खरगोन (निप्र) - सीएम हेल्पलाइन पर 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण की स्थिति संतोष जनक नहीं होने पर जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा ने कसरावद, बड़वाह, भीकनगांव और झिरन्या के जनपद सीईओ, मनरेगा सहायक लेखाधिकारी, मनरेगा सहायक परियोजना अधिकारियों को चेतावनी पत्र शुक्रवार को जारी किए। जिला पंचायत सीईओ शर्मा के अनुसार इन्हें मौखिक व लिखित में निर्देशित करने के बावजूद भी 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में कोई सुधार नहीं किया गया। जो कि कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता को दर्शाता है। जिला पंचायत सीईओ शर्मा ने चार जनपद सीईओ यदि 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का एक सप्ताह में निराकरण नहीं करते हैं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने मनरेगा सहायक परियोजना अधिकारियों व सहायक लेखाधिकारियों को भी 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर जुलाई 2023 का वेतन नहीं आहरित किया जाएगा
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment