खरगोन (ब्यूरो) - स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास के साथ शुक्रवार को कलेक्ट शिवराज सिंह वर्मा ने बैठक की। बैठक के दौरान कलेक्टर वर्मा ने सीधे आम नागरिकों से जुड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में एनएचडी परफॉमेंस, नेशनल टीबी एलिमिनेशन, सिकल सेल, एनीमिया, चाइल्ड हेल्थ, नवीन स्वीकृत संस्थाएं आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा कर संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कलेक्टर वर्मा ने सिकल सेल रैकिंग की जानकारी लेते हुए सीएमएचओ डॉ. सिसोदिया को कन्या शिक्षा परिसर, एकलव्य छात्रावास और अन्य छात्रावासों में सिकलसेल जांच के लिए कैंप लगाने व ग्रसित मरीजों की पेंशन चालू करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर वर्मा ने टीबी मरीजों की रैंकिंग देखते हुए मरीजों को नियमित व समय पर दवाईयों का सेवन करवाने तथा अवेर्नेस लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अमले को समय-समय पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान कलेक्टर वर्मा ने नवीन स्वीकृत स्वास्थ्य केंद्र/भवन ऐसे स्थान पर ना बनाएं। जिसके आसपाल पहले से ही अस्पताल हो। जहां अत्यंत आवश्यकता है। वहां निर्माण करें। वहीं, कलेक्टर वर्मा ने टीबी स्कोर रैंकिंग में जिले को तीसरा स्थान मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अमले को बधाई भी दी। कलेक्टर वर्मा ने लक्ष्य कार्यक्रम, एनक्यूएएस कार्यक्रम, मुस्कान कार्यक्रम और कायाकल्प अभियान सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. सिसोदियों को निर्देश दिए कि ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो मुख्यालय पर नहीं रहते या जिले से बाहर रहते है। इनमें सीएचओ और एएनएम की मुख्य भूमिका रहती। ऐसे कर्मचारियों की जानकारी ले और नोटिस जारी करें तथा जुलाई माह का वेतन सार्थक एप की एंट्री के आधार पर ही जारी करने के निर्देश दिए हैं।
4 सीडीपीओ को नोटिस होंगे जारी
कलेक्टर वर्मा ने पीएम मातृत्व योजना, समग्र सीडिंग और आँगनवाड़ी संचालन की स्थिति सहित आदि कार्याे की भी समीक्षा की। उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी रत्ना शर्मा को कार्याे में खराब प्रदर्शन करने व रैंकिंग स्कोर रेड होने पर भगवानपुरा, झिरन्या, गोगावां और बड़वाह के सीडीपीओ को नोटिस जारी करने और जुलाई माह का वेतन रोकने के निर्देश हैं।
अच्छा कार्य करने वाले शासकीय सेवक होंगे सम्मानित
कलेक्टर वर्मा ने टॉप परफॉर्मेंस हेल्थ फैकेल्टी की समीक्षा करते हुए कहा कि अच्छा कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को 15 अगस्त को सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। कलेक्टर वर्मा ने इसकी जिम्मेदारी नोडल ऑफिसर को दी है कि कौन कार्य में आगे है और कौन पीछे हैं? कलेक्टर वर्मा ने बारिश के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य अमले को सचेत किया कि ऐसे गांव या शहर चिन्हाकित करे जहां नई-नई बीमारियां होती है ताकि हम उन बीमारियों का समाधान करने के लिए तैयार रहे। कलेक्टर वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए है।
Comments
Post a Comment