खरगोन (निप्र) - आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भगवानपुरा और झिरन्या में शिक्षण व्यवस्था बदलाव की स्थिति में है। जिला परियोजना समन्वयक शैलेन्द्र कानूड़े ने गत 19 जुलाई को भगवानपुरा व झिरन्या विकासखण्ड की विभिन्न स्कूलों का भ्रमण किया गया था। भ्रमण के दौरान कई शालाएं का बंद पाई गई। शिक्षकों का अनुपस्थित रहना, कक्षावार अध्यापन न होना, टाइम टेबल नहीं पाए जाने पर डीपीसी कानूड़े ने प्रतिवेदन तैयार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को प्रस्तुत किया है। साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान कई स्कूलें नियमानुसार संचालित होने और साफ सफाई व्यवस्थित तरीके से होने पर उनकी प्रशंसा भी की। निरीक्षण के दौरान बालिका शिक्षा के सहायक परियोजना समन्वयक डीडी पाटीदार मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment