भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया में बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी ने एसडीएम आदित्य जैन की शव यात्रा निकाली. शव यात्रा को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कैंपस के गेट पर ताला जड़ दिया. एसडीएम को बाहर बुलाने की जिद पर एबीवीपी कार्यकर्ता अड़े रहे. एसडीएम के बाहर नहीं आने पर गेट खोलकर चेंबर में घुसने की कोशिश की और जमकर नारेबाजी की. दरअसल जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता एसडीएम को चूड़िये भेंट करने पहुंचे थे. इस दौरान कैंपस के गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी की. पुलिस ने सभी को बलपूर्वक एसडीएम कैंपस से बाहर कर दिया. इससे पहले भी पिछले दिनों एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बैरसिया में प्राइवेट स्कूलों की धांधली पर एसडीएम की चुप्पी का आरोप लगाते हुए उनके कार्यालय के बाहर उनका पुतला दहन किया था.
Comments
Post a Comment