मंदसौर (ब्यूरो) - जहर खाने के बाद हुई किसान की मौत के बाद परिजनों और समाजजनों में आक्रोश रहा। उन्होंने पाटीदार समाज व किसानों ने अक्रोशित होकर चक्काजाम कर 4 सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि मंदसौर में दो किसान भाइयों ने गुरुवार को जमीन से बेदखल करने के कारण जहर खा लिया था, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया था जिसमें से एक किसान की मौत हो गई थी। वहीं एक किसान की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले के भानपुरा ब्लॉक के ग्राम संथारा निवासी किसान जगदीश पिता रामनारायण पाटीदार, कैलाश पिता रामनारायण पाटीदार ने उनके कब्जे की भूमि से बेदखली के चलते गुरुवार को जहर खा लिया था। इन्हें पहले भानपुरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया व बाद में दोनों को झालावाड़ रेफर कर दिया गया था। यहां किसान जगदीश पाटीदार की मौत हो गई थी वहीं कैलाश पाटीदार की हालत में सुधार की बात सामने आई है। किसान जगदीश पाटीदार की मौत से पाटीदार समाज अक्रोशित हो गया और शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में पाटीदार समाज के लोग भानपुरा पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में जब झालावाड़ में मृतक किसान जगदीश पाटीदार का शव पीएम करवाकर भानपुरा लाया गया तो किसानों और पाटीदार समाज के लोगों ने पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राधाकृष्ण पाटीदार के नेतृत्व में शव को लेदि चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान चौराहे पर वाहनों की कतारें लग गईं। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, एसपी अनुराग सुजानिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां पाटीदार समाज के लोगों ने चार सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर दिलीप यादव को सौंपा। कलेक्टर के आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त कर शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया।
पाटीदार समाज ने प्रशासन से ये की मांग
मृतक किसान जगदीश पाटीदार के शव को चौराहे पर रखकर धरने पर बैठे पाटीदार समाज के लोगों ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व परिजनों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। जिस जमीन से बेदखल किया गया वो जमीन पुनः आरक्षित की जाए तथा जमीन से जबरन बेदखल करने वाले अधिकारियों पर हत्या व आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया जाए।
इस कारण खाया था किसान भाइयों ने जहर
मंदसौर जिले के गरोठ विकासखंड के ग्राम मोखमपुरा में सर्वे नंबर 177 लगभग 14.1. नया नंबर 254 रकबा 14.1. की भूमि है। इस जमीन पर करीब 70 वर्षों से जगदीश पाटीदार और कैलाश पाटीदार व उनके परिजन खेती करते आ रहे हैं, लेकिन इस जमीन को वर्ष 2003 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान उद्योग विभाग को आवंटित कर दिया गया। यह मामला न्यायालय में पहुंचा और किसान परिवार का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद गुरुवार को प्रशासन इस भूमि पर विकास के लिए भूमिपूजन करने की तैयारी के साथ पहुंचा और किसान परिवार की खड़ी फसल को जेसीबी चलाकर बरबाद कर दिया। इससे व्यथित होकर दोनों भाइयो ने जहर खा लिया जिसमें से एक भाई की मौत हो गई और एक का इलाज झालावाड़ के अस्पताल में जारी है।
Comments
Post a Comment