सीहोर (ब्यूरो) - जिला मुख्यालय के दूरस्थ ग्राम ढाबला राय में एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे खंभे से बांधकर पीटा। बाद में ग्रामीणों ने इस चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में इछावर थाना पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढाबला राय में बीती रात एक व्यक्ति को चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे खंभे से बांधकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने संदिग्ध चोर के गाल पर चांटा मारे और लात भी मारी है। मामले में इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि जिस व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोर समझकर पुलिस के हवाले किया है वह एक विक्षिप्त युवक है और अपने मूल निवास व रहने का पता अलग-अलग बता रहा है। कभी बुरहानपुर का तो कभी गुजरात का निवासी बताता है। थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के मामले में उन्हें जानकारी नहीं है अभी उस संदिग्ध को उन्होंने देखा नहीं है, लेकिन थाने के स्टाफ ने उन्हें बताया है कि यह संदिग्ध व्यक्ति विक्षिप्त है और बार-बार खुद को ही शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।
Comments
Post a Comment