जबलपुर (ब्यूरो) - मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) जबलपुर द्वारा गत तीन सालों में निर्माण कार्य के लिए जारी टेंडर में लगभग चार करोड़ का घोटाला सामने आया है। सीबीआई ने आठ एमईएस के कर्मचारियों से 9 ठेका कंपनियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने एमईएस कार्यालय जबलपुर सहित देश भर में 12 ठिकानों पर दबिश देकर घोटाले संबंधित दस्तावेज एकत्र किए हैं। सीबीआई सूत्रों के अनुसार मिल्ट्री इंजीनियरिंग सर्विस जबलपुर द्वारा गत तीनों साल में निर्माण कार्य संबंधित जारी किए गए 14 टेंडरों में गड़बड़ी पाई गई है। बुक में फर्जी एंट्री की गई और सुपरवाइजर ने उसे पास कर दिया। इस तरह 14 टेंडरों में लगभग 4 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। सीबीआई और एसीबी की टीम ने जबलपुर, जोधपुर, प्रयागराज और शिलॉन्ग में एमईएस यानी मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस के अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। सीबीआई ने एक प्रेस नोट भी जारी करते हुए बताया है कि इसमें घोटाले से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। सीबीआई के मुताबिक कागजों में फर्जी रेनोवेशन और कंस्ट्रक्शन वर्क दिखाकर ये घोटाला साल 2020-21, साल 2021-22 और साल 2022-23 यानि बीते 3 सालों में किया गया जिसमें एमईएस के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार करते हुए निजी फर्मों को फायदा पहुंचाया। सीबीआई ने एमईएस के जीई धीरज कुमार तथा बीएन वर्मा, एजीई राजीव भारती तथा केएम विश्वकर्मा, जेई राजेश कुमार त्रिपाठी, मुकेश तिवारी, मिन्टू, मुकेश कुमार सहित 9 ठेका कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को एमईएस स्थित जबलपुर कार्यालय सहित अन्य प्रदेशों की ठेकेदार कंपनियों के ठिकानों पर दबिश दी। सीबीआई की टीम ने एक दर्जन से अधिक ठिकानों में दबिश देकर घोटाले संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं। सीबीआई की इस कार्रवाई से एमईएस में हड़कंप का माहौल बना रहा।
इन पर हुई एफआईआर -
1- बीएम वर्मा, तत्कालीन जीई, एमईएस, रक्षा मंत्रालय...
2- धीरज कुमार, वर्तमान जीई, एमईएस, रक्षा मंत्रालय...
3- राजीव भारती तत्कालीन एजीई, एमईएस...
4- के एन विश्वकर्मा, वर्तमान एजीई, एमईएस...
5- रत्नेश त्रिपाठी, जेई, एमईएस...
6- मुकेश तिवारी , जेई, एमईएस...
7- मिंटू राज, एई, एमईएस...
8- मनोज कुमार जेई, एमईएस...
9- मेसर्स शिवालिक इंजीनियरिंग वर्क्स, सोनभद्र यूपी...
10- मेसर्स स्काईलाईन एनकॉन, साउथ वेस्ट दिल्ली...
11- मेसर्स रस्तोगी बिल्डर्स, दिल्ली...
12- मेसर्स आर के ट्रांसफार्मर, जबलपुर...
13- मेसर्स डायमंड इलेक्ट्रिकल, दिल्ली...
14- मेसर्स ए के बिल्डर्स, जबलपुर...
15- मेसर्स मंगलम ट्रेडर्स , वाराणसी, यूपी...
16- मेसर्स गौतम इलेक्ट्रिक वर्क्स दिल्ली...
17- मेसर्स जितेन्द्र सिंह, जबलपुर...
Comments
Post a Comment