्लॉक करने की राय देकर राधेश्याम गुप्ता के बेटों को चलता कर दिया था। जिसके बाद में आरोपियों ने अपनी धमकी को अंजाम दे दिया और व्यापारी राधेश्याम गुप्ता का अपहरण कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था।              अब पिता की हत्या के बाद मृतक राधेश्याम गुप्ता के बेटों राजेश और नीरज को फिर...

विधायक को ग्रामीणों ने खदेड़ा, झूठे आश्वासन से थे नाराज

 कहा- सिर्फ चुनाव के वक्त हमारी याद आती है भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, नेताओं की अपने क्षेत्रों में सक्रियता भी बढ़ने लगी है। विधानसभा क्षेत्र बैरसिया के भाजपा विधायक विष्णु खत्री काे उन्हीं के क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा। गांव में विकास नहीं होने को लेकर विष्णु खत्री का घेराव कर दिया, यहां गांव वालों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया। ऐसे में उन्हें बाहर से ही जाना पड़ा। दरअसल गांव मे टैंकर नहीं मिलने से ग्रामीण नाराज थे, जैसे ही विधायक गांव में पहुंचे लोगों ने उनका विरोध जता दिया। शेखपुरा गांव में मीटिंग के लिए  बीजेपी विधायक विष्णु खत्री आए थे। लोगों का आक्रोश देख विधायक बिना मीटिंग किए  गाड़ी मे बैठ वापस लौट गए। ग्रामीणों के मुताबिक विधायक विष्णु खत्री ने श्रीराम कथा के मंच से माता के मंदिर के लिए एक लाख रुपए दान की भी घोषणा की थी, वह भी नहीं मिला। इसी बात पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि विष्णु खत्री सिर्फ चुनाव के समय उनसे मिलने पहुंचते हैं, बाकी पांच साल उन्हें जनता की याद नहीं...

केंद्रीय मंत्री गडकरी घोषणा के बावजूद भी टोल टैक्स बंद नहीं

 देवास (ब्यूरो) - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा करीब आठ माह पूर्व घोषणा की गई थी कि 60 किलोमीटर के दायरे में मात्र एक टोल टैक्स रहेगा। बाकी टोल तीन माह में बंद कर दिए जाएंगे, लेकिन अभी टोल टैक्स बंद नहीं किए गए हैं। दो टोल इंदौर बायपास, तीसरा बालगढ़, चौथा भौंरासा, पांचवां मक्सी रोड, छठा नवाखेड़ा, सातवां धर्मपुरी, आठवां चिंतामन गणेश और नौवा टोल घटिया में निर्माणाधीन है। 10वां टोल बांगर के पास बन रहा है। 60 किलोमीटर के दायरे में कुल मिलाकर 10 टोल हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई अपनी ही घोषणा पर अमल नहीं किया जा रहा है। सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सदस्य मोहन सिंह चंदाना ने बताया कि इंदौर के किसानों की देवास में, देवास के किसानों की उज्जैन में, उज्जैन के किसानों की जमीनें हैं। यहां खेती-किसानी के लिए किसानों का आना-जाना लगा रहता है। चंदाना ने कहा कि जब वाहन लाते समय वाहनों का आजीवन रोड टैक्स जमा करवाया जाता है तो फिर अलग से टोल टैक्स क्यों लिया जाता है। किसानों, व्यापारियों के साथ नौकरीपेशा वर्ग को भी डेली अपडाउन में टोल टैक्स का आर्थिक बोझ पड़ रहा है। चंदाना...

कसरावद, बड़वाह, भीकनगांव और झिरन्या के जनपद सीईओ को चेतावनी पत्र जारी

खरगोन (निप्र) - सीएम हेल्पलाइन पर 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण की स्थिति संतोष जनक नहीं होने पर जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा ने कसरावद, बड़वाह, भीकनगांव और झिरन्या के जनपद सीईओ, मनरेगा सहायक लेखाधिकारी, मनरेगा सहायक परियोजना अधिकारियों को चेतावनी पत्र शुक्रवार को जारी किए। जिला पंचायत सीईओ शर्मा के अनुसार इन्हें मौखिक व लिखित में निर्देशित करने के बावजूद भी 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में कोई सुधार नहीं किया गया। जो कि कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता को दर्शाता है। जिला पंचायत सीईओ शर्मा ने चार जनपद सीईओ यदि 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का एक सप्ताह में निराकरण नहीं करते हैं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने मनरेगा सहायक परियोजना अधिकारियों व सहायक लेखाधिकारियों को भी 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर जुलाई 2023 का वेतन नहीं आहरित किया जाएगा

डीपीसी भ्रमण के दौरान कई शालाएं बंद मिली, शिक्षक रहे अनुपस्थित

  खरगोन (निप्र) - आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भगवानपुरा और झिरन्या में शिक्षण व्यवस्था बदलाव की स्थिति में है। जिला परियोजना समन्वयक शैलेन्द्र कानूड़े ने गत 19 जुलाई को भगवानपुरा व झिरन्या विकासखण्ड की विभिन्न स्कूलों का भ्रमण किया गया था। भ्रमण के दौरान कई शालाएं का बंद पाई गई। शिक्षकों का अनुपस्थित रहना, कक्षावार अध्यापन न होना, टाइम टेबल नहीं पाए जाने पर डीपीसी कानूड़े ने प्रतिवेदन तैयार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को प्रस्तुत किया है। साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान कई स्कूलें नियमानुसार संचालित होने और साफ सफाई व्यवस्थित तरीके से होने पर उनकी प्रशंसा भी की। निरीक्षण के दौरान बालिका शिक्षा के सहायक परियोजना समन्वयक डीडी पाटीदार मौजूद रहे।

अच्छा कार्य करने वाले शासकीय सेवक होंगे सम्मानित - कलेक्टर वर्मा

खरगोन (ब्यूरो) - स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास के साथ शुक्रवार को कलेक्ट शिवराज सिंह वर्मा ने बैठक की। बैठक के दौरान कलेक्टर वर्मा ने सीधे आम नागरिकों से जुड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में एनएचडी परफॉमेंस, नेशनल टीबी एलिमिनेशन, सिकल सेल, एनीमिया, चाइल्ड हेल्थ, नवीन स्वीकृत संस्थाएं आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा कर संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कलेक्टर वर्मा ने सिकल सेल रैकिंग की जानकारी लेते हुए सीएमएचओ डॉ. सिसोदिया को कन्या शिक्षा परिसर, एकलव्य छात्रावास और अन्य छात्रावासों में सिकलसेल जांच के लिए कैंप लगाने व ग्रसित मरीजों की पेंशन चालू करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर वर्मा ने टीबी मरीजों की रैंकिंग देखते हुए मरीजों को नियमित व समय पर दवाईयों का सेवन करवाने तथा अवेर्नेस लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अमले को समय-समय पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कलेक्टर वर्मा ने नवीन स्वीकृत स्वास्थ्य केंद्र/भवन ऐसे स्थान पर ना बनाएं। जिसके आसपाल पहले से ही अस्पताल हो। जहां अत्यंत आवश्यकता है। वहां निर्माण करें। वहीं, कलेक्टर वर्मा ने टीबी ...

प्रायवेट स्कूलों का भगवान ही रखवाला, हायवे का स्कूल, दिनभर भारी वाहनों की आवक जावक, प्रेशर हॉर्न से पढाई प्रभावित

साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट देवास (डेस्क) - इन्दौर बेतूल हायवे मार्ग पर स्थित प्रायवेट स्कूलों में शासन की एक भी गाडलाइन का पालन नहीं, इसके बावजूद संचालित हो रहे हैं. जिम्मेदार अधिकारी इस मार्ग से गुजरते हैं पर इनको दिखता नहीं. जब कोई बड़ा हादसा होगा तभी शायद इनकी नींद खुलेगी। प्राप्त विस्तृत जानकारी अनुसार इन्दौर बेतूल हायवे मार्ग पर दर्जनों स्कूल संचालित हो रहे हैं जहां बच्चों को ठीक से खड़े रहने की जगह तक नहीं जब स्कूल लगता है तब रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है एक तो बस भारी ट्रक का भारी दबाव उपर से प्रेशर हार्न से बच्चों का हाल बेहाल हो जाता है। इतना ही नहीं लगभग सभी प्रायवेट स्कूलों के संचालकों ने यूनिफार्म, स्कूल शू,मोजे,किताब कापी आदि सामान के लिए एक दुकानदार फिक्स कर दिया जहां से मनमाने दामों पर खरीदने को पालक मजबूर होता है एक तरफ महंगी फीस दुसरी तरफ स्कूल की सामग्री में आसमान छूते भाव से पालक परेशान हैं जहां सीएम राइज स्कूल है वहां पहले से ही फुल है नये एडमिशन की जगह नहीं इसके बाद जो सरकारी स्कूल है उनकी दुर्दशा देखकर ही पढ़ाई का पता चल जाता है।नगर में कोई एक दर्जन प्रायवे...

महाकाल मंदिर में घुसा बारिश का पानी, शहर के कई इलाके हुए जलमग्न, स्कूलों में अवकाश घोषित

  उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - मध्य प्रदेश के उज्जैन में देर रात हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश का पानी महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम तक पहुंच गया। शहर के कई इलाके जल मग्न हैं। उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12 वी क्लास तक के सभी शासकीय एवम अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियो के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। शुक्रवार रात को करीब 10:30 बजे शुरू हुई तेज बारिश से शहर जलमग्न हो गया। हालत यह रही की शयन आरती के दौरान महाकाल मंदिर में झरना बहने लगा इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद थे। बारिश का पानी मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम तक पहुंच गया। पूरे शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डेम भी लबालब हो गया। देर रात हुई तेज बारिश से शहर के कई निचले इलाके और चौराहे जल मग्न हो गए। एटलस चौराहा,केडी गेट नीलगंगा,गदा पुलिया, दुर्गा कॉलोनी, चामुंडा माता चौराहा में जल जमाव की स्थिति बन गई। बारिश का पानी कई कॉलोनी में घरो में घुस गया। वहीं चौराहे तालाब बन गए जिससे गाड़िया निकालने में काफी परेशानी का समाना करना पड़ा।             मौसम विभाग ने शनिवार को शहर सहित...

हरदा में भारी बारिश,अजनाल नदी उफान पर, नर्मदापुरम-खंडवा हाइवे भी बंद, किसानों की खड़ी फसल भी डूबी

  हरदा (निखिल रुनवाल) - मध्य प्रदेश के हरदा में शुक्रवार रात करीब दस बजे से भारी वर्षा का दौर शुरू हुआ जो करीब एक घंटे जारी रहा। तेज हवा चली और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। जिले में कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए,जिस कारण दर्जनों गांवों में रात से ही बिजली गुल है। शनिवार तड़के करीब चार बजे हरदा शहर से सटकर बहने वाली अजनाल नदी में उफान आ गया। इस कारण नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाइवे का पुल जलमग्न हो गया। इससे स्टेट हाइवे पर वाहनों के पहिए थम गए। पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबाई कतार लग गई। पुल जलमग्न होने की सूचना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुल किनारे पुलिस जवान की ड्यूटी लगाई गई। हालांकि जब तब जवान नहीं पहुंचे थे, तब कई लोग खतरा उठाकर जलमग्न पुल पार करते दिखे। तेज हवा चलने से शहर में शासकीय कन्या विद्यालय के सामने लगे दो पेड़ गिर गए। सुबह इससे स्कूल जाने और मुख्य सड़क का आवागमन बंद हो गया। इसके बाद सुबह जेसीबी बुलाकर पेड़ों को हटाया गया, जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका। पेड़ गिरने से बिजली की केबल भी टूट गई। इस कारण बिजली सप्लाई भी बाधित रही। इसके अलावा छीपाबड़ से मोरगढ़ी, छीपाबड़ ...

मिशन मध्यप्रदेश: पीएम मोदी समेत फिर मप्र दौरे पर आएंगे ये बीजेपी नेता

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल आएंगे। 22 तारीख को नड्डा का भोपाल दौरा तय माना जा रहा है। बताया गया कि इस दौरान नड्डा पार्टी संगठन की बड़ी बैठक लेंगे। इस बैकठ में प्रदेश के चुनाव प्रभारी भी शामिल होंगे। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर मंथन होगा। इस दौरान नड्डा बीजेपी की प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होंगे। वहीं इस बैठक में पदाधिकारियों के नाम की भी घोषणा हो सकती है। 26 जुलाई को आएंगे गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक फिर से भोपाल आएंगे। अमित शाह 26 जुलाई को मप्र दौरे पर रहेंगे। वहीं वह इस दौरान बीजेपी नेताओं के साथ बड़ी बैठक लेंगे। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर शाह आगे की रणनीति पर नेताओं से चर्चा करेंगे। 12 अगस्त को मध्यप्रदेश आ सकते हैं पीएम मोदी पीएम मोदी एक बार फिर मप्र दौर पर आ सकते है। बताया जा रहा कि मोदी 12 अगस्त को फिर मप्र दौरे पर आएंगे। वहीं संभावना ये भी कि  वह सागर में बन रहे विशाल संत रविदास जी के मंदिर की आधारशिला रखेंगे। पिछड़ी जातियों का भरोसा जीतने बीजेपी का बड़ा प्लान तैयार करने जा रही है। प...

युवक से मारपीट पर गरमाई सियासत! अरुण यादव ने प्रदेश में बताया माफिया राज

  उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - उज्जैन में युवक के साथ पिटाई और आत्महत्या मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण सुभाष यादव ने ट्वीट कर प्रदेश में माफिया राज बताया है. वहीं करणी सेना भी मैदान में उतर गई. मारपीट और मौत के मामले में करणी सेना ने सोशल मीडिया पर मृतक युवक के साथ पोस्टर शेयर किया है. इसमें लिखा है कि 'इस मामले में  कोई भी नेता, नेता गिरी नहीं करे. राजपूत समाज के युवक को न्याय मिलना चाहिए, अगर कोई नेता गिरी करेगा तो उसका विरोध किया जाएगा'. करणी सेना ने भी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की है.  प्रदेश में माफियाराज चल रहा है: अरुण यादव बता दें कि  सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता अरुण यादव  ने लिखा, 'उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील में अजय सिंह नामक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की, संभवतः इसी से उसकी मौत हो गई है. 2 दिन पहले उसका शव बरामद हुआ था, अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है क्योंकि प्रदेश में माफियाराज चल रहा है.' मामले को लेकर ये बोली करणी सेना  करणी सेना के पदाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने लिखा, 'भान बड़ोदिया व...

सितंबर से इंदौर-भोपाल में शुरू होगा मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन, साल 2024 से कर सकेंगे यात्रा

  मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल जल्द ही उन शहरों में शुमार हो जाएंगे जहां मेट्रो ट्रेन जैसी अत्याधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवाएं हैं. सितंबर के आखिर तक दोनों शहरों में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा. जबकि, साल 2024 से लोग मेट्रो ट्रेन में सफर भी कर सकेंगे.  दोनों शहरों में सितंबर तक सिग्नल लग जाएंगे और रोलिंग स्टॉक (ट्रेन के कोच) भी आ जाएगा. शुरूआत में मेट्रो ट्रेन ड्राइवर चलाएंगे. दो-तीन साल बाद बिना ड्राइवर के ऑटोमैटिक ट्रेन चलेगी.  भोपाल. (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए आदर्श आचार चुनाव संहिता सितंबर या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में लग जाएगी. लिहाजा, सरकार की कोशिश है कि इससे पहले भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरू हो जाए. मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमपीएमआरसी) ने दोनों शहरों में ट्रायल का टारगेट तय कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रायल रन के लिए मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. एमपीएमआरसी के एमडी मनीष सिंह ने बताया कि दोनों शहरों में मेट्रो के एलीवेटेड रूट पर पटरियां बिछाई जा रही...

कोचिंग संचालक के ऑफिस पर फायरिंग, बाल-बाल बचा शिक्षक

  शाजापुर (ब्यूरो) - जिले के शुजालपुर में कोचिंग संचालक के दफ्तर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। मंडी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। मंडी पुलिस थाना के उपनिरीक्षक घनश्याम बैरागी ने बताया कि प्रेम नगर कॉलोनी में कोचिंग क्लास में पढ़ाने वाले डाबरीपूरा शुजालपुर सिटी निवासी 25 वर्षीय विशाल पिता राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि विशाल अपने साथी शेखर गुप्ता तथा बलवान मेवाड़ा के साथ कोचिंग के ऑफिस में बैठे थे। गुरुवार रात करीब 8:30 बजे विशाल के सिर के पास से कोई वस्तु तेजी से निकलकर सामने की दीवार में जा टकराई, जिससे तेज आवाज हुई। दीवार पर लगे कोचिंग क्लास के फ्लेक्स पर यह गोलीनुमा चीज टकराई, जिससे फ्लेक्स पर रगड़ का निशान भी बन गया। विशाल व उसके साथियों ने जब वहां ढूंढा तो उन्हें पिस्टल की आधी बुलेट मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति ने विशाल सिसोदिया को जान से मारने की नीयत से पिस्टल से यह गोली चलाई थी। बुलेट मिलने के बाद तीनों लोगों ने जब ऑफिस के बाहर निकल कर देखा तो उन्हें कोई नहीं दिखा। परिजनों को रात को...

एमईएस कार्यालय जबलपुर सहित एक दर्जन ठिकानों पर सीबीआई की दबिश, टेंडर कार्य में घोटाले का मामला

  जबलपुर (ब्यूरो) - मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) जबलपुर द्वारा गत तीन सालों में निर्माण कार्य के लिए जारी टेंडर में लगभग चार करोड़ का घोटाला सामने आया है। सीबीआई ने आठ एमईएस के कर्मचारियों से 9 ठेका कंपनियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने एमईएस कार्यालय जबलपुर सहित देश भर में 12 ठिकानों पर दबिश देकर घोटाले संबंधित दस्तावेज एकत्र किए हैं। सीबीआई सूत्रों के अनुसार मिल्ट्री इंजीनियरिंग सर्विस जबलपुर द्वारा गत तीनों साल में निर्माण कार्य संबंधित जारी किए गए 14 टेंडरों में गड़बड़ी पाई गई है। बुक में फर्जी एंट्री की गई और सुपरवाइजर ने उसे पास कर दिया। इस तरह 14 टेंडरों में लगभग 4 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। सीबीआई और एसीबी की टीम ने जबलपुर, जोधपुर, प्रयागराज और शिलॉन्ग में एमईएस यानी मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस के अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। सीबीआई ने एक प्रेस नोट भी जारी करते हुए बताया है कि इसमें घोटाले से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। सीबीआई के मुताबिक कागजों में फर्जी रेनोवेशन और कंस्ट्रक्शन वर्क दिखाकर ये घोटाला साल ...

किसान की जहर खाने से मौत, पाटीदार समाज व किसानों ने शव रखकर किया चक्काजाम

मंदसौर (ब्यूरो) - जहर खाने के बाद हुई किसान की मौत के बाद परिजनों और समाजजनों में आक्रोश रहा। उन्होंने पाटीदार समाज व किसानों ने अक्रोशित होकर चक्काजाम कर 4 सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि मंदसौर में दो किसान भाइयों ने गुरुवार को जमीन से बेदखल करने के कारण जहर खा लिया था, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया था जिसमें से एक किसान की मौत हो गई थी। वहीं एक किसान की हालत में सुधार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले के भानपुरा ब्लॉक के ग्राम संथारा निवासी किसान जगदीश पिता रामनारायण पाटीदार, कैलाश पिता रामनारायण पाटीदार ने उनके कब्जे की भूमि से बेदखली के चलते गुरुवार को जहर खा लिया था। इन्हें पहले भानपुरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया व बाद में दोनों को झालावाड़ रेफर कर दिया गया था। यहां किसान जगदीश पाटीदार की मौत हो गई थी वहीं कैलाश पाटीदार की हालत में सुधार की बात सामने आई है। किसान जगदीश पाटीदार की मौत से पाटीदार समाज अक्रोशित हो गया और शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में पाटीदार समाज के लोग...

स्कूली छात्राओं के पीठ पीछे अश्लील इशारे, 4 पर केस दर्ज

 निवाड़ी में दारू पीकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, कॉपी किताबों के बीच छुपाई बोतल हरदा/निवाड़ी (ब्यूरो) -   हरदा जिले में छात्राओं को अश्लील इशारे करने वाले चार युवकों पर मामला दर्ज किया गया है। इधर निवाड़ी में जिले में हेडमास्टर दारू पीकर स्कूल पहुंचे। इतना ही नहीं कॉपी किताबों के बीच शराब की बोतले छुपा दिखाई दिए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। कुछ दिन पूर्व वायरल हुए हेडमास्टर के आपत्तिजनक वीडियो के बाद पृथ्वीपुर तहसील के सकेरा भडारन कन्या शाला का एक और वीडियो सामने आया है। वायरल इस वीडियो में शिक्षक शराब के नशे में है और कॉपी किताबों के बीच शराब की बोतले छुपा रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जहां एक और हेडमास्टर खुद को षड्यंत्र का शिकार बताते हुए गांव के ही राघवेंद्र यादव पर समूह और अतिथि शिक्षक के लिए बनाए गए दबाव की बात कर रहा है। तो वहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि पूर्व में शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। फिलहाल वह इस मामले की जांच करा रहे है। सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अश्लील इशारे हरदा...

भाजपा जाएवे वारी है, कांग्रेस आइवे वारी है - प्रियंका गांधी

एमपी में बदलाव की लहर, कांग्रेस निभा रही गारंटी ग्वालियर (ब्यूरो) - कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को ग्वालियर  पहुंची। जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  के गढ़ में हुंकार भरी। प्रियंका ने जनआक्रोश रैली को संबोधित करते हुए चंबल भाषा में कहा- भाजपा जाएवे वारी है, कांग्रेस आइवे वारी है। उन्होंने कहा कि एमपी में बदलाव की लहर है। कांग्रेस जो गारंटी दे रही, वो निभा भी रही हैं। एमपी में ओल्ड पेंशन योजना लागू होगी। इसके साथ ही मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी समेत आदिवासी अत्याचार और पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर भी जमकर निशाना साधा हैं। शुक्रवार को अपने एक दिवसीय ग्वालियर दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी का एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद वे रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह मौजूद रहे। इसके बाद मेला ग्राउंड स्थित सभा स्थल के लिए रवाना हुई।   भैया बहनन को हमारी राम राम अंचल की देशी भाषा में कहा...

एसडीएम की निकाली शव यात्रा: एबीवीपी ने कैंपस में ताला जड़कर की नारेबाजी

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया में बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी ने एसडीएम आदित्य जैन की शव यात्रा निकाली. शव यात्रा को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कैंपस के गेट पर ताला जड़ दिया. एसडीएम को बाहर बुलाने की जिद पर एबीवीपी कार्यकर्ता अड़े रहे. एसडीएम के बाहर नहीं आने पर गेट खोलकर चेंबर में घुसने की कोशिश की और जमकर नारेबाजी की. दरअसल जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता एसडीएम को चूड़िये भेंट करने पहुंचे थे. इस दौरान कैंपस के गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी की. पुलिस ने सभी को बलपूर्वक एसडीएम कैंपस से बाहर कर दिया. इससे पहले भी पिछले दिनों एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बैरसिया में प्राइवेट स्कूलों की धांधली पर एसडीएम की चुप्पी का आरोप लगाते हुए उनके कार्यालय के बाहर उनका पुतला दहन किया था.

पुलिस से बचने बिजली लाइन पर झूला युवक, विडियो वायरल

  नर्मदापुरम (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में पुलिस से बचने के लिए आरोपी बिजली के खंभे पर चढ़कर केवल लाइन पर झूल गया। जब इस घटना की जानकारी बिजली अधिकारी को दी गई तो उन्होंने उस क्षेत्र की बिजली को बंद कर दिया। इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। बिजली सलाई को समय रहते बंद नही किया जाता तो युवक की जान भी करंट लगने से जा सकती थी। दरअसल जो युवक बिजली लाइन पर चढ़ा था वह ट्रेन में मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी था। पुलिस से बचने आरोपी बिजली लाइन पर चढ़ गया। यह पूरा मामला इटारसी के सेंट जोसफ कांवेंट स्कूल के सामने का है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ट्रेन में मोबाइल चोरी करता है जिसे जीआरपी पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची,तो युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। युवक बिजली के खंभ पर चढ़ गया। जब पुलिस ने उसे उतारने की कोशिश की तो युवक केबल लाइन के ऊपर लटक गया। लगभग 15 से 20 मिनट युवक का ड्रामा चलता रहा और पुलिस ने बामुश्किल से आरोपी युवक को नीचे उतारा। 

नहीं थम रहा पोस्टर वॉर: अब कमल नाथ के लिए ‘गद्दार’ के लगे पोस्टर, गरमाई राजनीति

  ग्वालियर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, भाजपा व कांग्रेस के बीच सियासी वार-पलटवार का दौर तेज हो चला है। जुबानी हमलों के अलावा पोस्‍टर-बैनर के जरिए विरोधी नेताओं पर निशाना साधा जा रहा है। इसी सिलसिले में अब कमल नाथ का एक नया पोस्‍टर सामने आया है, जिसमें उन्‍हें ‘गद्दार’ बताया गया है। शुक्रवार को शहर के कुछ खम्बों और सार्वजनिक स्थानों पर किसी अज्ञात ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पोस्टर लगाए हैं। इनमें कमल नाथ को ‘गद्दार’ की उपाधि दी गई है। साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि 1947 के पहले परमाणु परीक्षण के बाद दूसरा परीक्षण करने में क्यों लगे 24 साल? इस साजिश में किस देशद्रोही का था हाथ? पोस्टर के नीचे लिखा है कि जानने के लिए स्कैन करें। स्‍कैनर पर कमल नाथ का फोटो भी है। पोस्टर जैसे ही कांग्रेसियों ने लगे देखे, तो विरोध शुरू कर दिया है। इसके पीछे भाजपा की साजिश बताई जा रही है।

चुनाव से पहले बड़े विकास के वादे हो रहे जमीदोज, परिषद् गठन के 1 वर्ष बाद भी विकास को तरसता कांटाफोड़

 कांग्रेस बीजेपी के आपसी मतभेद बड़ा कारण कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर)  - चुनाव से पहले जनता के बीच में जाकर बड़े-बड़े वादे करने वाले नेता चुनाव जीतने के बाद किए हुए विकास वादों का कितना ध्यान रखते हैं इसका उदाहरण नगर कांटाफोड़ में देखने को मिलता है। नवीन नगर परिषद को शपथ लिए लगभग 1 वर्ष पूर्ण हो चुका है इन 1 वर्षों में कांटाफोड़ में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। कांग्रेस व बीजेपी की आपसी फूट ने नगर विकास को जमीजोद कर दिया। लगभग 1 वर्ष पूर्व नगर की जनता ने कांग्रेस को नगर परिषद  बहुमत दिया था उसके बाद नगर परिषद में कांग्रेस का कब्जा हुआ जनता को नवीन नगर परिषद से नगर विकास की बहुत उम्मीदें थी लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद कोई विकास की किरण कांटाफोड़ में देखने को नहीं मिल रही है। बल्कि कांग्रेस बीजेपी के आपसी मतभेद ने नगर को और पीछे धकेल दिया है। नगर मूलभूत सुविधाओं के साथ ही कॉलेज बड़े उद्योग तहसील टप्पा को भी तरस रहा है। नगर का मुख्य मार्ग व्यापक समस्या कई महीनों पूर्व मुख्य मार्ग निर्माण के नाम पर पक्के निर्माण ढहाए गए थे। लेकिन लगभग 1 वर्ष बीतने को है उसके बाद भी मुख्य मार...

बहन के प्रेमी को शराब पिलाने के बाद मौत के घाट उतारा,

बहन से अवैध संबंध बनाकर रखने वाले युवक को फोन लगाकर हत्यारे भाई एवं पूर्व उसके साथी ने कन्नौद स्थित साईं मंदिर चौराहे पर बुलाया और चारों ने कुसमानिया-आष्टा मार्ग पर सड़क किनारे कन्नौद शराब दुकान से खरीदी बियर का लुत्फ उठाया। इसके बाद भी बियर से पेट नहीं भरा तो फिर कन्नौद शराब दुकान से बीयर की बाटले खरीद कर इस बार इन्दौर रोड स्थित सुखलिया डेम पर पीने गये जहां दीपक ने अपनी बहन से संबंध नहीं रखने की बात की गई जिसको प्यार में अंधे अनील ने ठुकरा दिया और वहां से अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर जाने निकला जिसको फिर एक बार कलवार घाट पर रोक कर समझाने लगे नहीं मानने पर धार दार हथियार से पीछे से बार कर दिया जिससे अनील की राईट साइड का कान कटकर लटक गया।  कन्नौद (ब्यूरो) -  एडिशनल एसपी श्री सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि घटना दिनांक 17/07/2023 को सिविल चिकित्सालय से सूचना आई कि एक गंभीर घायल व्यक्ति की मौत हो गई है लाश पीएम घर में रखी है जिसपर पुलिस थाना कन्नौद में सूचना क्रमांक 48/2023 धारा 174 जा फो मे मर्ग कायम किया गया थाना निरीक्षक श्री शिवमूरत यादव ने चिकित्सालय जाकर देखा और तत्काल बरिष्ठ अ...

अगस्त में मतदात सूचि के फ़ाइनल रिविजन से पहले हुए ताबड़तोड़ तबादले, 3 सालो से जमे अफसर हुए स्थानान्तरित

भोपाल (ब्यूरो) -  निर्वाचन आयोग के फरमान के बाद प्रतीक्षारत   मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की है। इनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जो अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इन सभी का ट्रांसफर किया जाना अनिवार्य था। इसी तरह  सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है। इस लिस्ट में कुल 42 अधिकारियों के नाम है। उल्लेखनीय है की निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव बैंस से 31 जुलाई तक 3 साल से जमे अफसरों के स्थानातरण कर उनकी सूचि मांगी थी। इसके बाद ताबड़तोड़ सूचिया जारी हुई। बता दें की निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत अगस्त में वोटर लिस्ट का फाइनल रिविजन होना है।   मध्य प्रदेश आईएएस स्थानांतरण सूची  श्री गोपाल कृष्ण तिवारी अपर आयुक्त आदिवासी विकास तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम से अपर सचिव जल संसाधन विभाग।  श्री अजय श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह से अपर...

सीएचएमओ ऑफिस में लोकायुक्त का छापा, सामूहिक रिश्वत कांड पकड़ा

नर्मदापुरम (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में रिश्वत हक से वसूली जाती है। नर्मदा पुरम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस ने आज एक छापामार कार्रवाई करते हुए सामूहिक रिश्वत कांड पकड़ा है। इसमें तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। यदि इनमें से किसी ने भी बयान दिया तो सीएमएचओ के खिलाफ भी FIR दर्ज हो जाएगी।  समयमान वेतनमान के लिए अपने ही कर्मचारी से रिश्वत लोकायुक्त पुलिस टीम ने प्रारंभिक जानकारी देते हुए बताया कि, नर्मदा पुरम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में अपने ही विभाग के कर्मचारी से समयमान वेतनमान की राशि निकालने के बदले ₹50000 की रिश्वत मांगी गई थी। उल्लेखनीय है कि समयमान वेतनमान सभी कर्मचारियों का अधिकार होता है। इसमें कुछ भी नियम विरुद्ध नहीं होता। यानी कर्मचारियों को उनके मेहनत और अधिकार की राशि प्राप्त करने के लिए भी प्रताड़ित होना पड़ता है।  खुलेआम रिश्वत ली गई, किसी का कोई डर नहीं लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की शिनाख्त करने के बाद ट्रैप की प्लानिंग की और शिकायतकर्ता कर्मचारी को केमिकल युक्त ₹30000 के नोट देकर रिश्वत अद...

मध्यप्रदेश में नेताओं की तूफानी रैलियां और बैठकें: जुलाई-अगस्त में देश के दिग्गज नेताओं का लगेगा जमावड़ा

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में जिस तरीके से मानसूनी बारिश की झड़ी लगी हुई है, वैसे ही मानसून सीजन में नेताओं की झड़ी लगने वाली है. जी हां मध्य प्रदेश की सियासत में जुलाई और अगस्त का महीना वीवीआईपी मूवमेंट से भरा रहने वाला है. प्रदेश की सियासत में अपने पैर जमाने के लिए सभी बड़े दलों के नेता ना सिर्फ यहां पर रैलियां बैठकें करेंगे, बल्कि सभी राजनीतिक दलों के कर्ता-धर्ता मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आमद देने वाले हैं. कांग्रेस बीजेपी की बड़ी लीडरशिप तो प्रदेश में रहने वाली है. उसके अलावा समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के तमाम धुरंधर नेता प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रैली और बैठक करते नजर आएंगे. आइए जानते हैं एमपी में कौन कहां आएगा. भाजपा की रैली बैठक  22 और 23 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और देश के गृहमंत्री अमित शाह दौरे पर रहेंगे. नड्डा भोपाल में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक की लेंगे. कोर ग्रुप से चुनावी तैयारी पर चर्चा करेंगे, तो वही गृह मंत्री अमित शाह 23 जुलाई को उज्जैन में मौजूद रहेंगे. वह यहां बाबा...

चुनावी साल में सीएम शिवराज की घोषणा - नागदा बनेगा मप्र का 54वां जिला

  नागदा/उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - मध्यप्रदेश में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है. विकास पर्व के अवसर पर सीएम शिवराज उज्जैन के नागदा में रोड शो के जरिए आम जनता से भी मिले. उसके बाद नागदा को जिला और उन्हेल को तहसील बनाने की घोषणा की है. जिससे शहर में खुशी की लहर है. चुनावी साल में इसे बड़ा ऐलान माना जा रहा है. नागदा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही है. दरअसल सीएम शिवराज आज हेलीकॉप्टर से नागदा पहुंचे, यहां उन्होंने विकास महोत्सव और हितग्राही सम्मेलन में हिस्सा लिया. उन्होंने मुक्तेश्वर महादेव परिसर में आमसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां 261.14 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री ने 92.62 करोड़ के 98 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व 168.52 करोड़ रु. के 86 कार्यों का भूमि पूजन किया. इसी तरह खाचरौद नगर पालिका में 1.61 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण, सीसी कार्यों का भूमिपूजन किया गया. उज्जैन जिले में सड़कें, पीने के पानी के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी. नागदा को जिला बनाया जाएगा और इसमें जो तहसील शामिल हो...

सड़क नहीं होने से गांव तक नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस, गर्भवती को कंधे पर उठाकर पथरीले पहाड़ से मुख्य मार्ग तक लेकर पहुंचे परिजन

  कटनी (ब्यूरो) - भले ही सरकार प्रदेश में एक छोर से दूसरे तक विकास और योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लाख दाव करती हो, लेकिन कटनी जिले से आई तस्वीर उन्हें खोखले ही साबित कर रही है। यहां एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर लेने पहुंची 108 एम्बुलेंस सड़क नहीं होने पर गांव तक नहीं पहुंच सकी। जिससे परिजन गर्भवती महिला को झोली डोली के सहारे दलदल भरे कीचड़ और पथरीले रास्ते लेकर कई किलोमीटर चलने के बाद एम्बुलेंस तक पहुंचाया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जा सका। जिले की ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गौरा का आश्रित आदिवासी ग्राम गौरी पहाड़ के ऊपर बसा हुआ है।  मुख्य मार्ग से गांव तक सड़क ना होने के कारण प्रसूता महिला को झोली डोली के सहारे परिजन उपचार के लिए लेकर जाने को मजूबर हुए। यही हाल यहां स्कूल पढ़ने वाले बच्चों का है। स्कूली बच्चे पथरीले रास्ते से जान जोखिम में डालकर निकल रहे है। गांव में पेयजल की भी समस्या हैं। कचनारी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम करौंदी में  स्कूल आंगनवाड़ी सड़क आशा कार्यकर्ता की सुविधा नहीं है। गांव के बुजुर्ग का स्वास्थ्य खर...

सरपंच-सचिव का तुगलकी फरमान - "जानवर खुले में छोड़े तो पड़ेंगे पांच जूते और होगा पांच सौ रुपये का जुर्माना"

  शहडोल (ब्यूरो) - एमपी सचमुच अजब है गजब ऐसा ही अजब गजब वाक्या शहडोल जिले के जयसिहनगर जनपद के ग्राम पंचायत नगनौडी में सामने आया है। जंहा गांव के सरपंच व सचिव ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है।सरपंच सचिव ने ढोल बजवाकर मुनादी कराई है कि यदि गांव के लोगो के मवेशी खुले में घूमते मिले तो 5 पनही (5 जूते मारकर) 5 सौ का जुर्माना किया जाएगा।  उनके इस फरमान से ग्रामीणो में रोष है। सरपंच के इस बेतुके फरमान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिले के जनपद पंचायत जयसिहनगर के ग्राम पंचायत नगनौडी से एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है। जंहा गांव के सरपंच व सचिव ने गांव में डिग्गी पिटवा मुनादी कराते हुए ,  तुगलकी फरमान जारी किया है। यदि ग्रामीणो के मवेशी खुले में घूमेंगे तो उन्हें पांच पनही ( पांच जूता ) मारकर 5 सौर रुपए का जुर्माना भरा जाएगा। उनके इस बेतुके फरमान से ग्रामीणो में रोष है। इस बेतुके फरमान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।  मुनादी का वीडियो वायरल होने के बाद गांव के सभी लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं, वही इस मुनादी के बाद गांव वालों न...

बरगी डैम के गेट खुलते ही नर्मदा नदी का विकराल रूप, जबलपुर में ग्वारीघाट डूबा,

जबलपुर (ब्यूरो) - एमपी में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 14 जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश कई जिलों में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। बता दें फिलहाल प्रदेश में बारिश के लिए  चार सिस्टम एक्टिव है। प्रदेश के पांच संभागो में भारी बारिश की संभावना जताई गई। इस बीच बुधवार शाम जबलपुर के बरगी बांध से खबर आई है कि यहां पर डेम के 5 गेट खोल दि्ए गए हैं। डैम के गेट खुलते ही यहां पर बड़ी संख्या में लोग बांध को देखने के लिए आ गए। इसके बाद नर्मदा नदी के निचले भागो में और घाटों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है। जबलपुर में नर्मदा नदी के ग्वारीघाट के मंदिर और घाट पूरी तरह से डूब गए हैं। ग्वारीघाट के घाट डूबने के बाद प्रशासन ने पानी के नजदीक जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम को घाटों पर अपने साजो सामान के साथ लगा दिया गया है। नर्मदा का जलस्तर बढ़ने के बाद ग्वारीघाट के आसपास लगने ...

फोरलेन के चार हिस्सों में बनने वाली सुरंग से आसान होगी राह

इंदौर (ब्यूरो) - इंदौर- खंडवा मार्ग पर भेरूघाट वाले हिस्से में अभी काफी दुर्घटनाएं होती हैं। इससे निजात दिलाने के लिए ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक 33 किमी की फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है। इस हिस्से में सड़क निर्माण के साथ वर्तमान में दो जगह सुरंग भी बनाई जा रही हैं। वर्तमान में इस रोड के पहले हिस्से में भेरूघाट के पास 500-500 मीटर के दो हिस्सों में आने-जाने के लिए दो सुरंग बनाई जा रही है। इनके एक छोर से दूसरे छोर तक कटाई का काम पूरा हो गया हैं। यहां की दोनों सामांतर सुरंगों में तीन लेन आने व तीन लेन जाने के बनाई जा रहे हैं। वर्तमान में सुरंग के अंदर 18 मीटर चौड़ाई व 7.5 मीटर ऊंचाई में कटाई का काम जारी है। अगले तीन माह में यह सुरंग पूर्ण रूप से आकार ले पाएगी और इसमें कांक्रीट स्ट्रक्चर की लाइनिंग की जाएगी। चोरल व ग्वालू घाट पर सुरंग बनने से पेड़ों की कटाई होगी कम इस रोड पर बाईग्राम वाले हिस्से में 350 मीटर लंबी दूसरी सुरंग बनाई जा रही है। यहां भी आने-जाने के लिए दो समांतर सुरंगें बनाई जा रही हैं। इनमें अभी 150 मीटर हिस्से में चट्टान की क...